भारत में वायरलैस ईयरफोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। जब से स्मार्टफोन कंपनियों ने कॉस्ट को कम करने के लिए फोन के बॉक्स में ईयरफोन देना बंद कर दिया है, तब से यह मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। कई स्मार्टफोन कंपनियां अब सेपरेट तौर पर इस सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स पेश कर रही है। भारत में एंट्री लेवल फोन बेचने वाली itel ने भी भारतीय मार्केट में ब्लूटुथ ईयरफोन सेगमेंट में एंट्री करते हुए पहली बार BT Necklace- IEB-62 को पेश किया है। कंपनी के स्मार्टफोन की तरह यह नेकलेस ईयरफोन भी अफोर्डेबल कीमत में पेश किए गए हैं। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 1,199 रुपये है। आइएं देखते हैं इसका फस्ट इंप्रेशन… Also Read - itel Vision 1 Pro Review in hindi: क्या सस्ते में अच्छा विकल्प है यह स्मार्टफोन?
डिजाइन
itel के इस नेकलेस ब्लूटुथ ईयरफोन की बात की जाएं तो मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों के नेकलेस बैंड जैसे ही हैं। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर में पेश किया है। यह काफी हल्के हैं और इसे आप देर तक अपना कानों में पहन कर रख सकते हैं। आपके गले में यह बैंड राउंडिड तौर पर फिट हो जाएंगे, जिसके बाद इनके गिरने का डर भी नहीं है। इन ईयरफोन का वजन महज 20 ग्राम है। इसमें आपको तीन बटन के साथ इसे कंट्रोल करने का ऑप्शन भी मिल रहा है। Also Read - Valentine's Day Gift Idea 2021: वेलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये बेस्ट गैजेट्स
फीचर्स
इन ईयरफोन में मैग्नेटिक बड्स हैं, ऐसे में अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपके गले में रहने के बावजूद यह मैग्नेट से एक दूसरे से चिपक जाते हैं। आप इन्हें आसानी से अपने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर इसने हमें साढ़े तीन घंटे से ऊपर का बैटरी बैकअप दिया। आप जिम या फिर वॉक करते हुए इसे आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इन नेकलेस वायरलैस ईयरफोन में आपको कॉल उठाने और कॉल का रिजेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा आप वॉल्यूम के लेवल को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। इसके अलावा पॉज ट्रैक की फैसिलिटी भी आपको नेकलेस ईयरफोन में मिल रही है। आपको इस नेकलेस बैंड में कुल तीन फिजिकल बटन मिल रहे हैं। Also Read - Samsung Level U2 वायरलेस ईयरफोन हुआ लॉन्च, मिलेगी 500 घंटे की बैटरी लाइफ
क्या करें
इसके साउंड क्वॉलिटी की बात की जाएं तो आप आसानी से इन्हें अपने फोन के साथ ब्लूटुथ के जरिए कनेक्ट करके दूसरों के साथ आसानी से बात कर सकते हैं। इसका साउंड लाउड और क्लीयर है, जिसे आप कंट्रोल बटन के जरिए कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक सुनने के लिए भी इन ईयरफोन की ऑडियो क्वॉलिटी इसकी कीमत के हिसाब से ठीक है। आप अच्छे बास के साथ इन ईयरफोन के साथ म्यूजि का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप अफोर्डेबल कीमत में एक अच्छे खासे ब्लूटुथ नेकलेस बैंड को खरीदना चाहते हैं तो BT Necklace- IEB-62 आपकी बाइंग लिस्ट में शामिल हो सकता है।