Samsung ने आज अपने एक और ‘Monster’ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही इसे जर्मनी में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने इस सीरीज का अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। यह स्मार्टफोन न सिर्फ 7,000mAh की ताकतवर बैटरी के साथ आता है, बल्कि इसमें आपको बेहतरीन कैमरा फीचर भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Galaxy M31s की तरह ही है। हालांकि, इसके बैक पैनल में प्लेन कलर टेक्सचर दिया गया है। यह फोन भी 64 MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। आखिर यह स्मार्टफोन क्यों है खास आइए, जानते हैं। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Also Read - Samsung Galaxy Z Flip की तरह ही होगा Apple का फोल्डेबल iPhone : रिपोर्ट
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6 GB RAM + 128 GB और 8 GB RAM + 128 GB में आता है। फोन के बेस 6GB RAM वेरिएंट की कीमत- 24,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन्स- Electric Blue और Celestial Black में आता है। इसकी पहली सेल 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
Galaxy M51 डिस्प्ले और डिजाइन
इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Samsung के इस साल लॉन्च हुए Galaxy A51, Galaxy M31s जैसे स्मार्टफोन्स से मिलता है। फोन में 6.7 इंच का SuperAMOLED+ Infinity-O Display डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले FHD+ 2400 x 1800 पिक्सल रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही साथ, इसके डिस्प्ले में लोअर पावर कंज्म्पशन फीचर दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Samsung Galaxy M51 के लुक की बात करें तो ये काफी सूदिंग लगता है। हालांकि, इसमें बड़े डिस्प्ले पैनल दिया गया है और बड़ी बैटरी होने की वजह से ये थोड़ा भारी लगता है। इसका वजन 213gm है और इसकी थिकनेस 9.5mm दी गई है। वैसे अगर ग्रिपिंग की बात करें तो ग्रिपिंग में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। मिड प्राइस रेंज में आने वाले इस डिवाइस में आपको प्रीमियम डिजाइन मिलता है। फ्रंट पैनल में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है जो कि Galaxy M31s की तरह ही आइडेंटिकल है।
फोन के राइट पैनल में आपको ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर्स मिलते हैं। वहीं, उसके ठीक नीचे पावर बटन दिया गया है, जो कि फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटिग्रेट किया हुआ है। नीचे की तरफ USB Type C और 3.5mm पोर्ट्स मिलते हैं। साथ ही एक तरफ स्पीकर ग्रिल्स और माइक्रोफोन दिया गया है। ऊपर की तरफ आपको केवल एक सेंसर दिया गया है। फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो 4G सिम कार्ड और एक 512 GB तक की मेमोरी कार्ड को लगाया जा सकता है।
Galaxy M51 परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G SoC पर काम करता है। जिसमें 2.2GHz, 8nm आर्किटेक्चर और Adreno 618 GPU का सपोर्ट है। साथ ही, ये AI Game Bosster फीचर के साथ भी आता है। ये LPDPR4X 8 GB तक RAM को सपोर्ट करता है। इसमें 128 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। यह स्मार्टफोन Andriod 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये ड्यूल 4G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ आता है।
इस बार Samsung ने Qualcomm के मिड रेंज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो कि इस डिवाइस को और भी दमदार बनाता है। फोन की प्रोसेसिंग स्पीड ठीक है। साथ ही, मल्टी टास्किंग में भी यह सही से काम करता है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें गेमिंग बूस्टर्स दिए गए हैं, जो इसके परफॉर्मेंस को और भी स्मूद बनाता है। AI बेस्ड गेमिंग बूस्टर होने की वजह से गेम खेलते समय यह डिवाइस को ऑप्टिमाइज करता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो मिड प्राइस रेंज में आपको एक बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकता है।
Galaxy M51 बैटरी
जैसा की पहले से ही Monster बैटरी करके इसे प्रमोट किया जा रहा है। Samsung Galaxy M51 भारत में सबसे दमदार 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करने पर 64 घंटे का टॉक-टाइम, 24 घंटे का इंटरनेट, 34 घंटे का वीडियो प्ले और 184 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक-अप मिलता है। यह स्मार्टफोन 25W की सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वायर्ड पावरशेयर का भी विकल्प है। हालांकि, मैनें दो दिनों तक फोन को चार्ज नहीं किया, तब भी इसमें 40 प्रतिशत बैटरी बची थी।
बैटरी के मामले में इसका मुकाबला नहीं किया जा सकता है। हैवी इंटरनेट यूज करने के बावजूद ये 24 घंटे लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर, आप हैवी इंटरनेट यूजर नहीं है तो आप एक बार फोन चार्ज करके भूल सकते हैं। दो-तीन के बाद फिर से इसे चार्ज करना पड़ेगा। इसमें फास्ट चार्जर दिया गया है जिसमें दोनों साइड USB Type C जैक मिलता है। आपने Google Pixel डिवाइसेज में या फिर Samsung के हाई एंड मॉडल्स में इस तरह के चार्जर देखे होंगे।
Galaxy M51 कैमरा
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये 64MP के Sony IMX 682 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसके प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.8 दिया गया है। फोन के बैक में अन्य तीन कैमरे- 12MP, 5MP और 5MP के दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा, स्क्रीन फ्लैश सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा सेंट्रली अलाइंड पंच-होल में फिट किया गया है। कैमरे की बात करें तो Galaxy M51 को भी कंपनी ने Intelli Cam फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसका कैमरा वाकई में मुझे बेहतर लगा है।
इस स्मार्टफोन के कैमरे से शाम के समय बिना फ्लैश लाइट ऑन किए और बिना नाइट मोड के भी बेहतर तस्वीर क्लिक की जा सकती है। इसका AI कैमरा फीचर आस-पास के लाइट को कम करके मेन ऑब्जेक्ट को ज्यादा ब्राइट कर देता है। जिसकी वजह से तस्वीर में आपको बेहतर क्लियरिटी मिलती है। बांकि फोन में दिए गए नाइट मोड, सिंगल टेक, नाइट हाइपरलैप्स आदि फीचर भी काफी अच्छे हैं। फोन के कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।
Galaxy M51 First Impressions
Samsung का यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये की कीमत में आपको बेहतर बैटरी, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा का एक्सपीरियंस देता है। इसकी बैटरी की बात करें तो आप इसे कितना भी इस्तेमाल करें यह आपको 28 से 30 घंटे का बैटरी बैक-अप आसानी से देता है। इसे आपको रोज-रोज चार्ज नहीं करना पड़ेगा, अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं। यही नहीं, इसके जरिए आप किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें वायर्ड रिवर्सिबल चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसे आप एक पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन में Qualcomm Snapdragon 730G SoC दिया गया है जो कि बेहतर प्रोसेसिंग फीचर के साथ आता है। मिड बजट रेंज में इस स्मार्टफोन में आपको बेहतर प्रोसेसर के साथ-साथ, कैमरा और बैटरी भी मिलता है। अभी कुछ दिन इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके लिए रिव्यू लेकर आएंगे। तब वास्तव में पता चलेगा कि यह स्मार्टफोन आपकी उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरेगा।