Realme C11 Camera Review : Realme ने इंडियन मार्केट में कुछ दिनों पहले अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Realme C11 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन 8,000 रुपये की प्राइस सेगमेंट में पेश किया है। भारत में GST रेट बढ़ाए जाने के बाद स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ गई हैं। जीएसटी बढ़ने के चलते 7,000 से 8,000 रुपये वाले स्मार्टफोन के लिए अब करीब करीब 10,000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो फिलहाल 8,000 से 10,000 रुपये के बजट में उपलब्ध स्मार्टफोन में कई सारे फीचर नहीं होते हैं, रियलमी मार्केट में इस कमी को दूर करने के लिए दो स्मार्टफोन Realme C11 और Realme Narzo 10A को इस सेगमेंट में उतार चुकी है। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यहां हम आपको Realme C11 स्मार्टफोन का रिव्यू बता रहे हैं। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
सबसे पहले Realme C सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियार कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा सेटअप 13-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ कंपनी ने दो मेगापिक्सल का पोर्टेड कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। रियलमी के इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में कंपनी ने स्लो मो और टाइम लैप्स के साथ HDR और पोर्टेट मोड दिए हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme C11 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन और इसका कैमरा अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। दिन के उजाले में ये शानदार इमेज क्लिक करता है। इन तस्वीरों में काफी डिटेल और शार्पनेस देखने को मिलती है। इस फोन का कैमरा एक्सपोजर भी अच्छे हैंडल करता है। हालांकि कई बार कैमरा इमेज के कलर को बूस्ट कर देता है। अगर आप इमेज में vivid कलर पसंद करते हैं तो इस फोन का HDR मोड आपको पसंद आने वाला है। रियलमी के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी Chroma बूस्ट मूड दिया गया है जो कि कलर को हाई लेवल पर बूस्ट कर देता है और इमेज काफी ब्राइट क्लिक होती है। इस मूड का यूज आप लाइट के अगेनेस्ट इमेज क्लिक करने के दौरान करते हैं तो आपको शानदार तस्वीरें मिल सकती हैं। इस कीमत में कैमरा की क्वालिटी हमें इप्रेस करती है।
Realme C11 स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा डिसेंट है और एवरेज सेल्फी क्लिक करता है। इन फोटोज में स्किन टोन नेचुरल नहीं होती है। इसके साथ ही डिटेल भी कम होती है। लेकिन डे लाइट के दौरान सेल्फी बेहतर है। इसके साथ ही ब्यूटीमूड भी इस इमेज की क्वालिटी को खराब कर देता है। हालांकि पोर्टेड मोड में कुछ तस्वीरें काफी शानदार क्लिक हुई हैं। इसके साथ ही बुके इफेक्ट की बात करें तो फ्रंट कैमरा कलर, डिटेल और एक्सपोजर को हैंडल कर लेता है। कुल मिलाकर रियलमी के इस फोन में आपको बुके इफेक्ट के दौरान बैकग्राउंड ब्लर को कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है।
Realme C11 स्मार्टफोन रात के दौरान कई बार हिट तो कई बार डेटेल्स मिस कर जाता है। इस फोन के रेगूलर कैमरा मोड से कई बार आपको शानदार इमेज मिलती हैं तो कई बार आपको कैमरा बहुत निराश करता है। लो लाइट इमेज में काफी नॉइस रहता है। लेकिन इस फोन में दिए nightscape mode फोटो में कलर्स और डिटेल्स को रिटेन करने में कामयाब रहता है। यह इमेज क्लिक करने में चार सेकेंड का टाइम लेता है और कई इमेज क्लिक कर शानदार आउटपुट देता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यह फोन बैक और सेल्फी कैमरा से 1080p पर वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस फोन में आपको वीडियो स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर नहीं मिलते हैं।
Realme C11 के कैमरा क्वालिटी इस फोन की कीमत को जस्टिफाई करती है। एंट्री लेवल के इस फोन के कैमरा को लेकर बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन बेमानी होगी। Realme C11 स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 7,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Features | Realme C11 |
---|---|
Price | 7499 |
Chipset | MediaTek Helio G35 |
OS | realme UI Based on Android 10 |
Display | 6.5” Mini-drop Fullscreen-1600×720 HD+ |
Internal Memory | 2GB +32GB |
Rear Camera | 13MP Primary Camera + 2MP Portrait Lens |
Front Camera | 5MP AI Selfie Camera |
Battery | 5000mAh |