Realme ने अपनी Narzo सीरीज का दूसरी जेनेरेशन Realme Narzo 20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 20 सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Realme Narzo 20 Pro है। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह 65W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेंसर सैमसंग का है। आज हम आपको Realme Narzo 20 Pro के कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं। Also Read - 48MP कैमरा, 6GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन Flipkart Sale में ₹673 EMI पर खरीदें
सबसे पहले बात करते हैं Realme Narzo 20 Pro के कैमरा सेटअप की। इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया है। कई स्मार्टफोन कंपनियां आजकर फोन में एक से ज्यादा कैमरा सेंसर प्रोवाइड करते हैं। Also Read - Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G भारत में 4 फरवरी को होंगे लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
Also Read - Flipkart Sale: चार कैमरे, 5000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20A पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। ये पिक्चर्स क्रिस्प और मोस्टली विविड दिखाई देती हैं। कुछ कुछ तस्वीरों में हमें सेचुरेशन लेवल कुछ ज्यादा देखने को मिला है। इसकी वजह से फोटो में सामन्य से ज्यादा कलर नजर आता है। हालांकि कलर एक्यूरेसी और सेचुरेशन फोटोज को वाइब्रेंट अपील देता है।
इसके साथ ही लो-लाइट शॉट्स की बात करें तो हमने पाया कि Realme Narzo 20 Pro लो लाइट कंडीशन में काफी डिसेंट पिक्चर्स क्लिक करता है। प्रोसेसिंग के दौरान फोटोज से नॉइस अच्छी तरह से रिसॉल्व करता है। इसके साथ ही डेडिकेटेड नाइट मोट भी डार्कर सिचुएशन में आर्टिफिशियल लाइटिंग के साथ बेहतर इमेज प्रोवाइड करता है।
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन के 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस ऐवरेज है। यह लार्ज फ्रेम में इमेज तो कैपचर करता है, लेकिन इसमें सॉफ्टनेस के साथ कम लाइट में नॉइज काफी होती है।
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन के लो-रेज्यूलेशन मैक्रो सेंसर की बात करें तो यह सामान्य है। मैक्रो सेंसर यूज करते हुए आपको अपना हाथ स्टेबल रखना होगा, तभी आप एक बैटर क्लोज-अप इमेज क्लिक कर पाएंगे। कई बार मैक्रो इमेज में नॉइस और इनएक्यूरेट कलर देखने को मिलते हैं। कई बार आप प्राइमेरी कैमरा से बेहतर तस्वीर क्लिक करते हैं, जिससे आप मैक्रो ऑब्जेक्ट को क्रॉप कर सकते हैं।
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह संतोषजनक है। इस फोन में सिंगल 16-मेगापिक्सल Sony MX471 इमेज सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा से क्लिक की गई फोटो काफी किस्प और कलर एक्यूरेसी के साथ क्लिक होती है। लो-लाइट कंडीशन हो या फिर आर्टिफिशियल लाइट रियलमी के इस फोन से क्लिक की गई सेल्फी में डिटेल्स काफी शानदार है। इस फोन का पोर्टेड मोड काफी बेहतर है।
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप दमदार है। कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन की परफॉर्मेंस इस सेगमेंट के स्मार्टफोन से मिलती जुलती है। क्या रियलमी नारजो 20 प्रो स्मार्टफोन का कैमरा 20,000 रुपये की कीमत में बेहतर है तो हमारा मानना है इस सेगमेंट में सबसे बेहतर कैमरा Poco X2 स्मार्टफोन की बेहतर है। हालांकि रियलमी नारजो सीरीज स्मार्टफोन्स की यूएसपी कैमरा नहीं है। जल्द ही हम BGR.in पर इस स्मार्टफोन का फुल रिव्यू भी लेकर आएंगे।