Vivo X60 Pro Review in hindi: स्मार्टफोन कंपनियां इन दिनों कैमरा डिपार्टमेंट पर काफी फोकस कर रही हैं। कुछ ने अपना पूरा जोर 108MP जैसे बड़े नंबर पर लगा रखा है, तो कुछ कंपनियां बड़े नंबर की बजाय कैमरा क्वालिटी पर फोकस कर रही हैं। Vivo ने हाल में ऐसी ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। Vivo X60 Series नाम से बाजार में उतारे गए फोन्स में 108 मेगापिक्सल जैसे बड़े नंबर तो नहीं हैं, लेकिन Zeiss की प्रीमियम ब्रांडिंग और ढेरों कैमरा फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि Vivo X60 Series में यूजर्स को शानदार कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। हमने इस सीरीज के मिड मॉडल Vivo X60 Pro को यूज किया है। 108 मेगापिक्सल कैमरे की लहर में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला वीवो एक्स60 प्रो क्या लोगों को अट्रैक्ट कर पाएगा? आइए इस रिव्यू में जानते हैं। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
Also Read - Vivo V21 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन
Vivo X60 Pro डिजाइन और बिल्ड
वीवो के फोन अच्छे डिजाइन के लिए जाने जाते हैं और वीवो एक्स60 प्रो भी ऐसा ही है। फोन ही नहीं, एक्स60 प्रो का बॉक्स भी बेहतरीन लुक के साथ आता है। यह स्मार्टफोन के बॉक्स से ज्यादा कोई शानदार गिफ्ट पैक लगता है। Vivo X60 Pro एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है। बैक पैनल पर सॉफ्ट मैट फिनिश दी गई है। कैमरा मॉड्यूल दो पार्ट में है। एक पार्ट में कैमरा सेंसर और दूसरे पार्ट में एलईडी फ्लैश मिलता है। फोन का कैमरा बंप काफी डीसेंट दिखता है। फोन के राइट साइड में वॉल्युम और पावर बटन हैं। नीचे की तरफ सिम ट्रे, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। Also Read - Vivo X70 Pro+ के फीचर्स हुए लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे खास स्पेसिफिकेशन्स
फोन की बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है। वीवो का यह स्मार्टफोन काफी पतला है। इसे पकड़ना और यूज करना आसान है। आप घंटों इस स्मार्टफोन को हाथ में पकड़े रह सकते हैं और एक बार भी आपको इससे समस्या नहीं होगी। जिस ऐंगल से इस फोन को देखेंगे, यह खूबसूरत ही लगेगा। कुल मिलाकर वीवो एक्स60 प्रो का लुक काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम है।
Vivo X60 Pro डिस्प्ले
वीवो एक्स60 सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलता है। इनके अलावा ‘स्मार्ट स्विच’ का एक भी एक विकल्प दिया गया है, जिसे सेलेक्ट करने पर आपके यूज के आधार पर स्क्रीन रिफ्रेश रेट अपने आप सेलेक्ट होगा। वीवो एक्स60 प्रो की स्क्रीन अडैप्टिव ब्राइटनेस, आई प्रोटेक्शन, डार्क थीम और स्क्रीन कलर्स जैसे कई फीचर्स के साथ आती है।
X60 Pro में कर्व्ड डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो फोन के ओवरऑल लुक को और बेहतरीन बना देता है। सेल्फी कैमरे के लिए स्क्रीन के टॉप सेंटर में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन से आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। आउटडोर हो गया इनडोर, हर जगह एक्स60 प्रो की स्क्रीन आसानी से यूज की जा सकती है। अडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर की वजह से यूज के आधार पर स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट हो जाती है। स्कीन काफी स्मूद है।
मैं पिछले कुछ महीनों से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूज कर रहा हूं, जिसका डिस्प्ले काफी अच्छा है। उसकी तुलना में वीवो एक्स60 प्रो की स्क्रीन को यूज करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वीवो के फोन का डिस्प्ले कम बेहतर है। वीडियो देखना हो, गेम खेलना हो, या फिर लंबे समय तक सोशल मीडिया का यूज हो, हर समय एक्स60 प्रो की स्क्रीन शानदार एक्सपीरियंस देगी।
