Samsung ने पिछले दो सालों में मिड और बजट रेंज में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। खास तौर पर Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,000 रुपये के करीब है। ऐसे में एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर इसे पसंद कर रहे हैं। पिछले साल कंपनी ने Galaxy M01 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब इस सीरीज में कंपनी एक और एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M02s लेकर आई है। यह स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन – 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy M02s के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के HD+ Infinity V डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में वाटर ड्रॉप या टीयर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर पर काम करता है। ये 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई (Expand) जा सकती है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Also Read - FAU-G Game First Impressions : देशभक्ति से सराबोर गेम, पर PUBG जैसा कुछ भी नहीं
Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ड्यूल 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के बैक में 13MP + 2MP + 2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है।
क्या है खास?
पहली नजर में अगर हम देखें तो Samsung के इस बजट रेंज के स्मार्टफोन में फ्रेश कैमरा डिजाइन देखने को मिलता है। इसके कैमरे बंप को खत्म कर दिया गया है। बैक पैनल में नया टेक्स्चर डिजाइन देखा जा सकता है। फोन की फिनिशिंग भी काफी बेहतर है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस भी कम है जो हमें आम तौर पर Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। Galaxy M02s में जो चीज हमें सबसे अच्छी लगी है वो ये कि इसके ओवरऑल डिजाइन में इंप्रूवमेंट देखने को मिली है। फोन के फ्रंट पैनल में TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। लुक वाइज आपको यह स्मार्टफोन किसी भी एंगल से बजट फोन नहीं लगेगा।
डिजाइन के अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 450 SoC का इस्तेमाल दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें Dolby Atmos फीचर दिया गया है। सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करें तो Samsung का लेटेस्ट OneUI 2.5 का इस्तेमाल किया गया है जो Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। फोन को सेट-अप करने के बाद आपको एक बार सॉफ्टवेयर चेक जरूर करना चाहिए। इसमें Android का लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच मिल जाएगा। लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच की वजह से आपका फोन और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।
कैमरा डिजाइन
Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन को Max Up टैगलाइन के साथ पेश किया है। इसके कैमरे फीचर को पिछले वेरिएंट के मुकाबले इंप्रूव किया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के कैमरे में आपको कई तरह के मोड्स जैसे कि मैक्रो मोड, लाइव फोकस मोड और ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप नॉच में फिट किया गया है। सेल्फी कैमरे में भी आपको प्रो मोड, लाइव फोकस मोड और मैक्रो मोड देखने को मिलता है। रियर कैमरे में आपको HDR सपोर्ट भी मिलता है।
First Impressions
Samsung Galaxy M02s पहली नजर में हमें एक स्लीक डिजाइन और प्रीमियम लुक वाला एंट्री लेवल स्मार्टफोन लगा है। फोन का लुक और डिजाइन काफी अच्छा लगा है। चीनी कंपनियों Realme के C सीरीज और Redmi के नंबर सीरीज के सब-10K स्मार्टफोन्स से अगर इसे कंपेयर किया जाए तो ये हर मामले में उनसे बेहतर साबित होगा। फोन में आपको Samsung OneUI 2.5 कस्टमाइज्ड UI मिलता है जो कि चीनी कंपनियों के यूजर इंटरफेस से बेहतर है। मैनें अभी इसका कैमरा टेस्ट नहीं किया है जो इसके बारे में मैं रिव्यू में बताउंगा। फोन का वजन 196 ग्राम है और ग्रिपिंग भी काफी शानदार है। आपको पहली नजर में ये कोई एंट्री लेवल स्मार्टफोन नहीं लगेगा। अगर, आप चीनी ब्रांड्स के फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M02s आपके लिए बेहतर एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है।