Realme X7 Series अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लेकर काफी बज़ बनाया है। इस सीरीज के हाई एंड मॉडल X7 Pro 5G के फीचर्स को Flipkart के माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी के CEO माधव सेठ ने भी इस स्मार्टफोन के कई फीचर को अपने ट्विटर हैंडल से टीज किया है। Realme अपने ट्विटर हैंडल से इसे भारत की सबसे तेज चार्जिंग तकनीक वाला स्मार्टफोन बता कर प्रमोट भी कर रहा है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें
Every minute matters!
Gear up to #XperienceTheFuture on #realmeX7Pro with India’s Fastest Charging technology, 65W SuperDART Charge. Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोनLaunching at 12:30 PM, 4th February on our official channels. Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
Head here: https://t.co/awt3jieVUf pic.twitter.com/H42zbq5Kri
— realme (@realmemobiles) January 30, 2021
OPPO Reno 5 Pro 5G का रीब्रांड वर्जन!
इन दिनों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बीच रीब्रांड स्मार्टफोन लाने की होड़-सी मची हुई है। पिछले साल Xiaomi ने अपने Redmi Note 9 सीरीज के मिड रेंज स्मार्टफोन को POCO के सस्ते फोन के तौर पर रीब्रांड करके दोबारा लॉन्च किया था। दोनों ही फोन के फीचर्स लगभग एक जैसे ही थे। वहीं, Samsung ने भी अपने Galaxy M सीरीज के एक स्मार्टफोन को नए नाम Galaxy F41 के तौर पर लॉन्च किया था।
OPPO की सिस्टर कंपनी Realme भी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप को Reno 5 Pro के रीब्रांड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च करने जा रही है। हमने इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर को चेक किया और पाया कि दोनों ही फोन लगभग एक जैसे ही हैं। Realme X7 Pro 5G के अब तक सामने आए फीचर पर नजर डालें तो यह आपको पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए OPPO Reno 5 Pro 5G की तरह ही हैं। यहां तक कि दोनों फोन के कैमरे की प्लेसमेंट भी एक जैसी ही है। हैरानी की बात यह है कि इनके डिस्प्ले से लेकर डिजाइन तक में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है।
एक जैसे फीचर्स
Realme X7 Pro 5G के माइक्रोसाइट पर लिस्ट हुए फीचर को देखें तो इसमें MediaTekDimensity 1000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में पतले बेजल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल हुआ है जो कि फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का वजन 184 ग्राम है।
Realme X7 Pro Camera Module
OPPO Reno 5 Pro 5G के फीचर्स को देखें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें भी बेहद ही पतले बेजल दिए गए हैं। इसका डिस्प्ले भी फुल एचडी रिजोल्यूशन सपोर्ट करता है। फोन का वजन 176 ग्राम है जो कि लगभग Realme X7 Pro 5G के वजन के बराबर ही है। यह फोन भी MediaTek Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर पर काम करता है।
एक जैसे कैमरे
Realme X7 Pro 5G में भी क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसके टॉप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके ठीक नीचे 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। उसके नीचे 2MP का प्रोट्रेट सेंसर और अल्ट्रा वाइड कैमरे के बगल में एक और 2MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। नीचे वाले कैमरे सेंसर के बगल में LED फ्लैश दिया गया है।
OPPO Reno 5 Pro 5G के कैमरे की प्लेसमेंट भी ऐसी ही है। इसके भी टॉप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें भी वाइड एंगल कैमरे के ठीक नीचे 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल में सबसे नीचे 2MP का मैक्रो कैमरा है और उसके ठीक बगल में LED फ्लैश को प्लेस किया गया है। फोन के टॉप सेंसर के बगल में एक और 2MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
एक जैसी बैटरी
Realme X7 Pro की अब तक जो लीक्स सामने आई है उसके मुताबिक, फोन में 4,350mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन के बैटरी पावर के बारे में टीज नहीं किया गया है। यह 65W Super Dart चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। कंपनी इसे भारत की सबसे तेज चार्जिंग तकनीक बता रही है। OPPO Reno 5 Pro 5G में भी 65W Super VOOC 2.0 चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। चार्जिंग फीचर की बात करें तो दोनों एक ही तरह की तकनीक है, बस नाम बदल दिया गया है। Reno 5 Pro में 4,350mAh की बैटरी मिलती है।
OPPO, Realme, Xiaomi, POCO समेत लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इसी तरह से फोन के नाम बदल कर लॉन्च करती रहती है और हम और आप जैसे आम यूजर कंफ्यूज होते रहते हैं। यही कारण है कि आपको एक ही फीचर वाले अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन अलग-अलग कीमत में बाजार में मिलेंगे।