|
???????? ?? ??????? ?????? ??? 13 ?? 16 ??????? ?? ????? ?? ????? ????? ????? ?? ???????? ?? ??????? ???? ??? ?? ?? ??? ???? ??? ?? ????? ?? ??? ?????? ?? ?????? ???????? ???? ????????? ?????? ?? ???? 99 ????? ?? ???? ?? ??? ??? ???? ???? ?? ??????? ????? ???????? ???? ???? ???????? ?? 15 ????? ?????? (?????? 2000 ?????) ?? ???????? ????? ?????? ?? ???????? ??????? ? ????? ??????????? ?? ??? ?????? ??? ?? ????? 10 ????? ??? ???????
?????? ?????? ?? ?????????? ?????? ?????? ?? ?? ?????? ???? ?? ??? ?????? ?-?????? ??????? Snapdeal ?? ?? ?? Unbox Diwali Sale ?? ????? ?? ??? ??? ?? ?? ???? ???? ???? ??? ??? ?????????? ?? ??????, ????? ?? ???? ?????? ???????? ????????? ?? ??? ?? ??????? ???????? ?????? ?????? ?? ?? ?? ??? 16
हम जानते हैं कि Google ने अभी हाल ही में अपने नई पीढ़ी के Pixel स्मार्टफोंस यानी Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL को पेश कर दिया है। हालाँकि क्या यह स्मार्टफोन कुछ नया फीचर अपने साथ लेकर आये हैं, जिससे देखते हुए इन्हें दुनिया के सबसे यूनीक फोंस की श्रेणी में रखा जाये। तो यहाँ यह कहना होगा कि शायद हाँ, ऐसा है। Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोंस में एक फीचर ऐसा है जो इन्हें सबसे अलग कर देता है। हालाँकि इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस में एंड्राइड 8.0 Oreo का सपोर्ट दिया गया है, हेडफोन जैक को इन दोनों ही फोंस से हटा दिया गया है, दोनों ही फोंस में आपको IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही एल्युमीनियम बॉडी मौजूद है। कुलमिलाकर कहें तो दोनों ही फोंस में हाई-एंड एंड्राइड स्मार्टफोन की सभी खूबियाँ मौजूद हैं। लेकिन अब बारी आती है उस एक फीचर की जो इन्हें सबसे अलग कर देता है। और वह है इसका सबसे कूल फीचर यानी इसमें आपको सिम लगाने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको एक एम्बेडेड सिम यानी eSIM सपोर्ट मिल रहा है।
जहां आज एक चलन बना गया है कि सभी स्मार्टफोंस कंपनियां अपने स्मार्टफोन की सेल यूनिट्स का पूरा का पूरा ब्यौरा सामने रख देते हैं, हालाँकि गूगल इस मामले में अभी भी कुछ नहीं बोलता है। अर्थात् उसने अपने पिक्सेल डिवाइस के कितना यूनिट सेल किये हैं अभी तक सामने नहीं आया है और शायद भविष्य में भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है।
जैसा आप सभी जानते हैं कि Google ने अभी हाल ही में यानी 4 अक्टूबर को अपनी नई पीढ़ी के Pixel Device लॉन्च किये थे यानी Google ने अपने Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोंस को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इन स्मार्टफोंस में एक दिलचस्प सेंसर-आधारित फीचर मौजूद है, जो उस समय अपने आप ही एक्टिवेट हो जाता है जब आप ड्राइविंग कर रहे होते हैं, अर्थात् जिस समय आप ड्राइविंग करना शुरू करते हैं, उस समय अपने आप ही इस स्मार्टफोन में “Do Not Disturb” मोड इनेबल हो जाता है।
आपको या ही होगा एप्पल iPhone 7 को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है, लगभग एक साल का बीत गया है। मुझे याद आता है कि इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए एप्पल ने एक बात कही थी, और वो बात थी कि अब हम बिना हेडफोन जैक के भी जी सकते हैं, इसकी हमें अब जरूरत नहीं है। हालाँकि इस बात से सभी लोग इत्तेफाक नहीं रखते होंगे। लेकिन इस बात को अब सच सा माना जा सकता है, ऐसा इसलिए भी मैं आपसे कह रहा हूँ क्योंकि गूगल ने अभी दो दिन पहले ही अपनी नई पीढ़ी के Pixel डिवाइस लॉन्च किये हैं, और इनमें हेडफोन जैक को जगह नहीं दी गई है। तो सीधे तौर पर नहीं लेकिन यह बात साबित जरुर हो गई है कि एप्पल ने जो कहा था वह कहीं न कहीं सच था। तो क्या अब हम ऐसा मान लें कि आने वाले समय में अन्य स्मार्टफोंस से भी इस फीचर को हटा दिया जाएगा, या इसे अभी बाजार से जाने में कुछ समय लग सकता है? यह एक सवाल है जिसका जवाब मैं भी चाहूँगा कि हमें जल्दी ही मिल जाए।
हम सभी जानते हैं कि गूगल ने अभी हाल ही में हुए अपने एक इवेंट के दौरान अपने नई पीढ़ी के Pixel स्मार्टफोंस यानी Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। यूँ तो इनके लॉन्च के दौरान कुछ सरप्राइज सामने आये हैं, लेकिन ज्यादातर तो इन स्मार्टफोंस के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में सभी को पता चल ही गया था, और इस जानकारी के पीछे सामने आये बड़े लीक्स थे, जो समय समय पर इन स्मार्टफोंस के बारे में जानकारी दे रहे थे। इसके अलावा फिर भी अगर हम Pixer 2 XL स्मार्टफोन की चर्चा करें तो यह स्मार्टफोन वाकई कुछ ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जो अपने आप में नायाब हैं। और इनके बल पर यह स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही मौजूद सैमसंग गैलेक्सी S8 duo, सैमसंग गैलेक्सी Note 8, iPhone 8 duo, और iPhone X को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि Google Assistant ने अपनी आधिकारिक शुरुआत Allo के साथ की थी, हालाँकि यह पिक्सेल के रिलीज़ तक मौजूद नहीं था, इसके अलावा हमने देखा था कि गूगल ने अपने पर्सनल AI assistant में क्या स्टोर किया। अब गूगल असिस्टेंट मार्शमैलो और नौगट पर आधारित एंड्राइड स्मार्टफोंस पर रोल आउट होने के लिए तैयार है। तो आइये इसके बारे में कुछ अहम् बातें जान लेते हैं।
Google ने कल हुए अपने एक इवेंट के दौरान अपने नई पीढ़ी के दो नए Pixel डिवाइस बाजार में उतार दिए हैं, यह स्मार्टफोंस Pixel 2 और Pixel 2 XL नाम से बाजार में आये हैं, साथ ही इन डिवाइसों के साथ कम्पनी ने और भी बहुत से डिवाइस बाजार में उतारे हैं। हालाँकि अभी यहाँ इस समय हम कंपनी की ओर से आये अन्य डिवाइसों के बारे में चर्चा नहीं करने वाले हैं। यहाँ तो हम चर्चा करेंगे, आखिर Pixel 2 और गूगल की पहली पीढ़ी के Pixel डिवाइस में आखिर क्या अंदर या बदलाव हैं, यह बदलाव रंगों को लेकर देखे गए हैं, साथ ही यह बदलाव कीमत को लेकर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को लेकर और अन्य कुछ फीचर्स को लेकर भी देखे गए हैं।
गूगल एक बहुत बड़ा हार्डवेयर इवेंट बहुत तेजी से हमारी ओर बढ़ रहा है, और अब इसे आयोजित होने में महज कुछ ही घंटों का समय बाकी रहा गया है, यानी इसे आयोजित होने में महज 24 घंटे का समय बाकी बचा है। इसका मतलब है कि कल यानी 4 अक्टूबर को गूगल के इस इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोंस के अलावा काफी कुछ और भी पेश किया जा सकता है। और शायद हम जानते हैं कि यहाँ क्या क्या लॉन्च होने वाला है। आपको बता दें कि इस इवेंट से काफी समय पहले से ही काफी लीक्स सामने आये हैं, जिनके माध्यम से अब इस बात का पूरी तरह से हमें आईडिया हो गया है कि इस इवेंट में आखिर क्या क्या पेश होने वाला है। आइये एक नजर डालते हैं उन डिवाइस और प्रोडक्ट्स पर जो Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोंस के अलावा इस इवेंट में दस्तक देंगे। हालाँकि इन सब के अलावा भी गूगल कुछ और नई घोषणाएं कर सकता है।
आपको बता दें कि LG ने FCC में एक एप्लीकेशन दर्ज की है, जो गूगल के आगामी स्मार्टफोन Google Pixel XL 2 गूग्फेलको लेकर है। हालाँकि इस फाइलिंग से फोन के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन इतना जरुर सामने आ चुका है कि स्मार्टफोन को अक्टूबर में माह में पेश किया जा सकता है।
गूगल 4 अक्टूबर को अपने ही स्मार्टफोन Google Pixel की पीढ़ी के नए स्मार्टफोन Google Pixel 2 को पेश करने जा रहा है। इस बात की जानकारी एक विज्ञापन कैंपेन के माध्यम से और आधिकारिक लैंडिंग पेज के माध्यम से सामने आई है। और यहाँ एक टैग लाइन भी दी गई है जो इस प्रकार है- anyone who is “thinking about changing phones” ज्यादा जानकारी के लिए तैयार हो जाइये जो 4 अक्टूबर को आने वाली है।
