Xiaomi Mi 10i First Impressions, Review, Price, Features, Specifications : Xiaomi ने आखिरकार 5 जनवरी को अपने Mi 10i को भारत में लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन मिड रेंज यूजर्स के लिए कई आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। Xiaomi ने इस फोन के जरिए Moto G 5G और Realme 7 Pro जैसे स्मार्टफोन के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है और इसमें 108MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट भी है जो यूजर्स को काफी अटरैक्टिव लगेगा। अगर, आपने पिछले साल Redmi Note 9 Pro Max खरीदा होगा तो आप भी इस स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहेंगे। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
हमने इस स्मार्टफोन के साथ कुछ समय बिताया है और हमें Mi 10i काफी इंप्रेसिव लगा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के फुल रिव्यू को हम बाद में लेकर आएंगे। आइए, जानते हैं कि शुरुआती एक्सपीरियंस में हमें यह कैसा लगा है? Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
कैसा है डिजाइन?
Mi 10i शाओमी के 20,000 रुपये की प्राइस रेंज वाले किसी अन्य स्मार्टफोन से अलग नहीं लगेगा। मेरा कहने का मतलब है कि फोन का बैक पैनल बिलकुल इस रेंज में आने वाले स्मार्टफोन की तरह ही है। इसके बैक में बड़ा सा सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है जिसमें चार कैमरे सेंसर्स फिट हैं। इस फोन में सर्कुलर एलिमेंट जोड़ने से इसका डिजाइन थोड़ा अलग सा लगता है लेकिन इसका बेसिक डिजाइन एलिमेंट Redmi Note 9 Series की तरह ही दिखता है।
इस स्मार्टफोन को थोड़ा और इंप्रेसिव बनाने के लिए Xiaomi ने इसमें ‘108MP AI‘ कैमरा और ‘Built for 5G’ प्रिंट किया है। मेरे ख्याल से ये सब इसमें दिखावे के लिए किया गया है जो शायद आपका ध्यान इसकी ओर खींच सकता है। हमने जो पेसिफिक सनराइज कलर वेरिएंट इस्तेमाल किया है वो जरूर आपका ध्यान अपनी ओर खींचेगा।
फिनिशिंग
हमारे पर्सनल ओपिनियन में इसके पेसिफिक सनराइज कलर वेरिएंट में दी गई मैट फिनिश की वजह से Mi 10i शाओमी का पिछले कुछ सालों में लॉन्च हुआ सबसे बेहतरीन लुकिंग स्मार्टफोन लगेगा। इसका फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है लेकिन फिट और फिनिशिंग से आप इसकी बिल्ड क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि, फोन में मैटेरियल चाहे जो भी इस्तेमाल किया गया हो लेकिन इसे होल्ड करने में काफी अच्छा लगेगा।
Mi 10i के फ्रंट की बात करें तो ये काफी मॉडर्न लगता है लेकिन 2021 में मैनें शाओमी से ये एक्सपेक्ट किया था कि वो बेजल को और भी कम करे। खास तौर पर इसका बॉटम चिन काफी मोटा है। इसके डिस्प्ले, बैक पैनल और कैमरे में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
120Hz डिस्प्ले
Mi 10i डिजाइन वाइज आपको फैन्सी लगेगा साथ ही, Xiaomi ने कोशिश की है कि इसके फीचर्स भी आपको पसंद आ सके। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले हमें शुरुआत में काफी स्मूद लगा है। खास तौर पर वीडियो स्ट्रीम करने में इसके डिस्प्ले में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई है और गेमिंग में भी इसका डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट और चमकीला लगा है। हालांकि, इसका आउटडोर विजन उतना अच्छा नहीं है जितना हमने उम्मीद किया था।
परफॉर्मेंस
फोन मे Qualcomm Snapdragon 750G चिप का इस्तेमाल किया गया है जो हमने Moto G 5G में देखा है। फोन में गेम लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसमें MIUI 12 स्कीन का इस्तेमाल किया गया है जो शाओमी के पिछले डिवाइसेज के मुकाबले इसे थोड़ा अलग बनाता है। हालांकि, ये Android 10 पर काम करता है हमें उम्मीद है कि Xiaomi इसके लिए जल्द ही Android 11 रोल आउट करेगी।
बैटरी के बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि हमने अभी इसे इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है। पिछले तीन दिनों के इस्तेमाल में इसकी 4,820mAh की बैटरी ने काफी अच्छा काम किया है। इसमें 33W की चार्जिंग सिस्टम दी गई है जो इसे 1 घंटे से कम में ही फुल चार्ज कर देती है।
Mi 10i First Impressions
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इसके कैमरे पर फोकस किया गया है। Mi 10i 108MP कैमरे के साथ आने वाला सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए है।
कीमत की बात करें तो Xiaomi ने 20,999 रुपये में 108MP कैमरा और फास्ट परफॉर्मेंस वाला Snapdragon 750G SoC इसमें दिया गया है जो आपका ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि फैन्सी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की वजह से यह आपको एक प्रीमियम अहसास दिलाता है। लेकिन सबसे बड़ी बात क्या ये Motorola Moto G 5G को रिप्लेस कर पाएगा जो कि 20,999 रुपये में ही आता है और इस प्राइस रेंज में सबसे फेवरेट बना हुआ है?