शाओमी ने हाल में ही Redmi 9 Prime स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लगभग एक महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने प्राइम शब्द का इस्तेमाल किया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में Redmi 3S Prime को लॉन्च किया था। कागजों पर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन काफी आकर्षित लगता है। इस कीमत पर यह फोन एक बेहतर विकल्प से रूप में सामने आता है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, ठीक-ठाक प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप- महज 9,999 रुपये के बजट में मिलते हैं। BGR पर आप इसका फुल रिव्यू देख सकते हैं, फिलहाल हम इसका कैमरा रिव्यू लेकर आए हैं… Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
कैमरा: एक बेहतर डील
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन में Quad camera setup मिलता है, जो बजट रेंज में कम ही देखने को मिलती है। फोन का मुख्य कैमरा 13-megapixel का है, जो 8-megapixel के अल्ट्रा वॉइड एंगल कैमरा के साथ आता है। इसके अतिरिक्त फोन में 5-megapixel का मैक्रो कैमरा मिलता है, जो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। यह बेस्ट कैमरा सेटअप नहीं है, लेकिन इस कीमत पर यह एक बेहतर विकल्प है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
मुख्य कैमरा
Redmi 9 Prime का मुख्य कैमरा डे-लाइट में बेहतर काम करता है। मुख्य लेंस से ली गई तस्वीरों में ठीक-ठाक डिटेल्स मौजूद होती हैं। तस्वीरों में ब्राइट और वाइब्रेंट कलर मिलता है, जैसा कि शाओमी के अन्य फोन्स में भी देखने को मिला है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का लेंस ना होना बहुत ज्यादा नहीं खटकता है। क्योंकि फोटो को जूम करने पर अच्छी डिटेल्स नजर आती हैं। इस कीमत पर फोन का यह कैमरा बेहतर है, ज्यादा कमी निकलाने के लिए कुछ है नहीं। हालांकि रोशनी के कम होने के साथ साथ मुख्य कैमरा की मुश्किलें बढ़ने लगती है। लो-लाइट में फोटो कम डिटेल्स के साथ आती हैं और इसमें वॉटर कलर टेक्स्चर ज्यादा देखने को मिलता है। नाइट मोड के ना होने से अंधेरे में ली गई फोटो अच्छी नहीं आती हैं। हालांकि LED flash का इस्तेमाल करने पर ठीक-ठाक सी फोटो जरूर मिल जाती है।
अल्ट्रा वॉइड कैमरा
फोन का ultra-wide camera बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं लगता है। इस कैमरे से खींची गई तस्वीर के रंग थोड़े डल हैं और इसका एक्सपोजर मुख्य कैमरा जितना नहीं है। रोशनी के कम होने के साथ ही इस कैमरे से ली गई फोटो की क्वालिटी भी गिरती जाती है। इसका मतलब साफ है कि इस कैमरा से अच्छी फोटो लेने के लिए सही लाइट का होना जरूरी है।
मैक्रो कैमरा
Macro camera का इस्तेमाल सामान्यतः नाम मात्र का ही नजर आता है। हालांकि हमने इसका इस्तेमाल किया है और शाओमी ने यहां बेहतर काम किया है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है, जैसा कंपनी ने Redmi Note 9 Pro Max में दिया था। इस कैमरे से ली गई तस्वीर में अच्छे रंग आते हैं। संभवतः यह उन कुछ कैमरों में से एक है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेल्फी कैमरा
आखिर में बात करतें है सेल्फी और पोर्टरेट मोड की। फोन से portrait mode में खींची गई फोटो काफी बेहतरीन है। फोन की ब्लरिंग प्राकृतिक लगती है और शाओमी का सॉफ्टवेयर इसे और बेहतर बना देता है। फोन का सेल्फी कैमरा भी बेहतरीन काम करता है और इससे अच्छी तस्वीरें आती हैं। ब्यूटी मोड ऑफ कर के ली गई फोटोज में भी ज्यादा डिटेल्स देखने को मिलती हैं। कुछ फोटोज के बैकग्राउंट में कम डिटेल्स देखने को मिलती हैं। इस कीमत पर फोन का कैमरा बेहतरीन तस्वीर प्रदान करता है।
Conclusion:
10 हजार रुपये के बजट में यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन कैमरा फोन के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, अगला आप इस बजट एक बेहतरीन कैमरा फोन देख सकते हैं तो यह स्मार्टफोन फिट बैठता है। फोन का मुख्य कैमरा दिन की रोशनी में ठीक काम करता है। हालांकि लो लाइट में फोन का कैमरा बेहतर तस्वीरें प्रदान नहीं कर सकता है। स्मार्टफोन का मैक्रो लेंस अच्छी फोटो प्रदान करता है। इसके साथ ही portrait mode में भी अच्छी तस्वीरें आती हैं। सेल्फी कैमरा अच्छा है लेकिन उसके लिए रोशनी का ठीक होना जरूरी है।