Vivo X60 Pro कैमरा
वीवो के इस फोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरा 48MP का है, जो Gimbal Stabilization 2.0 के साथ आता है। साथ में 13MP का टेलीफोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। रियर कैमरा Zeiss optics, Pixel Shift, LED flash, HDR और Panorama जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 32MP का है। वीवो एक्स60 सीरीज की मार्केटिंग के दौरान कंपनी का पूरा फोकस इसके कैमरे पर रहा है। एक्स60 प्रो का कैमरा इसकी सबसे खास खूबियों में से है। Gimbal Stabilization 2.0 फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के दौरान आपका हाथ हिलने पर भी ऑब्जेक्ट को स्थिर बनाता है।
एक्स 60प्रो का कैमरा जबरदस्त है। स्टैंडर्ड मोड में इससे अच्छी तस्वीरें क्लिक होती हैं। ऑब्जेक्ट और कलर काफी हद तक नेचुरल दिखते हैं। फोटो में डिटेलिंग भी इम्प्रेस करती है। 48 मेगापिक्सल मोड फोटो को और बेहतरीन बना देता है। इनडोर-आउटडोर, दोनों जगहों पर कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है। स्टैंडर्ड मोड में वीवो एक्स60 प्रो के कैमरे से आप 20X जूम तक की फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फोन में ब्यूटी मोड बाय-डिफॉल्ट 50 पर्सेंट पर रहता है। अगर आप रियल फोटो चाहते हैं, तो ब्यूटी मोड को ऑफ या 0 पर कर सकते हैं।
अगर आप पोर्टेट मोड में फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं, तो वीवो एक्स60 प्रो का कैमरा आपका दिल जीत देगा। पोर्टेट मोड में कैमरा, बैकग्राउंड को काफी अच्छे से ब्लर कर देता है। पोर्टेट मोड में फोटो के साथ ‘Bokeh’ फीचर मिलता है, जिससे आप बैकग्राउंड ब्लर को अपनी मर्जी से कम या ज्यादा कर सकते हैं। ऐसा ही एक्सपीरियंस मैक्रो मोड में भी मिलता है। किसी आब्जेक्ट के पास कैमरा ले जाते ही यह अपने आप मैक्रो मोड में चला जाता है। इस मोड में भी अच्छी फोटो आती है।
वीवो एक्स60 प्रो नाइट मोड में गजब की तस्वीरें क्लिक करता है। रात को कम लाइट में भी इससे क्लियर फोटो ले सकते हैं। इस फोन में ‘एक्सट्रीम नाइट’ मोड मिलता है, जिसने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया। बिल्कुल अंधेर में कैमरा ऑन करने पर यह अपने आप ‘एक्सट्रीम नाइट’ मोड में चला जाता है। इस मोड में बिना रोशनी के फोटो क्लिक कर सकते हैं और ऑब्जेक्ट साफ नजर आएगा। नाइट मोड में तस्वीरें क्लिक करने पर फोन आपको बताएगा कि कितने देर तक फोन को वैसे ही पकड़े रहना है, जिससे तस्वीरें बिल्कुल क्लियर आती हैं।
इतना ही नहीं, वीवो ने इस फोन में ‘सुपरमून’ नाम से एक मोड दिया है। इसे खासतौर पर चांद की फोटो क्लिक करने के लिए दिया गया है। इस मोड में जब आप चंद्रमा की फोटो क्लिक करते हैं, तो वह बिल्कुल साफ और अलग नजर आता है। हालांकि, कभी-कभी चांद की फोटो थोड़ी आर्टिफिशियल लगती है। रियर कैमरे की तरह सेल्फी कैमरा भी अच्छी फोटो क्लिक करता है। कुल मिलाकर, वीवो एक्स60 प्रो की कैमरा परफॉर्मेंस बेहतरीन है। इसका कैमरा किसी भी मामले में कम नहीं है।
Vivo X60 Pro परफॉर्मेंस
वीवो एक्स60 प्रो में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वीवो ने इस फोन में ‘वर्चुअल रैम’ की सुविधा दी है, जो 3GB अतिरिक्त रैम देता है। इस तरह इस फोन में कुल 15 जीबी रैम मिलता है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स के लिए 12 जीबी रैम ही पर्याप्त है।
परफॉर्मेंस के मामले में भी वीवो का यह स्मार्टफोन जबरदस्त है। गेम खेलना हो, सोशल मीडिया ऐप्स यूज करना हो, कॉलिंग करनी हो या फिर लंबे समय तक म्यूजिक सुनना हो, फोन की परफॉर्मेंस कभी भी हल्की नहीं लगी। हमने Vivo X60 Pro पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक call of duty: mobile गेम खेला और इस दौरान फोन की परफॉर्मेंस जरा भी कम नहीं हुई। इस फोन की एक और खास बात यह रही कि गेमिंग के दौरान यह बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता। वहीं, फ्लैगशिप सेगमेंट में कुछ ऐसे फोन हैं, जो वीवो X60 Pro से ज्यादा कीमत में आते हैं और कुछ देर की गेमिंग में ही बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं। इस वजह से भी वीवो एक्स60 प्रो ने हमें काफी इम्प्रेस किया।
