Xiaomi ने हाल में ही भारत में Redmi Note 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। शाओमी का ये स्मार्टफोन Note 9 सीरीज का स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की हाइलाइट इसमें दिया 48 मेगापिक्सल क्वार्ड कैमरा सेटअप है। Redmi Note 9 के फुल रिव्यू से पहले हम आपके लिए इस स्मार्टफोन की कैमरा रिव्यू लेकर आए हैं। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
Redmi Note 9 स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में सिंगल कैमरा सेंसर दिया है। इस स्मार्टफोन में प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का है जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
Redmi Note 9 स्मार्टफोन से क्लिक की गई तस्वीरें क्रिस्प है और काफी लाइट कैप्चर करती हैं। कुछ तस्वीरें ओवरसेचुरेशन वाली है। वहीं लो लाइट के दौरान इस स्मार्टफोन में दिए नाइट मोड में तस्वीरे डीटेल्स और ब्राइटनेस के साथ क्लिक होती है। इस फोन में डिफॉल्ट मोड में दिया 12-मेगापिक्सल का कैमरा ज्यादा क्रिस्प और डिटेल इमेज क्लिक नहीं करता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन में दिए 48 मेगापिक्सल मोड का यूज करना पड़ता है, जो फाइन लाइन्स और डीटेल कैप्चर करता है। हमने पाया है कि रेगूलर मोड की तुलना में 48-मेगापिक्सल से क्लिक की गई फोटोज में कलर सेचूरेशन की एक्स्ट्रा लेयर नहीं भी रहती है। रेगूलर मोड और 48 मेगापिक्सल मोड में क्लिक की गई तस्वीरों में साफ तौर पर अंतर कर सकते हैं।
Redmi Note 9 कैमरा सैंपल
इस फोन में दिया डेडिकेटड डेप्थ सेंसर शानदार काम करता है और पोर्टेड शॉट के दौरान ऐज डिटेक्शन अच्छे से करता है। इसके साथ ही फोन में सॉफ्टवेयर बेस्ड ‘Pro-Color’ मोड है जो कि फोटो एक्ट्रा कलर सेचुरेशन के vivid लुक देता है। इस फोन में दिया अल्ट्रा वाइड लेंस 118-डिग्री पर तस्वीरे क्लिक करता है। वाइड एंगल लेंस की तस्वीरें 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तुलना में कम रेज्यूलेशन वाली तस्वीरें क्लिक करता है। इस फोन में मैक्रो सेंसर की बात करें तो अच्छी लाइटिंग कंडीशन में इस स्मार्टफोन में शानदार मैक्रो शॉट क्लिक होती हैं। हालांकि 2 मेगापिक्सल वाला यह मैक्रो सेंसर लो लाइट में उनते शानदार रिजल्ट नहीं दे पाता है और फोटो में काफी नॉइज दिखाई देता है।
फ्रंट कैमरा सेंसर की बात करें तो डेलाइट में यह शानदार इमेज क्लिक करता है। इन तस्वीरों में कलर और डीटेल्स भरपूर देखने को मिलते हैं। इसके साथ लोलाइट की बात करें तो फ्रंट कैमरा की क्वालिटी थोड़ा प्रभावित रहती है। लेकिन इस प्राइस सेगमेंट में सभी स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा लगभग एक जैसी क्वालिटी के साथ आते हैं।
Redmi Note 9 स्मार्टफोन का कैमरा अपने सेगमेंट में अच्छा है लेकिन ज्यादा बेहतर नहीं है। शाओमी के पिछले साल लॉन्च किए Note 8 से तुलना करें तो कंपनी ने इसमें ज्यादा इंप्रूवमेंट नहीं किया है। इस स्मार्टफोन से भी हमें Note 8 के कैमरा जैसे तस्वीरें मिलती हैं। अगर आप Redmi Note 9 स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्द ही आपको इस स्मार्टफोन का फुल रिव्यू लेकर आएंगे, जिसमें हम इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिजाइन और ओवर ऑल परफॉर्मेंस की बात करेंगे।
You Might be Interested
11999