नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने हाल में ही मिड रेंज में अपना लेटेस्ट Nokia 5.3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन नोकिया के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही है। इसमें कंपनी ने सभी एरिया और फीचर्स में बैलेंस बैठाने का प्रयास किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस के जगह कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
Nokia 5.3 स्मार्टफोन के कैमरा रिव्यू से पहले हम आपको कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं। Nokia 5.3 स्मार्टफोन में कंपनी ने 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया है जोकि रियर कार्ड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस कैमरा सेटअप में कंपनी ने 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। Nokia 5.3 स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है जो कि वाटरनॉच डिस्प्ले में दिया गया है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
Nokia 5.3 स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो हम इससे क्लिक की गई फोटोज से काफी हद तक सेटिस्फाइड हैं। Nokia 5.3 स्मार्टफोन अपने सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को कैमरा के मामले में कड़ी टक्कर देता है। Nokia 5.3 स्मार्टफोन इस रेंज में 48 और 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के वार को खत्म करते हुए नजर आता है। 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा में यूं तो ज्यादा मेगापिक्सल काउंट नहीं हैं, लेकिन इसे अच्छे ऑप्टिमाइज्ड किया गया है। यह कैमरा नोकिया के सिग्नेचर Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है। Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
Nokia 5.3 स्मार्टफोन से क्लिक की गई फोटो में कलर्स काफी एक्यूरेट हैं। पिक्चर्स काफी कलरफुल और विविड हैं और ये बिना ओवरसेचुरेड हैं। इस फोन का ऑटो फोकसिंग कई सिनेरियो में शानदार काम करता है। कई बार यह शानदार फोटो क्लिक करता है। इसकी पिक्चर्स में कई बार डिसेंट डायनेमिक रेंज की पिक्चर्स क्लिक करता है। बेहतर लाइटिंग कंडीशन में यह क्रिस्प इमेज क्लिक करता है।
नाइड मोड की बात करें तो लो लाइट सिनेरियो में यह कई बार बेहतर इमेज क्लिक करता है तो कई बार निराश करता है। अगर आप थोड़ा समय लेकर फोटोग्राफी करेंगे तो लो-लाइट में भी यह आपको शानदार रिजल्ट ऑफर कर सकता है। लो लाइट में इस सेगमेंट के कई स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस लगभग एक जैसी ही है। ऐसे में Nokia 5.3 स्मार्टफोन से भी हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है।
इसके साथ ही सेकेंडरी लेंस की बात करें तो 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी प्राइमेरी कैमरा सेंसर की तरह ही इमेज कैप्चर करता है। हालांकि लो-पिक्सल काउंट के चलते सॉफ्टर पिक्चर क्लिक करता है। इसके चलते भी पिक्चर्स शानदार डिटेल्स के साथ क्लिक होती है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर से तुलना करें तो ये इमेज ज्यादा सॉफ्ट हैं।
मैक्रो सेंसर के क्लिक फोटोज की बात करें तो इनमें डिसेंट कलर और बेहतर फोकस देखने को मिलता है। हालांकि 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के लिए बेहतर लाइटिंग की जरूरत होगी। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की परफॉर्मेंस भी शानदार है। कलर्स शानदार दिखाई देते है और इनमें डिटेल्स भी काफी है। इसके साथ ही पोर्टेड मोड में डेप्थ भी शानदार है।
Nokia 5.3 की कैमरा परफॉर्मेंस ओवरऑल शानदार है। नोकिया के कैमरा ऐप काफी सिंपल है और ईजी टू यूज है। इस फोन में कंपनी ने स्पेसिफिक फीचर्स एड नहीं दिए हैं। इस स्मार्टफोन की पिक्चर क्वालिटी इस सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह है। Nokia 5.3 में यूं तो 48 या 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर नहीं दिया है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह टक्कर देता है।