Samsung ने अपने Galaxy M सीरीज में पिछले महीने एक और नए मिड रेंज के स्मार्टफोन को जोड़ा है। Galaxy M31s कंपनी के इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy M31 का अपग्रेडेड वर्जन है। जैसा कि Samsung अपने पिछले M सीरीज के सभी मिड बजट रेंज के डिवाइसेज के साथ करता आ रहा है, इसमें भी 6,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy M30s से शुरु हुआ ये Monster Battery का सिलसिला कंपनी ने Galaxy M31s तक जारी रखा है। Galaxy M31s में दमदार बैटरी के साथ एक चीज और कंपनी ने जोड़ी है, वो है Monster Camera, जी हां ये Galaxy M सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही, कंपनी के दावे के मुताबिक, ये Intello Cam फीचर के साथ आता है। Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M31s के मुखय फीचर्स की बात करें तो ये फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले और 64MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। इसका सीधा मुकाबला Xiaomi और Realme के मिड रेंज के स्मार्टफोन्स से है। हम इस डिवाइस को करीब तीन सप्ताह तक इस्तेमाल करने के बाद आपके लिए ये रिव्यू लेकर आए हैं। इसमें हम इस डिवाइस के डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरे फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। Samsung Galaxy M31s क्या वाकई में आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होगा? आइए जानते हैं। Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
स्पेसिफिकेशन्स
यह मिड बजट रेंज का स्मार्टफोन Exynos 9611 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 8GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही, इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है। Samsung Galaxy M31s Android 10 पर आधारित Samsung OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G LTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5, GPS/ A-GPS और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है जो कि हमें Galaxy M40 में देखने को नहीं मिला था।
डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो ये प्लास्टिक बैक पैनल और ग्लॉसी ग्लास फिनिशिंग के साथ आता है। इसके बैक पैनल में आपको एक शाइनिंग दिखती है जो कि इसे काफी आकर्षक बनाती है। साथ ही, Samsung Galaxy M सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है जो अन्य डिवाइसेज के मुकाबले स्लीक डिजाइन के साथ आता है। हालांकि, ये आपको थोड़ा भारी जरूर लगेगा। वजह साफ है, इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। ग्रिपिंग की बात करें तो इसे ग्रिपिंग में कोई दिक्कत नहीं है। शाइनिंग फिनिशिंग देने के बावजूद ये आपके हाथों से जल्दी फिसलेगा नहीं।
डिस्प्ले
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy M31s में भी Galaxy A51 और Galaxy A71 की तरह ही Infinity-O डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। यानि की इसमें आपको नॉच देखने को नहीं मिलेगा। इसमें सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है, जो आपको फुल व्यू एक्सपीरियंस देगा। Super AMOLED डिस्प्ले होने के बावजूद इसमें आपको ऑन-डिस्प्ले या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलेगा। Samsung ने इसे पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया है। इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये काफी फास्ट डिवाइस को अनलॉक करता है।
Samsung Galaxy M31s में बड़ी 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। इसमें 420 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में बेहतर ब्राइटनेस के साथ-साथ कलर रिफ्लेक्शन भी काफी उम्दा मिलता है। हालांकि, ज्यादा ब्राइटनेस होने की वजह से मिनिमम ब्राइटनेस सेट करने पर भी नाइट रीडिंग में आपको ज्यादा रोशनी लगती है। जो कि इतना कम्फर्ट नहीं है। इसलिए अगर आप क्रोम ब्राउजर में कुछ रीड कर रहे हैं तो रात के समय रीडिंग मोड को ऑन करना न भूलें। ताकि आपकी किसी भी चीज को पढ़ना कम्फर्टेबल लगे।
हार्डवेयर परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy M31s के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर काम करता है। Samsung के इस मिड बजट प्रोसेसर को Galaxy A51 में भी इस्तेमाल किया गया है। मल्टी टास्किंग के लिए ये सही है। आप वेब ब्राउजिंग करते हुए, मल्टीपल टैब्स को ओपन करेंगे फिर भी डिवाइस हैंग नहीं होता है। इसके अलावा आप कई ऐप्स को भी साथ-साथ ओपन कर सकते हैं। कुछ हैवी ऐप्स को ओपन होने में कभी-कभी समय लगता है लेकिन मल्टी टास्किंग में आपको शिकायत नहीं मिलेगी।
मैंने इस डिवाइस में कोई हैवी गेम तो नहीं खेला है, लेकिन गेमिंग में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं आई है। लोअर वेरिएंट में भी 6GB RAM दिया गया है जो कि गेमिंग में आपकी मदद करता है। Geekbench स्कोर्स की बात करें तो इसके प्रोसेसर को सिंगल कोर में 344 का स्कोर मिला है। वहीं, मल्टी-कोर में इसे 1,235 का स्कोर मिला है।
सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस
Galaxy M31s में Android 10 पर आधारित लेटेस्ट OneUI दिया गया है। Samsung के पिछले साल लॉन्च हुए नए OneUI इंटरफेस में कई इंप्रूवमेंट्स देखने को मिले हैं। इसके जेस्चर में काफी कुछ नयापन दिखा है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए भी डुप्लीकेट ऐप्स जैसे फीचर्स हैं। यानि की आप एक ही डिवाइस में दो Whatsapp, Instagram, Snapchat, Facebook, Messenger का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में वन हैंडेड मोड, डिवाइस केयर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि डिवाइस में इंस्टॉल्ड ऐप्स को ऑप्टिमाइज करता है।
हालांकि, Samsung Galaxy M31s में भी कंपनी के अन्य लॉन्च हुए डिवाइसेज की तरह ही कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स Google applications, OneDrive, Microsoft Office, Outlook, LinkedIn, Snapchat, Facebook, Netflix और Dailyhunt आदि दिए गए हैं, जो कि आपको परेशान कर सकता है। इसके अलावा My Galaxy Apss के जरिए कई नोटिफिकेशन्स आपको दिन भर मिलते रहते हैं। आप इन नोटिफिकेशन्स को सेटिंग्स में जाकर हटा सकते हैं। ध्यान रहे कि डिवाइस सेट-अप करते समय मार्केटिंग इन्फॉर्मेशन वाले टैब को अनचेक कर दें।
कैमरा परफॉर्मेंस
जिस तरह से Samsung ने इसे #MonsterShot के साथ प्रमोट किया है, इसमें हमें कुछ वैसा ही कैमरा सेट-अप देखने को मिला है। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसके कैमरे का डिजाइन बिलकुल Galaxy A51 की तरह ही दिया गया है। चारों कैमरे के साथ एक LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 480fps पर स्लो मोशन वीडियो और 4K क्वालिटी की वीडियो को शूट कर सकता है।
फोन में इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का ही डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे भी 4K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। साथ ही साथ ये स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
अगर हम इस प्राइस प्वाइंट के हिसाब से फोन के कैमरे परफॉर्मेंस को देखें तो हम कह सकते हैं कि ये काफी बेहतर कैमरे फीचर के साथ आता है। खास तौर पर फोन में इस्तेमाल किया गया 64MP का कैमरा सेंसर काफी उम्दा है। डे लाइट शॉट के साथ-साथ नाइट शॉट्स भी काफी शानदार हैं। नाइट मोड में भी शटर लैग बहुत ही कम है। इसके अलावा इसका ऑटोफोकस काफी तेज है। वीडियो के रिजल्ट्स भी काफी शानदार हैं। हालांकि, लो लाइट में वीडियो इतना साफ नहीं आता है। मगर फिर भी इस प्राइस प्वाइंट में आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे। अगर, आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं भी हैं तो भी आप इसके कैमरे से बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं।
कैमरा सैंपल्स:
Samsung Galaxy M31s के कैमरे में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें सिंगल टेक मोड खास है। इसमें आप 10 सेकेंड का वीडियो क्रिएट कर सकते हैं जो मल्टीपल इमेज को क्रिएट करके बनता है। इसके अलावा इसमे आप ब्लैक एंड व्हाइट इमेज, टाइमलैप्स वीडियो, नाइट हाइपरलैप्स जैसे पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।
बैटरी
जैसा कि Samsung के इस सीरीज के पिछले डिवाइसेज में हमें दमदार बैटरी फीचर्स देखने को मिला है। Samsung Galaxy M31s में भी हमें एक बेहतर 6,000mAh की बैटरी मिलती है। एक बार चार्ज करने पर इसे आप डेढ़ दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। कितना भी हैवी यूज करेंगे तो भी इसकी बैटरी दिन भर काम करती है। 40 प्रतिशत बैटरी रहने पर भी ये 12 घंटे तक काम कर सकता है। Android 10 के अडेप्टिव बैटरी फीचर्स की वजह से भी इसकी बैटरी डिस्चार्ज होने में काफी समय लगता है। फोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग पोर्ट USB Type C के साथ दिया गया है।
वर्डिक्टः वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M31s अपने सीरीज का अब तक लॉन्च हुआ सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें आपको बैहतर बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतर कैमरा फीचर्स भी मिलता है। फोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है जो कि इसे एक प्रीमियम लुक देता है। 20,000 रुपये से कम कीमत में ये अन्य चीनी ब्रांड्स के डिवाइसेज पर भारी पड़ता है। इसमें आपको हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।
Features | Samsung Galaxy M31s |
---|---|
Price | 20499 |
Chipset | Samsung Exynos 9 Octa 9611 |
OS | Android 10 customed with Samsung One UI |
Display | 16.40cm (6.5″)-1080 x 2400 (FHD+) |
Internal Memory | 6GB +128GB |
Rear Camera | 64.0 MP + 12.0 MP + 5.0 MP + 5.0 MP |
Front Camera | 32.0 MP |
Battery | 6000mah |
You Might be Interested
20499