Xiaomi ने साल की शुरुआत में ही साफ कर दिया है कि वो 2021 में अपने कई अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने Mi 10i के साथ इसकी शुरुआत की है। इस स्मार्टफोन की कीमत भी पिछले साल के आखिर में लॉन्च हुए MotoG 5G की कीमत के बराबर 21,999 रुपये रखी गई है। इस अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलता है। Also Read - Redmi Note 10 series की लॉन्च से पहले Xiaomi के ये स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 2 हजार रुपये तक का Discount
Mi 10i के लॉन्च के महज एक महीने के बाद ही प्रतिद्वंदी कंपनी Realme ने भी अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन X7 Series को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। Realme X7 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। Xiaomi Mi 10i के अलावा कई और 5G स्मार्टफोन है जो 25,000 रुपये की प्राइस रेंज में मिलते हैं। इनमें Moto G 5G और Realme X7 के अलावा OnePlus Nord 5G शामिल हैं। वहीं, Samsung भी जल्द ही अपने Galaxy A32 5G को भी इसी प्राइस रेंज में पेश कर सकती है। Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
कंपनी ने Mi 10i में 108MP का प्राइमरी सेंसर देकर एक बज क्रिएट किया है। इस प्राइस रेंज में आने वाले अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन में आपको अधिकतम 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। हम इस रिव्यू में जानेंगे क्या यह वाकई इस प्राइस रेंज में एक बेहतर एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है? Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले हम उसके डिजाइन को देखते हैं। Xiaomi Mi 10i का लुक और डिजाइन आपको काफी इंप्रेसिव लगेगा। खास तौर पर इसकी फिनिशिंग पर Xiaomi ने काफी काम किया है। फोन की बॉडी में प्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसके बैक में दी गई ग्लास फिनिशिंग की वजह से यह काफी अट्रैक्टिव लगता है।
फोन में ट्रेडिशनल सर्कुलर कैमरा डिजाइन देखने को मिलता है। इस तरह के डिजाइन को आप OnePlus 7T में देख चुके होंगे। हालांकि, कैमरे की प्लेसिंग OnePlus 7T के मुकाबले काफी अलग है, इसकी वजह इसमें दिया गया क्वाड रियर कैमरा सेट-अप है। फोन के कैमरा मॉड्यूल के लेफ्ट में LED फ्लैश लाइट दी गई है।
फोन के फ्रंट पैनल में पंच-होल कट आउट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसका डिजाइन काफी हद तक Samsung के कई मिड और प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन की तरह ही है। हालांकि, इसके नीचे का बेजल थोड़ा मोटा है। साइड बेजल्स की बात करें तो ये ज्यादा नहीं है। फोन के राइट साइड में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम बटन दिया गया है।
वहीं, लेफ्ट साइड में आपको हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा, जिसमें आप या तो दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। नीचे की तरफ आपको USB Type C चार्जिंग जैक, 3.5mm ऑडियो पोर्ट और स्पीकर ग्रील मिलती है।
डिस्प्ले
Mi 10i के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले के मैटेरियल की बात करें तो कंपनी ने इसमें IPS LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 450nits तक की ब्राइटनेस ऑफर की है लेकिन इसमें AMOLED वाली फील नहीं मिलती है। अगर आपने Samsung Galaxy A51 या M51 जैसे स्मार्टफोन इस्तेमाल किया है तो आपको 120Hz रिफ्रेश रेट पर भी Mi 1oi की डिस्प्ले में बेहतर वीडियो क्वालिटी नहीं मिलती है।
डे-लाइट (धूप) में भी इसके डिस्प्ले में कंटेंट देखने को लिए ब्राइटनेस को फुल पर रखना पड़ता है। इसके बाद भी आपको आंखों पर ज्यादा स्ट्रेस देना पड़ता है। मॉडरेज लाइट कंडीशन में फोन के डिस्प्ले में आप ठीक-ठाक क्वालिटी की वीडियो ब्राउज कर सकते हैं। फोन में 6.67 इंच साइज की डिस्प्ले मिलती है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी ठीक है। साइड में पतले बेजल होने की वजह से आपको व्यूइंग एक्सपीरियंस में शिकायत नहीं मिलेगी। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है।
परफॉर्मेंस
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन में LPDDR4x RAM का सपोर्ट मिलता है। इसमें स्टोरेज के लिए UFS 2.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन मिड रेंज के Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। Qualcomm का यह मिड रेंज 5G प्रोसेसर भी Snapdragon 765G की तरह ही है। इसके GPU परफॉर्मेंस SD 765G से कम है।
Image: Amritanshu Mukherjee
