Skullcandy अपने वियरेबल डिवाइसेज के लिए एक जाना-पहचाना ब्रांड है। कंपनी पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में अपने ईयरफोन्स, हेडफोन्स एवं अन्य ऑडियो प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपने एक बजट फ्रेंडली TWS (ट्रू वायरलेस ईयरबड्स) को लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स की खास बात ये है कि यह 14 घंटे की बैटरी लाइफ, स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है। इन दिनों बााजर में कई और भी ब्रांड्स के TWS मौजूद है जो इससे कम कीमत और इन्हीं फीचर्स के साथ आते हैं। अन्य ब्रांड्स के TWS के मुकाबले Skullcandy Spoke TWS में क्या अलग देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Skullcandy Spoke: डिजाइन
सबसे पहले हम बात करते हैं Skullcandy Spoke के डिजाइन की। ये एक रेक्टेंगुलर शेप वाले चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसमें माइक्रोयूएबी चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। बॉक्स के अंदर ईयरबड्स के पेयर देखने को मिलेंगे जो कि इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। यानि कि ये आपके कानों में फिट हो जाते हैं। इसका लुक कुछ हद तक गूज एग शेप की तरह ही दिया गया है जो कि हमने Infinix Snokor iRocker TWS में देखा है। Also Read - Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है कीमत
इसके बड्स और चार्जिंग केस में हार्ड प्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके दोनों बड्स में ऊपर की तरफ मल्टी पर्पस बटन्स दिए गए हैं जिसे प्रेस करके आप कॉल पिक या डिसकनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही, ये म्यूजिक प्ले या पाउज के साथ-साथ नेक्स्ट या प्रिवियस सॉन्ग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों ही बड्स में LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं जो इसके अन्य डिवाइस से कनेक्ट होने या फिर चार्जिंग के दौरान ब्लिंक करते हैं। बड्स के नीचे की तरफ चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं जो चार्जिंग केस में दिए गए प्वाइंट्स से कनेक्ट होकर इसे चार्ज करते हैं। इसके चार्जिंग केस की बात करें तो इसके कवर को ओपन करते ही इसमें दिए गए तीन LED इंटिकेटर्स जलने लगते हैं। जैसे ही आप किसी बड्स को पिक करेंगे ये आपको पेयर्ड डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाएंगे। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
Skullcandy Spoke: स्पेसिफिकेशन्स
SPOKE के फीचर्स की बात करेंतो ये ट्रैक, वॉल्यूम और कॉल कंट्रोल फीटर के साथ आता है। इसके ईयरबड्स को टच करके म्यूजिक ट्रैक को या फिर वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही, ये वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इसमें IPX4 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट फीचर भी दिया है। इसके अलावा ये EQ मोड के साथ आता है। इसमें सोलो मोड भी दिया गया है जिसके जरिए आप चाहें तो केवल एक ही ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इसमें कॉलिंग के लिए ड्यूल माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल किया गया है। ये हाई एफिशिएंसी साउंड ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें 6mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। साथ ही, ये ब्लूटूथ 5.0 और IPX4 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है। इसका वजन महन 57 ग्राम है। इसकी वजह से आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।
Skullcandy Spoke: एक्सपीरियंस
इस ट्रू वायरलेस ईयबड्स के फीचर्स और डिजाइन के बाद अब हम बात करते हैं कि हमें ये ईयरबड्स इस्तेमाल करने के बाद कैसा एक्सपीरियंस मिला है। लुक और डिजाइन की बात हम करें तो ये आजकल आने वाले अन्य ब्रांड्स के ईयरबड्स की तरह ही है। इसमें जो चीज हमें अच्छी लगी वो ये कि इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी कानों में दर्द नहीं होता है। ये पूरी तरह से कानों में फिट हो जाता है। इसके ईयरबड्स के साथ ईयरटिप्स भी दिए गए हैं जिसे आप अपने कानों के हिसाब से रिप्लेस कर सकते हैं। यानि की कम्फर्ट के लिए इसे हम पूरे नंबर दे सकते हैं।
कम्फर्टिबिलिटी के बाद हम बात करतें हैं इसके परफॉर्मेंस के बारे में। जैसा कि कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 14 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ये 14 घंटे चार्जिंग केस मिलाकर है। इसके ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने के बाद 3 से 4 घंटे तक लास्ट करते हैं। इसके चार्जिंग केस को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसमें कम से कम तीन बार अपने ईयरबड्स को फुल चार्ज कर सकेंगे। इस तरह से आप इसे एक बार चार्ज करने के बाद 10 से 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। कम वॉल्यूम के साथ आप इसे और ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
वर्डिक्ट
Skullcandy Spoke की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि कंपनी इसे फिलहाल लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 2,999 रुपये में बेच रही है। इस प्राइस प्वांइट से देखें तो ये 2,999 रुपये में एक बेहतर TWS विकल्प हो सकता है। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। साथ ही, ये लंबी बैटरी और कम्फर्ट डिजाइन के साथ आता है। अगर, आप जॉगिंग और जिमिंग का शौक रखते हैं तो रनिंग करते समय या फिर एक्सरसाइज करते समय भी इसे लगा सकते हैं। ये IPX4 रेटिंग है जिसकी वजह से ये पसीने में खराब नहीं होता है। रनिंग और एक्सरसाइज करते समय ये ध्यान रखें कि कहीं ये आपको कानों से नीचे न गिर जाए। इसके लिए आप इसके ईयरटिप्स को अपने कानों की साइज के हिसाब से ही लगाएं।