Samsung ने अपने मिड बजट रेंज में एक और F सीरीज को इंट्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने पहले स्मार्टफोन Galaxy F41 को पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को “Full On” टैगलाइन के साथ पेश किया है, जिसका मतलब है कि इसमें यूजर्स को सारे फीचर्स Full On मिलेंगे। Galaxy F41 को कंपनी ने 6,000mAh की दमदार बैटरी और 64MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Also Read - FAU-G Game First Impressions : देशभक्ति से सराबोर गेम, पर PUBG जैसा कुछ भी नहीं
Galaxy F41 डिस्प्ले और डिजाइन
Samsung Galaxy F41 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का Infinity-U डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जिसका रिजोल्यूशन Full HD+ (2340 x 1080 पिक्सल) दिया गया है। Samsung के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही इसमें आपको बेहतरीन ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। फोन में 420 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो इसमें आपको Vivid कलर्स देखने को मिलता है। ग्राफिकल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mali G72 MP3 GPU का इस्तेमाल किया गया है। Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
फोन के डिजाइन की बात करें तो Galaxy F41 का डिजाइन इस साल लॉन्च हुए Samsung के M सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही दिया गया है। फोन के बैक में स्क्वॉयर रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। साथ ही, फोन के फ्रंट पैनल में भी आपको Galaxy M सीरीज के डिवाइसेज वाली झलक मिलती है। फोन के बैक पैनल में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के राइट पैनल में आपको वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन देखने को मिलेंगे। जबकि लेफ्ट पैनल में आपको ड्यूल सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन के बैक पैनल में अच्छी शाइनिंग मिलती है। फोन का वजन 191 ग्राम है साथ ही इसकी थिकनेस 8.9mm दी गई है। ग्रिपिंग में भी इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आएगा। बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इसका वजन ज्यादा नहीं है।
Galaxy F41 परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन कंपनी के इन हाउस 2.3GHz ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर पर रन करता है। ये LPDPR4X 6 GB तक RAM को सपोर्ट करता है। इसमें 128 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। यह स्मार्टफोन Andriod 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये ड्यूल 4G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ आता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Samsung ने इस स्मार्टफोन में Galaxy A51 में इस्तेमाल किए गए मिड रेंज के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन के प्रोसेसर में मल्टी टास्किंग में दिक्कत नहीं आती है। हालांकि, काफी संख्या में ऐप्स को ओपन करने के बाद थोड़ी बहुत लैंगिंग की समस्या देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस प्राइस प्वाइंट के किसी भी स्मार्टफोन में आपको ये समस्या देखने को मिलेगी। फोन में Dual 4G VoLTE और Wi Fi Calling जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फोन में आपको Dolby Atmos, अल्ट्रा डाटा सेलिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो Samsung के सभी मिड और प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं।
Galaxy F41 बैटरी
Samsung ने अपने M सीरीज के इस साल लॉन्च हुए मिड बजट के स्मार्टफोन्स की तरह ही Galaxy F41 में भी 6,000mAh की दमदार बैटरी दी है। दमदार बैटरी होने की वजह से आप इसे एक बार चार्ज करने के बाद काफी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 15W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 160 मिनट का समय लगता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे का टॉक-टाइम, 21 घंटे का इंटरनेट, 26 घंटे का वीडियो प्ले और 119 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक-अप मिलता है।
बैटरी के मामले में Galaxy F41 हैवी इंटरनेट यूज करने के बावजूद ये 24 घंटे लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर, आप हैवी इंटरनेट यूजर नहीं है तो आप एक बार फोन चार्ज करके भूल सकते हैं। दो-तीन के बाद फिर से इसे चार्ज करना पड़ेगा। इसमें 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें USB Type C सपोर्टिंग जैक दिया गया है।
Galaxy F41 कैमरा
Samsung Galaxy F41 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का लाइव फोकस कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके वाइड एंगल कैमरे में 123 डिग्री की फील्ड ऑफ व्यू मिलती है। फोन में मौजूद 5MP कैमरे में आपको बोकेह और डेप्थ इफेक्ट देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
कंपनी के अन्य मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी सिंगल टेक फीचर दिया गया है। इस फीचर की वजह से आप एक फोटो को 14 अलग-अलग आउट पुट ले सकते हैं। इस मोड का इस्तेमाल आप अपने लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए कर सकते हैं। इस मोड में कई तरह के फिल्टर्स मिलते हैं। साथ ही। फोन में आपको नाइट मोड, सुपर स्लो मोशन, स्लो मोशन जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं। फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से UHD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। सेल्फी कैमरे में भी आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो रियर कैमरे में मिलते हैं। यानि इसके फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।
Samsung Galaxy F41 First Impressions
Samsung के अन्य मिड बजट स्मार्टफोन की तरह ही फोन में आपको दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस मिलता है। पहली नजर में इसका लुक और डिजाइन आपको अच्छा लगेगा। ये संभवतः 64MP कैमरे वाला सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। हालांकि, आपको चीनी कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में 64MP कैमरे के साथ मिल सकते हैं लेकिन Samsung वाली क्वालिटी आपको उनमें देखने को नहीं मिलेगी। अगर, आप Samsung के स्मार्टफोन्स के फैन्स हैं तो आपके लिए यह इस प्राइस प्वाइंट में सबसे बेहतर स्मार्टफोन हो सकता है।
इस फोन में सबसे अच्छी बात ये लगी कि इस प्राइस रेंज में आपको Super AMOLED डिस्प्ले पैनल और 64MP कैमरा का एक्सपीरियंस मिलता है। इस साल कई कंपनियों ने 6,000mAh बैटरी पावर वाले बजट स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। साथ ही, फोन में 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy F41 में आपको कैमरे से लेकर बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में आपको निराशा नहीं होगी। खास तौर पर इस प्राइस प्वाइंट में अगर आप एक Full On फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।