इन दिनों पार्टी करने के लिए आपको किसी DJ की जरूरत नहीं होती है। बाजार में कई तरह के ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स मौजूद हैं। जिन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं और छोटी-मोटी इन हाउस पार्टी कर सकते हैं। ये ब्लूटूथ स्पीकर्स पोर्टेबल होने के साथ-साथ ईजी टू यूज होते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे की एक इंडियन ब्रांड UBON के हाल ही में लॉन्च हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर SP-43 Light Up का रिव्यू लेकर आए हैं। इसे कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया है। Also Read - UBON ने बाहुबली एक्टर राणा दुग्गुबती को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसेडर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के सपने को सच करने के किए कई भारतीय ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के क्षेत्र में चीन भारत में अपने पैर पसार चुका है। इसका मुख्य कारण चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट्स बेहद ही रिजनेबल प्राइस रेंज में आते हैं जो कि यूजर्स के लिए बजट फ्रेंडली होते हैं। भारतीय ब्रांड्स भी इन दिनों अपने प्रोडक्ट्स को रिजनेबल प्राइस में लॉन्च करके चीनी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। UBON SP-43 को भी कंपनी ने बेहद ही रिजनेबल प्राइस 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। Also Read - Vextron Inception TWS ब्लूटूथ स्पीकर रिव्यू: आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेगी जबरदस्त साउंड क्वालिटी
Also Read - VingaJoy ने 1,599 रुपये में लॉन्च किया पोर्टेबल 'पॉकेट में रॉकेट' ब्लूटूथ स्पीकर
कहां खरीदें?
UBON Light Up Wireless Speaker को आप किसी भी लीडिंग ई-कॉमर्स पर खरीद सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 10 घंटे की जबरदस्त बैटरी बैक-अप के साथ आता है। UBON ने इसे अपने Big Daddy Bass टैगलाइन के साथ इस स्पीकर को लॉन्च किया है। कंपनी के कुछ ईयरफोन्स भी इसी टैगलाइन के साथ आते हैं। इस टैगलाइन का मतलब ये है कि इस स्पीकर में आपके बेहतर बेस मिलेगा। खैर, उसके बारे में हम आपके बाद में बताएंगे कि इसकी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैक-अप कैसी है। आइए, सबसे पहले जानते हैं इस पोर्टेबल स्पीकर के मुख्य फीचर्स के बारे में।
फीचर्स
UBON SP-43 Light Up वायरलेस स्पीकर मैसिव 1,200mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें रिचार्जेबल Li-ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये TF कार्ड (एक्सटेंडेबल माइक्रोएसडी कार्ड), FM रेडियो, Aux, ब्लूटूथ और USB पोर्ट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें LED RGB मल्टीकलर लाइट दिया गया है जो कि एक इंडिकेटर के तौर पर काम करता है। साथ ही, डिवाइस ऑन होने के बाद ये ब्लिंक करता रहता है। इसमें 5W का HD साउंड पावर आउटपुट स्पीकर दिया गया है।
डिजाइन
अब हम बात करते हैं स्पीकर के डिजाइन के बारे में। इसे एक सिलिंडर की तरह के बॉक्स वाला डिजाइन दिया गया है। प्लास्टिक मैटेरियल से बने इस स्पीकर में एक लैनयार्ड (फीता) लगा है, जिसकी मदद से इसे आप कहीं टांग सकते हैं। इसमें एक ही स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है। स्पीकर ग्रिल के पीछे LED मल्टी कलर लाइटिंग दी गई है जो कि डिवाइस ऑन होने के बाद जलती है। सिलिंडर डिजाइन वाले इस स्पीकर बॉक्स के दोनों साइड ब्लॉक्स हैं जिसमें UBON की ब्रांडिंग की गई है।
स्पीकर के ऊपर की तरफ मल्टी फंक्शन बटन्स दिए गए हैं। जिनमें पावर/मोड्स बटन, कॉल/प्ले/पाउज बटन, वॉल्यूम अप/नेक्स्ट और वॉल्यूम डाउन/प्रिवियस बटन्स शामिल हैं। स्पीकर ग्रिल के बैक साइड में आपको कई सारे इनपुट पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें TF मेमोरी कार्ड स्लॉट, USB 2.0 पोर्ट, 3.5mm AUX पोर्ट, इनपुट माइक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। अगर, हम डिजाइन की बात करें तो 1,999 रुपये की प्राइस रेंज में इसका लुक ठीक-ठाक है। इसमें सबसे अच्छी बात जो हमें लगी वो ये कि इसे आप कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसे आप अपने बैकपैक के पीछे दिए गए फीते की मदद से बांध सकते हैं। इन हाउस पार्टी के समय आप इसे कहीं भी टांग सकते हैं, जिससे साउंड काफी लाउड फील कर सके।
साउंड क्वालिटी
किसी भी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदते समय हम सबसे ज्यादा अगर किसी बात पर ध्यान देते हैं तो वो उसकी साउंड क्वालिटी होती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें प्रीमियम HD स्पीकर दिया गया है जो कि 5W की आउटपुट कैपेसिटी से लैस है। स्पीकर की साउंड क्वालिटी हमें काफी ऑर्डिनरी लगी। हाई वॉल्यूम पर आपको डिस्टॉर्शन सुनने को मिलेगा। खास तौर पर जब आप कोई पार्टी सॉन्ग प्ले कर रहे हैं तो वॉल्यूम अप करने पर इसकी साउंड फटने लगती है। हालांकि, लो या मिड वॉल्यूम पर आपको ये दिक्कत नहीं आएगी।
वहीं, अगर आप सूदिंग सॉन्ग या लव सॉन्ग सुन रहे हैं जिनमें बीट्स कम हैं तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। खैर, 1,999 रुपये की कीमत में आपको इससे बेहतर साउंड क्वालिटी मिल भी नहीं सकती है। हालांकि, कंपनी ने जिस तरह से इसे Big Daddy Bass करके प्रमोट किया है ये उस पर खड़ा नहीं उतरता है। अन्य भारतीय ब्रांड्स जैसे कि Mivi का Octave 2 इस प्राइस रेंज में इससे बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इसमें एक ही स्पीकर दिया गया है साथ ही इसमें पेसिव रेडिएटर्स नहीं दिए गए हैं जो कि साउंड को रिफाइन करते हैं।
बैटरी बैक-अप
UBON Sp-43 Light Up में आपको बेहतरीन बैटरी बैक-अप मिलता है। एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे पुरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे लगातार 8 घंटे तक तो इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर, आप लो या मिड वॉल्यूम में म्यूजिक सुन रहे हैं तो ये और भी लंबा लास्ट करता है। इस स्पीकर में हमें सबसे अच्छी इसकी बैटरी बैक-अप ही लगी है। यानि की आप इस स्पीकर के साथ ‘पार्टी ऑल नाइट’ कर सकते हैं।
वर्डिक्ट
इस पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की USP इसकी बैटरी है। इसका डिजाइन भी ठीक-ठाक है आपको पसंद आ सकता है। वहीं, इसकी साउंड क्वालिटी हमें इतनी अच्छी नहीं लगी। अगर , आप 2,000 रुपये की प्राइस रेंज में किसी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर, इसकी साउंड क्वालिटी हाई बेस में बेहतर होती तो ये इस प्राइस रेंज में अन्य ब्रांड्स के लिए जरूर चुनौती देता।