अभी Google Pixel 2 स्मार्टफोन को लॉन्च होने में लगभग एक महीने का समय बचा है, लेकिन इसके लेकर अफवाहों और खबरों का सिलसिला इसके काफी समय से ही शुरू हो गया है। कुछ समय पहले तक खबरें थी कि Google Pixel 2 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के नए चिपसेट यानी स्नेपड्रैगन 836 के साथ पेश किया जाएगा। अगर ऐसा होता तो यह स्मार्टफोन सीरीज ऐसी पहली सीरीज होती जिसमें या प्रोसेसर देखने को मिलता। आपको बता दें कि इवान ब्लास ने एक ट्विट करके कहा था कि स्मार्टफोन को 5 अक्टूबर को पेश किया जाएगा और इसमें स्नेपड्रैगन 836 होगा। हालाँकि अब खबर ऐसी आ रही है कि ऐसा नहीं होने वाला है। Google Pixel 2 स्मार्टफोन को स्नेपड्रैगन 836 के साथ पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे मौजूद स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ ही पेश किया जा सकता है, इस प्रोसेसर के साथ हम पहले भी कई स्मार्टफोंस को देख चुके हैं।
ई-कॉमर्स साइट Snapdeal ने आज अपनी तीन दिन की फेस्टिव सेल का आगाज कर दिया है, आपको बता दें कि इस सेल में आपको “डबल-डिजिट” डिस्काउंट मिलने वाले हैं, यह महज आपको किसी एक केटेगरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम आदि प्रोडक्ट्स मिल रहा है। यह सेल आज से शुरू होकर 3 सितम्बर यानी रविवार तक चलने वाली है।
Evan Blass के अभी हाल ही में किये एक ट्विट से सामने आ रहा है कि गूगल अक्टूबर महीने या यूँ कहें कि 5 अक्टूबर को अपना सेकंड जेनरेशन Pixel डिवाइस पेश कर सकता है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि Evan Blass के ज्यादातर ट्विट सच निकलते हैं। और यह लीक्स के लिए टेक की दुनिया में जाने भी जाते हैं।
रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एम्मार इंडिया ने स्नैपडील के मुख्य रणनीति एवं निवेश अधिकारी जेसन कोठारी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी का कहना है कि इससे उसके निदेशक मंडल को मजबूती मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा कंपनी ने खेतान एंड कंपनी में साझीदार सुदीप मलिक को भी स्वतंत्र निदेशक के
2004 में अपनी शुरुआत के बाद से eBay का भारत में सफ़र काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है, नीचे दी गई है टाइमलाइन में आप इसे करीब से जान सकते हैं। कंपनी की शुरुआत एक देसी साइट (Baazee.com) के ऑक्शन के साथ हुई थी, हालाँकि इस समय तक भारत में ई-कॉमर्स शब्द उतना चलन में नहीं आया था यानी प्रसिद्द नहीं हुआ था। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली जनसंख्या कम थी, कनेक्टिविटी काफी ख़राब थी, और स्मार्टफोन बाजार में जो आज तूफान देखने को मिल रहा है वह उस समय नहीं था।
सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सन ने आज कहा कि वह स्नैपडील के संस्थापकों द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ विलय की बातचीत को समाप्त करने के फैसले का सम्मान करते हैं। जापानी कंपनी अब देश की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ अलग से बातचीत कर रही है।
स्नैपडील अगले कुछ महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या वर्तमान 1200 से घटाकर आधी कर सकती है। कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने अपनी बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ विलय की पेशकश को ठुकराकर स्वतंत्र राह पर चलने का फैसला किया है।
ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह अपना कामकाज जारी रखेगी और ‘स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी।’ ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डालर में बेचने के लिए बातचीत कर रही है।