Realme Narzo 20 को रियलमी ने कुछ हफ्ते पहले ही भारत में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 10,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Samsung Galaxy M01 और हाल में लॉन्च हुए Poco C3 से है। रियलमी ने कम कीमत में नारजो 20 स्मार्टफोन को इंप्रेसिव स्पेसिफिकेशंस, दमदार 6000mAh बैटरी और बजट गेमिंट प्रोसेसर MediaTek Helio G85 के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Realme Race फरवरी में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 64MP का कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर
Camera Specifications
Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इस फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। Also Read - Realme X7 और X7 Pro को Flipkart से खरीद सकेंगे, मिलेगा 64MP का दमदार कैमरा
Primar Camera
सबसे पहले हम रियलमी नारजो 20 के प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल के परफॉर्मेंस की बात करेंगे। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा दिन में शानदार पिक्चर क्लिक करता है। लेकिन कुछ पिक्चर्स में डीटेल्स और एक्सपोजर कम देखने को मिलता है। रात के समय कैमरा क्वालिटी कम हो जाती है। नाइट में क्लिक फोटोज में काफी कम कलर्स और नॉइस देखने को मिलता है। इसके साथ ही कई फोटो ब्लर आती हैं। हालांकि इस फोन में दिया नाइट मोड एवरेज परफॉर्मेंस देता है। नाइट मोड में फोटो क्लिक करने में आपको थोड़ा इंतजार करना होता है लेकिन तस्वीरें आपको निराश नहीं करती है। इन तस्वीरों में कलर्स ओवरसेचुरेटेड नजर आते हैं। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Macro and ultra-wide sensor
अट्रा वाइड एंगल लेंस से क्लिक तस्वीरों की बात करें तो ये डिसेंट फोटोज क्लिक करता है, जिनमें लाइट तो सामान्य रहती हैं लेकिन कलर्स और डायनेमिक रेंज थोड़ा कम रहते हैं। इसके साथ लो लाइट में यह लेंस काफी स्ट्रगल करता है और पिक्चर्स काफी नॉइस वाली क्लिक होती हैं। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल वाले मैक्रो सेंसर की बात करें तो नारजो 20 से क्लिक की गई तस्वीरों में डिटेल्स कम नजर आते हैं। हालांकि इस प्राइस रेंज में सभी स्मार्टफोन के यह कैमरा सेंसर लगभग एक जैसी ही पिक्चर्स क्लिक करते हैं।
रियलमी नारजो 20 स्मार्टफोन में कंपनी ने डेडिकेट डेप्थ सेंसर नहीं दिया है लेकिन इसके बावजूद इस फोन से पोर्टेड शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं। इस फोन के कैमरा सॉफ्टवेयर और डेप्थ कैप्चर अल्गोरिद्म के चलते यह फोन शानदार फोटोज क्लिक करता है। इस फोन का ऐज डिटेक्शन शानदार नहीं है। इसके साथ ही बुके इफेक्ट भी काफी हद तक आर्टिफिशियल नजर आता है।
Front camera
रियलमी नारजो 20 के फ्रंट में दिए 8-मेगापिक्सल कैमरा की बात करें तो यह शानदार इमेज प्रोड्यूज करता है। डेलाइट में यह शानदार तस्वीरें क्लिक करता है। हालांकि नाइट और लो लाइट कंडीशन में यह काफी नॉइस और लैक डिटेल्स वाली तस्वीरें क्लिक करता है।
Narzo 20 स्मार्टफोन में अपने कैमरा स्पेक्स नहीं बल्कि दमदार बैटरी और बजट गेमिंग प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। लेकिन इस रेंज में इस स्मार्टफोन का कैमरा डिसेंट हैं। इस फोन का कैमरा डेलाइट में शानदार इमेज क्लिक करता है। हालांकि नाइट में यह स्ट्रगल जरूर करता है। इस फोन का सेल्फी कैमरा भी अच्छी इमेज क्लिक करने की क्षमता रखता है। कुल मिलाकर इस प्राइज रेंज में यह कैमरा 6000mAh की दमदार बैटरी और Helio G85 चिपसेट के साथ निराश नहीं करता है। जल्द ही इस स्मार्टफोन का फुल रिव्यू लेकर आएंगे।