समाचार
गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस गूगल I/O 2017 इवेंट की शुरूआत बुधवार से हो चुकी है। इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कंपनी ने कई ऐलान किए गए। कंपनी ने बताया कि एंड्राइड ओएस अब 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव डिवाइस में मौजूद है और गूगल फोटोज को करीब हर महीने 500 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा एक नया टूल गूगल लेंस भी पेश किया गया। वहीं, कंपनी ने एंड्राइड ओ, एंड्राइड गो और स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर का ऐलान किया। वहीं, कंपनी ने लेटेस्ट VR और AR का ऐलान किया।