प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने आखिरकार भारत में अपना अफोर्डेबल और मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस इस स्मार्टफोन के जरिए मिड रेंज में अपनी मजबूत पकड़ के साथ मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि कंपनी ने पिछले चार साल में पहली बार 25 हजार रुपये के सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। OnePlus Nord स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन अगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जो कि भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
OnePlus Nord स्मार्टफोन की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होने वाली है। वहीं इंटरेस्टेड बॉयर्स इस फोन के लिए पहले ही प्री बुकिंग भी करवा चुके हैं। अगर आप भी वनप्लस के अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के रिव्यू में बताएंगे कि मिड रेंज का यह स्मार्टफोन कितना दमदार है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Also Read - OnePlus 8 Pro और OnePlus 8T स्मार्टफोन हुए सस्ते, 4 हजार रुपये तक घटी कीमत
OnePlus Nord : डिजाइन और सॉफ्टवेयर
OnePlus Nord स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसके डिजाइन, सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और कैमरा सिस्टम पर खास फोकस किया था। OnePlus Nord के डिजाइन की बात करें तो यह आपको प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस देता है। इस फोन के फ्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया है। इसके साथ साथ ही प्लास्टिक फ्रेम को मैटेलिक फिनिश के साथ दिया है जिसमें मैटल बटन दिए गए हैं। इस फोन के बॉटम में सिम ट्रे, USB Type-C पोर्ट और प्राइमेरी स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन दाई को पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर दिया है। बाई को वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। कुल मिलाकर वनप्लस का यह फोन हाई क्वालिटी डिजाइन और इंप्रेसिव बिल्ट के साथ आता है।
OnePlus Nord स्मार्टफोन में 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90 Hz है जो कि HDR10+ सपोर्ट, 1080×2400 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आती है। इस फोन की डिस्प्ले में पि शेप का कटआउट दिया है जो कि सेल्फी कैमरे के लिए दिया है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,048 लेवल की है जो बाइब्रेंट कलर प्रोड्यूज करता है। इसके साथ ही इस फोन में रीडिंग मोड और नाइट मोड दिया है। OnePlus Nord स्मार्टफोन Android 10-बेस्ड OxygenOS 10.5.2 पर रन करता है। OnePlus Nord में आपको नियर स्टॉक एंड्रॉइय एक्सपीरियंस मिलता है। वनप्लस ने OnePlus Nord स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में कई बदलाव भी किए हैं। OnePlus Nord में वनप्लस ने Google की डायलर ऐप “Phone” के साथ Google “Messages” ऐप को दिया है।
OnePlus Nord : परफॉर्मेंस
OnePlus Nord के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन शानदार एक्सपीरियंस देता है। मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। ऐसे में हमने इस स्मार्टफोन में कई गेम्स भी रन किए हैं। सबसे पहले PUBG Mobile की बात करें तो यह “HD” क्वालिटी में “High” फ्रेम रेट में यह फोन रन करता है। वहीं Call of Duty: Mobile गेम इस फोन में “Medium” ग्राफिक क्वालिटी पर “High” फ्रेम रेट में रन करता है। गेमिंग सेशन के दौरान फोन लैग नहीं होता है। इसके साथ ही गेमिंग के दौरान डिवाइस हीट जैसी प्रोब्लम भी देखने को नहीं मिली।
OnePlus Nord : कैमरा
OnePlus Nord स्मार्टफोन में कुल छह कैमरा सेंसर है जिसमें चार कैमरा बैक और दो कैमरा फ्रंट में दिए गए हैं। कैमरा सेंसर की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो कि Sony IMX586 सेंसर है जो कि OIS, और EIS सपोर्ट के साथ आता है। यह वहीं कैमरा सेंसर है जो OnePlus के फ्लैगशिप OnePlus 8 में भी दिया गया है। दूसरे कैमरा सेंसर की बात करें तो फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल वाला 8-मेगापिक्सल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इस रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल LED फ्लैश भी दिया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां 32-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेल्फी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया है। यह 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord के रिव्यू के दौरान हमें इस फोन का सबसे कमजोर पक्ष इसका कैमरा सेटअप लगा। यह स्मार्टफोन आइडियल लाइटिंग कंडीशन में डिसेंट इमेज क्लिक करता है। हालांकि थोड़ी सी कम लाइटिंग कंडिशन के दौरान इमेज में नॉइज देखने को मिलती है। प्राइमेरी कैमरा से क्लिक की गई इमेज डिसेंट है जो डेप्थ सेंसर की मदद से बैकग्राउंट को सेपरेट करती है। इसके साथ ही Ultra-wide लेंस भी डिसेंट लाइटिंग में डिसेंट इमेज क्लिक करता है। लेकिन मैक्रो कैमरा सेंस हमें प्रभावित करने में नाकाम रहा है। वनप्लस इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को इनहेंस करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी रोल आउट कर चुका है। हालांकि कंपनी को भी काफी अपेडट की जरूरत है। कुल मिलाकर OnePlus Nord स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी बॉर्डर लाइन पर पास करती है।
OnePlus Nord : बैटरी
OnePlus Nord स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Warp Charge 30T टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह बैटरी इस स्मार्टफोन को ऑल डे यूज पर करीब 6 से 6.5 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम बैकअप देती है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस दौरान डिस्प्ले की ब्राइटनेस 75 प्रसेंट और रिफ्रेश रेट 90Hz रहता है। यानी यह बैटरी मॉरेट यूजर पर आपको 1.5 दिन के साथ 7.5 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम बैक अप ऑफर कर सकती है।गेमिंग की बात करें तो यह 4.5 से 5 घंटे का बैकअप देती है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कऱीब 50 मिनट का समय लेता है।
OnePlus Nord : रिव्यू
OnePlus ने इस स्मार्टफोन के साथ इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में शानदार फोन लॉन्च किया है। इस फोन का डिजाइन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और फोन का ओवरऑल एक्सपीरियंस शानदार है। हालांकि OnePlus को इस फोन के कैमरा सॉफ्टवेयर में कई इंप्रूवमेंट की जरूरत है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि OnePlus Nord का कैमरा खराब है। लेकिन 30 हजार रुपये के सेगमेंट में OnePlus Nord टॉप क्लास कैमरा परफॉर्मेंस ऑफर करें इसके लिए कैमरा इंप्रूवमेंट की जरूरत है। कुल मिलाकर OnePlus Nord एक इंप्रेसिव स्मार्टफोन है, जो मिड रेंज सेगमेंट का किंंग बनने की क्षमता रखता है।