Vivo X60 Pro बैटरी
Vivo X60 Pro में 4200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33W FlashCharge सपोर्ट करती है। हमने 5 पर्सेंट पर इसे चार्ज में लगाया था और 24 मिनट में यह फोन 5 पर्सेंट से 50 पर्सेंट चार्ज हो गया। वहीं, 5 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक चार्ज होने में फोन को 1 घंटे का समय लगा। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस फोन को दिन भर आसानी से यूज कर सकते हैं।
Vivo X60 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Funtouch 11.1 पर काम करता है। अगर आप पहले से वीवो यूजर हैं, तो इसमें आपको जाना-पहचाना यूजर इंटरफेस मिलेगा। अगर आप किसी दूसरे ब्रांड से स्विच करके आ रहे हैं, तो भी इसे यूज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। फोन में कई ऐप्स पहले से मौजूद मिलेंगे, जिनमें से कुछ को आप इनइंस्टॉल कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर आप लॉकस्क्रीन पर दिखने वाले कंटेंट को भी मैनेज कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन इन-डिस्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो काफी अच्छे से काम करता है। एक बार भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि फोन अनलॉक होने में समय ले रहा है। अगर आप लॉकस्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर की बजाय किसी और जगह टच करते हैं, तो यह विजिबल हो जाता है। इन-डिस्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का प्लेसमेंट भी हमें सही जगह लगा।
फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है, जो बेहतर तरीके से काम करता है। जैसे ही आप फोन के पावर बटन को क्लिक करते हैं, फोन आपके फेस को डिटेक्ट करके अनलॉक हो जाता है। हालांकि, यूज करने के लिए आपको अनलॉक होने के बाद फोन को स्वाइप करना पड़ेगा। कनेक्टिविटी के मामले में भी फोन परफेक्ट है। सिग्नल रिसेप्शन शानदार है। वॉइस कॉलिंग हो गया वीडियो कॉलिंग, किसी तरह की कोई समस्या नजर नहीं आई।
Vivo X60 Pro में कहां रह गई कमी?
Vivo X60 Series के इस स्मार्टफोन में यूं तो हमें कोई बड़ी कमी नजर नहीं आई। हां, फोन के कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मुकाबले इसकी साउंड क्वालिटी थोड़ी हल्की है। अगर आप लाउड म्यूजिक सुनते हैं, तो यह आपको निराश कर सकता है। इसमें 3.5mm जैक भी नहीं मिलता है, लेकिन कंपनी ने बॉक्स में कनेक्टर दिया है, जिससे 3.5mm वाले ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं। एक और बात, इस फोन को किसी तरह की IP रेटिंग (धूल या पानी से बचाव के लिए मिलने वाली रेटिंग) नहीं मिली है।
क्या खरीदना चाहिए Vivo X60 Pro?
वीवो एक्स60 प्रो शानदार डिजाइन, बेहतरीन कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। मार्केट में इसकी टक्कर OnePlus 9, Galaxy S20 FE 5G जैसे फोन से है। इस सेगमेंट में आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स के साथ आपको ईयरफोन नहीं मिलेगा, वीवो X60 Pro यहां भी नंबर ले जाता है। इस फोन के बॉक्स में आपको फोन के अलावा चार्जर, 3.5mm जैक कनेक्टर, ईयरफोन और एक अच्छा बैक कवर मिलता है। अगर आप ऐसा एंड्रॉइड फोन लेना चाह रहे हैं, जो दिखने में अच्छा हो और परफॉर्मेंस में भी हल्का न हो। साथ ही आपको फोन में बेहतरीन कैमरा चाहिए, तो Vivo X60 Pro अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 49,990 रुपये वाला यह फोन अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है।
You Might be Interested
69990