Poco X3 Camera Review : Poco X3 स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के सेगमेंट में लेटेस्ट फोन है। पोको ने इस स्मार्टफोन को कई सारे फीचर्स से लैस किया है। इस फोन में कंपनी ने 6,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8nm बेस्ड स्नेपड्रेगन चिपसेट, और 120Hz डिस्प्ले इस स्मार्टफोन को बायर्स के लिए सॉलिड डील बनाता है। यहां हम आपको Poco X3 स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस के आपको बता रहे हैं। Also Read - Fliplart Sale: 3 GB RAM, 5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाला POCO C3, सिर्फ Rs 337 EMI पर खरीद सकते हैं
Poco X3 स्मार्टफोन में 5 कैमरा सेंसर दिए हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है Sony IMX682 सेंसर दिया है। यही कैमरा सेंसर लेटेस्ट Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में दिया गया है जिसे कंपनी ने 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। Also Read - Flipkart Sale: 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला POCO M2 कम कीमत में खरीद सकते हैं, जानिए Offer
Poco X3 स्मार्टफोन में कई सारे फोटोग्राफी कैमरा फीचर्स दिए हैं, जिसमें लॉन्ग एक्सपोजर, क्लॉन, स्लो-मोशन, फ्रंट और बैक एक फ्रेम, शॉर्ट वीडियो, मूवी, टाइम ब्रस्ट जैसे कई फीचर दिए हैं। इसके साथ ही यूजअल पोर्टेड और नाइट मोड दिया है। Also Read - POCO M3 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Poco X3 स्मार्टफोन डेलाइट में फोटोज काफी शानदार और लवली कलर्स के साथ आते हैं। कई बार Poco X3 स्मार्टफोन बिना 64-मेगापिक्सल मोड के ही बेहतर इमेज क्लिक करता है। इसके साथ ही डिफॉल्ट कैमरा मोड में इमेज ज्यादा डायनेमिक रेंज, शार्पनेस और ज्यादा डिटेल्स के साथ क्लिक होती हैं। पोको एक्स 3 स्मार्टफोन के कई दूसरे सेक्शन में हिडन 64 मेगापिक्सल का कैमरा मोड मिलता है। इस फोन के 64MP कैमरा मोड में इमेज में कई फोटोज में डीटेल्स कम और जूम फोटोज में नॉइस भी देखने को मिलता है।
बेहतर फोटो के लिए आपको इस फोन में AI और HDR मोड दोनों ही ऑन करना पड़ेगा, लेकिन यह हमेशा शानदार रिजल्ट नहीं ऑफर नहीं करता है। इस फोन से बेहतर इमेज क्लिक करने के लिए आपको नेचुरल लाइट में शानदार इमेज क्लिक करनी होंगी।
Poco X3 स्मार्टफोन से क्लिक की गई HDR और non-HDR इमेज में ज्यादा अंतर नहीं है। इस फोन में Pro Color मोड भी दिया गया है जो कि Realme के Croma Boost फीचर्स की तरह काम करता है। इस फोन से क्लिक की गई फोटोज में आपको डिफॉल्ट ही वाइब्रेंट कलर मिलते हैं। ऐसे में यह फीचर तभी काम आएगा जब आपको इमेज में ज्यादा कलर की जरूरत हो।
पोर्टेड शॉट्स की बात करें तो Poco X3 स्मार्टफोन का कैमरा ह्यूमन और नॉन ह्यूमन सब्जेक्ट में दोनों ही शानदार काम करता है। इन इमेज में आपको नेचुरल और डेप्थ ऑफ फील्ड भी मिलते हैं। इसके साथ ही इस फोटो में आप बैकग्राउंड ब्लर और ब्यूटी मोड भी एडजेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इमेज क्लिक करने से पहले स्टूडियो लाइटिंग भी एड कर सकते हैं।
ये ऑप्शन आपको गैलरी में मिलता है, जो कि काफी शानदार है। 20 हजार रुपये के सेगमेंट में ऐज डिटेक्शन और बेहतर डिलेट्स वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन का कैमरा शानदार डिटेल्स, कलर टोन और शार्पनेस कैप्चर करता है।
इस फोन के वाइड एंगल कैमरा सेंसर की बात करें तो यह एवरेज इमेज क्लिक करता है, लेकिन क्लोजअप शॉट्स में डिटेल्स ज्यादा और नेचुरल कलर मिलते हैं। इसके साथ ही इस फोन में दिया क्लोन फीचर भी काफी शानदार है। यह काफी मजेदार है। यह फीचर फोटोज का वर्चुअल क्लोन क्रिएट करता है।
Poco X3 स्मार्टफोन में नाइट शॉट्स की बात करें तो यह एववरेज है। इसके साथ ही नाइट मोड भी काफी बेहतर तरीके से काम करता है। वीडियो की बात करें तो Poco X2 स्मार्टफोन 1080P की रिजनेबल स्टेबलाइजेन और वाइब्रेंट कलर्स के साथ क्रिस्प वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके साथ ही स्टेडी वीडियो मोड में आपको बेहतर स्टेबलाइज्ड शॉट्स मिलते हैं। कुल मिला कर Poco X3 स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप आपको निराश नहीं करेगा।