Xiaomi ने पिछले साल Redmi 9 सीरीज में कई स्मार्टफोन (smartphone) भारत में लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power को पिछले ही महीने भारत में लॉन्च किया गया है। यह चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का रीब्रांडेड वर्जन है। फोन के कुछ फीचर्स को ट्वीक (Tweak) करके कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में पेश किया है। इसी स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में Redmi 9T के नाम से लॉन्च किया गया है। Xiaomi से अलग हुए ब्रांड POCO के पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन M3 में भी यही फीचर्स देखने को मिले हैं। Also Read - Redmi ला रहा पहला गेमिंग स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर
आप भी समझ गए होंगे की एक ही फीचर वाले इतने स्मार्टफोन लॉन्च करने के पीछे कोई न कोई कारण जरूर रहा होगा। Redmi 9 Power में अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले अंतर देखने को मिला है वो है इसकी 6000mAh बैटरी। शायद यही कारण है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ ‘Power’ को जोड़ा है। मतलब साफ है कि फोन का बैटरी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले मुझे ये कैसा लगा ये मैं आपको बताने जा रहा हूं। Also Read - 108MP+8MP+2MP+2MP कैमरे, 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज वाले 5G स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i पर Amazon Sale में मिल रहा Discount
Redmi 9 Power का डिजाइन
Also Read - 5000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन Realme C20 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर
सबसे पहले हम बात करते हैं फोन के डिजाइन के बारे में। इस स्मार्टफोन (smartphone) के बैक पैनल में प्लास्टिक बॉडी मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फ्रंट पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग दी गई है। फोन में वाटरड्रॉप या डॉट नॉच फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के ऊपर की तरफ IR Blaster और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। वहीं, नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल्स और USB Type C चार्जिंग जैक फीचर दिया गया है। फोन के राइट साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर और उसके ठीक नीचे पावर बटन के साथ इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। लेफ्ट साइड में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो 4G सिम (SIM) कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाई जा सकती है।
बैक पैनल में मैटे फिनिशिंग दी गई है। फोन के टॉप लेफ्ट साइट में रेक्टेंगुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन में चार कैमरे और एक LED फ्लैश लाइट प्लेस की गई है। फोन के लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ ‘Redmi’ की ब्रांडिंग दी गई है। हमने Realme के C सीरीज के नए स्मार्टफोन्स में भी इसी तरह की ब्रांडिंग देखी है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन्स- माइटी ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन और फायरी रेड में आता है। मैरे पास इलेक्ट्रिक ग्रीन कलर ऑप्शन है। देखने में यह काफी वाइब्रेंट और प्रीमियम फील देता है। फोन का वजन 198 ग्राम है। हाथ में फोन थोड़ा भारी लगेगा, लेकिन बड़ी बैटरी होने की वजह से आप यह एक्सपेक्ट कर सकते हैं। फोन की ग्रिपिंग भी ठीक है, हाथ से ये फिसलेगा नहीं।
Redmi 9 Power की डिस्प्ले
फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन के चारों तरफ पतले बेजल्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजोलूशन 2340 x 080 पिक्सल दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड 60Hz की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके डिस्प्ले का रीडिंग मोड TÜV Rheinland सर्टिफाइड है। इसके डिस्प्ले में हमें सनलाइट मोड, नाइट मोड ब्राइटनेस और ऑटोमैटिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। आप अपने मुताबिक, इसके ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं। अगर, आप ऑटोमैटिक ब्राइटनेस को रखते हैं तो ये वातावरण (Environment) के हिसाब से अपनी ब्राइटनेस को कम और ज्यादा कर सकता है।
डिस्प्ले के व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो डे लाइट में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। अन्य कंडीशन में इसके डिस्प्ले की ब्राइटनेस ठीक है। इसमें जो अच्छी बात हमें ये लगी कि इसके डिस्प्ले में नाइट मोड दिया गया है। आप अगर नाइट मोड फीचर को ऑन करते हैं तो रात के समय रीडिंग करने पर या वीडियो ब्राउज करने पर इसकी ब्राइटनेस आपकी आंखों में चुभती नहीं है। ओवर ऑल डिस्प्ल की बात करें तो आप इस बजट स्मार्टफोन में 1080p तक की वीडियो स्ट्रीम या ब्राउज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में अगर गेम खेलते हैं तो इसके ग्राफिक्स में थोड़ी बहुत लैगिंग देखने को मिलती है। हालांकि, इस प्राइस प्वाइंट के स्मार्टफोन से आप बेहतर ग्राफिकल परफॉर्मेंस एक्सपेक्ट भी नहीं कर सकते हैं।
Redmi 9 Power की परफॉर्मेंस
अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की। कंपनी इसे ‘Power’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। ऐसे में हम इस बजट फोन में दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 SoC का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह प्रोसेसर ऑक्टाकोर प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Qualcomm Adreno 610 GPU दिया गया है।
फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसके 64GB वेरिएंट में UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट दी गई है। जबकि 128GB वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट दी गई है। इंटरनल स्टोरेज में से करीब 20GB तक स्टोरेज ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस्तेमाल होता है। इसके बाद के स्टोरेज को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
अगर, आप गेम गिमिक नहीं हैं और ज्यादा हैवी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इस प्राइस रेंज में इस फोन की परफॉर्मेंस से आपको शिकायत नहीं होगी। फोन मल्टी टास्किंग में भी सही काम करता है। इसमें सबसे अच्छी बात हमें ये लगी कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद आप करीब 1.5 दिन तक तला सकते हैं। अगर, आप डेटा ऑन नहीं रखते हैं तो ये दो दिन तक भी लास्ट करता है। फोन में 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। कंपनी ने 22.5W का चार्जर बॉक्स के साथ ही दिया है। इसे चार्ज होने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है।
Redmi 9 Power की कैमरा
इस स्मार्टफोन (smartphone) के कैमरे कन्फिग्यूरेशन की बात करें तो ये क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल में LED सेंसर भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश फीचर दिया गया है। फोन के कैमरे में आपको कई तरह के मोड्स देखने को मिलेंगे। फोन में नाइट मोड, पेनोरमा मोड, प्रोट्रेट और प्रो मोड्स मिलेंगे। एक बात और अगर आपको 48MP कैमरे का इस्तेमाल करना है तो आपको 48MP मोड को सिलेक्ट करना होगा। स्टैंडर्ड मोड में ये 48MP का कैमरा यूज नहीं करता है।
वहीं, फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें भी आपको कई मोड्स मिलते हैं। इसमें आपको प्रोट्रेट और AI मोड्स मिलते हैं। साथ में ये HDR को भी सपोर्ट करता है। Redmi 9 Power का रियर कैमरा डे लाइट में अच्छा काम करता है। फोन की कीमत को देखते हुए हम कह सकते हैं कि हमें इसमें वाइब्रेंट पिक्चर क्वालिटी मिलती है। कैमरे से ली गई तस्वीर में क्लोज-टू-नेचुरल क्वालिटी मिलती है। वहीं, नाइट मोड में हमें ये इतना अच्छा नहीं लगा है। नाइट मोड में पिक्चर की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं मिलती है। लो लाइट में ली गई तस्वीर के पिक्सल डिस्टॉर्ट होते हैं।
इस स्मार्टफोन (smartphone) का सेल्फी कैमरा कुछ खास नहीं है। ये और भी बेहतर हो सकता था। 8MP कैमरे में HDR सपोर्ट तो दिया गया है लेकिन पिक्चर की क्वालिटी इतनी सेटिस्फाइट नहीं है। वीडियो कॉलिंग में भी आपको इसका फर्क पता चल जाएगा। हालांकि, इस प्राइस में अगर हम ओवरऑल कैमरे को देखें तो इसका कैमरा इतना भी बुरा नहीं है। डेली सोशल मीडिया अपलोड के लिए इसका कैमरा ठीक है।
Redmi 9 Power सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस
Xiaomi के अन्य डिवाइसेज की तरह ही ये MIUI कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस के साथ आता है। Redmi 9 Power में Android 10 पर आधारित लेटेस्ट MIUI 12 दिया गया है। इस फोन में Android 10 के सभी फीचर्स जैसे कि सिस्टम वाइड डार्क मोड, अडैप्टिव बैटर, अडैप्टिव डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। MIUI 12 का यूजर इंटरफेस इस प्राइस रेंज में आने वाले Realme C12 की इंटरफेस के मुकाबले कम अट्रैक्टिव लगेगा। हालांकि, कुछ लोगों को MIUI 12 काफी पसंद आता है।
मुझे पर्सनली इसका इंटरफेस इतना अटरैक्टिव नहीं लगा। कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी आपको मिलेंगे जिसे आप डिलीट भी नहीं कर पाएंगे। अगर आपने Xiaomi के स्मार्टफोन पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पिछली सीरीज के मुकाबले MIUI 12 में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा इंप्रूवमेंट इसके आइकन्स में दिखेंगे। Xiaomi को अपने फोन के यूजर इंटरफेस को अन्य ब्रांड्स की तरह ही नियर टू स्टॉक एंड्रॉइड बनाना होगा।
(Sample Images)
हमें कैसा लगा Redmi 9 Power?
फोन के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ एक बेहतर डील साबित होगा। फोन की परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन आपको अट्रैक्टिव लगेगा। हालांकि, कैमरा में कुछ और इंप्रूवमेंट किया जा सकता था। इसका यूजर इंटरफेस हमें इतना अच्छा नहीं लगा। हालांकि, फोन की बिल्ड क्वालिटी और बैटरी बैक-अप शानदार है। आप इसे ट्रू बजट स्मार्टफोन कह सकते हैं। Redmi 9 Series के अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले इसमें बेहतर बैटरी मिलती है। अगर, आप 10,000 रुपये की प्राइस रेंजम में एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो मेरे ख्याल से आप इस फोन को खरीद कर पछताएंगे नहीं।