Qualcomm Snapdragon 765G के साथ OnePlus Nord 5G आता है। ऐसे में आपको इन दोनों फोन में एक जैसा ही परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। फोन के ग्राफिकल एक्सपीरियंस Nord के मुकबले कमजोर है। गेमिंग के दौरान स्क्रीन में आपको किसी भी तरह की रुकावट (ग्लिच) देखने को तो नहीं मिलता है लेकिन लंबे अंतराल तक हाई परफॉर्मेंस गेम खेलते हैं तो बैक पैनल हीट होने लगता है। फोन के प्रोसेसर में 2.2GHz की स्पीड मिलती है। यह 8nm प्रोसेसिंग तकनीक के साथ आने वाला प्रोसेसर है। साथ ही, इसमें X62 डुअल बैंड 5G मॉडल मिलता है। यह 4G+4G और 5G+0 नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि OTA अपडेट के साथ यह 4G+5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
बैटरी और UI
इस स्मार्टफोन में 4,820mAh की Li-Polymer बैटरी मिलती है। यह डुअल स्प्लिट चार्जिंग तकनीक पर काम करत है। इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। फोन में USB Type C रिवर्स चार्जिंग जैक मिलती है यानी कि आप इस फोन से किसी अन्य स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में आपको Redmi या POCO के पिछले साल लॉन्च हुए मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन की तरह ही यूजर इंटरफेस मिलेगा।
अगर, आप हैवी स्मार्टफोन यूजर हैं तो भी इसकी बैटरी एक दिन लास्ट करती है। फोन की बैटरी को फुल चार्ज होन में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। इस प्राइस रेंज के अन्य 5G स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें बेहतर बैटरी मिलती है। MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर दिया गया है जो इसकी बैटरी को तेजी से डिस्चार्ज होने से बचाती है। इसका सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस Xiaomi के अन्य फोन की तरह हमें अच्छा नहीं लाृगा है। फोन में कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स आते हैं जो आपको निराश कर सकते हैं। हालांकि, कई यूजर को MIUI काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही Mi फैन हैं तो आपको इसके सॉफ्टवेयर से परेशानी नहीं होगी।
कैमरा
Xiaomi Mi 10i में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिलता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है। कंपनी ने इसमें Samsung HM2 सेंसर का इस्तेमाल किया है जो f/1.7 अपर्चर को सपोर्ट करता है। फोन में ऑटोफोकस फीचर वाले 7P लेंस का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी ने इसके 108MP कैमरे को लेकर काफी बज बनाया है। हालांकि, इसका 108MP कैमरा वास्तव में 108MP कैमरा जैसा नहीं लगता है। इसके कैमरे को सही तरीके से ऑप्टिमाइज नहीं किया गया है। रेगुलर इसमें 12MP का कैमरा ही मिलता है। 108MP कैमरा सेंसर इस्तेमाल करने के लिए आपको इस मोड को सेलेक्ट करना पड़ता है। फोन के कैमरे की क्वालिटी आपको Redmi Note 9 Pro की तरह ही मिलती है। इस मोड में ली गई तस्वीर में आपको 108MP वाली फील नहीं मिलती है। ली गई तस्वीर को जूम करने पर यह डिस्टॉर्ट होने लगता या इसके पिक्सल फटने लगते हैं।
फोन 10x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। हालांकि, 10x जूम में क्लिक की गई तस्वीर में आपको शॉर्पनेस और क्लियरिटी देखने को नहीं मिलती है। जूम करने पर ली गई तस्वीर में आप कुछ भी साफ नहीं देख पाएंगे। फोन 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें भी f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है जो 120 डिग्री की फील्ड ऑफ व्यू (FOV) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इन दोनों कैमरों में f/1.75 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है।
Mi 10i के कैमरे में कई मोड्स देखने को मिलते हैं जिनमें सुपर मैक्रो, VLOG जैसे मोड्स शामिल हैं। फोन में प्रोट्रेट और प्रो मोड्स भी दिए गए हैं। वीडियो के लिए इसमें सुपर स्लो मोशन फीचर भी देखने को मिलता है। इसका कैमरा 4K वीडियो को 30fps पर सपोर्ट करता है। फोन के सेल्फी कैमरे से 1080p HD वीडियो कैप्चर की जा सकती है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा सोशल मीडिया अपलोड्स के लिए ठीक है। इस रेंज में आने वाले कई स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरे की क्वालिटी भी आपको Redmi Note 9 Pro की तरह ही मिलेगी।
कैमरा सेंपल्स:
Mi 10i Camera Sample : Super Macro
Mi 10i Camera Sample : 10X Zoom
वर्डिक्ट
21,999 रुपये की कीमत में अगर आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंसीडर कर सकते हैं हालांकि, इस कीमत में आने वाले Motorola Moto G 5G आपको इससे बेहतर लग सकता है। ऑन पेपर दोनों ही फोन लगभग एक जैसे फीचर के साथ ही आते हैं लेकिन Mi 10i का 108MP कैमरा यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करता है। हालांकि, हम यही कहना चाहेंगे कि इसका 108MP कैमरा केवल एक मार्केटिंग टर्म है, वास्तव में इसमें आपको 48MP कैमरे से ली गई तस्वीर जैसी ही पिक्चर क्वालिटी मिलती है। फोन की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन को छोड़ दिया जाए तो हमें यह Redmi Note 9 Pro का ही 5G वर्जन लगा है।