भारत में15,000 रुपए के सेगमेंट के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की मार्केट समय के साथ बढ़ती जा रही हैं। इनमें से कई फोन सिर्फ कम कीमत में ही नहीं बल्कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन के हार्डवेयर और फीचर्स के साथ आते हैं।ये फोन 15,000 रुपये के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर, यूनिबॉडी डिजाइन, मेटल बिल्ड और यहां तक कि कुछ बेहतरीन कैमरा फीचर्स देते हैं। आइए हम आपको बताते है कुछ एेसे ही 5बेहतरीन स्मार्टफोन जिन्हें आप 15000 रुपए से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। Also Read - Mi Band 7 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया फिटनेस बैंड, 117 स्पोर्टी मोड के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Also Read - Redmi Phones under 15000: 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और 64MP तक कैमरा वाले रेडमी स्मार्टफोन, कीमत ₹15000 से कमAlso Read - Realme GT 2 Master Explorer Edition सबसे तेज प्रोसेसर के साथ इस दिन होगा लॉन्च
Xiaomi Redmi Note 5 Pro (4GB)
शाओमी Redmi Note 5 Pro हमारी लिस्ट में सबसे पहले आता है। शाओमी ने Note 5 Pro को कैमरा सेंट्रिक फोन की तर्ज पर पेश किया है। इसमें 20-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें और भी बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिये गए हैं, जैसे फेस अनलॉक और ड्यूल रियर कैमरा। स्नैपड्रैगन 636 SoC , 4000mAh बैटरी, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए हैं।
Huawei Honor 9 Lite (4GB)
हमारी लिस्ट में दूसरी जगह Huawei के Honor 9 Lite ने बनाई है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ 10,999 रुपए में बेहतरीन सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 13MP + 2MP मेगापिक्सल रियर ड्यूल कैमरा के साथ 13MP + 2MP मेगापिक्सल का फ्रंट ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलता हैं। रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा में आपको पोट्रेट मोड मिलता है। इलके अलावा इसमें फेस अनलॉक भी मिलता है। किरिन 659 SoC , 3000mAh बैटरी, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आने वाले इम स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए है।
Xiaomi Mi A1
15,000 रुपए की प्राइस केटेगरी में कई स्मार्टफोन हैं पर शाओमी के Redmi 4 के बाद अगर किसी स्मार्टफोन ने सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग बनाई है तो वो Mi A1 है। यही कारण है की इस स्मार्टफोन ने आज भी हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान बनाये रखा है। यह फोन एंड्राॅइड वन के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। शाओमी Mi A1 मेंं 12+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेेसिंग सेल्फी कैमरा है। भले ही आपको 5 मेगापिक्सल सुनने मे कम लगे पर Mi A1 एक कैमरा फोकस्ड फोन है और यह लगभग सभी कैमरा फीचर्स के साथ आता है। 13,999 रुपए में ये फोन आज भी एक बेहतरीन डील है।
Asus ZenFone Max Pro (M1) (6GB)
Asus Zenfone Max Pro (M1) तीन वेरिएंट – 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम में आता है। 3GB और 4GB रैम वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा आता है और इसके अपकमिंग 6GB रैम वेरिएंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा। तीनोंं ही वेरिएंट में 13+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा है। कैमरा में बोके मोड भी दिया गया है। 10,999 रुपए से शुरुआत होने वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 636 SoC और 5000mAh बैटरी मिलती है। 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।
Realme 1
हमारी लिस्ट में पांचवा और आखिरी फोन हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन RealMe 1 है। 15,000 के अन्दर लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में आपको लगभग सभी हाई-एंड हार्डवेयर ओर फीचर्स मिलेंगें। इसमें आपको AI से लैस 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा जिसमें आपको बहुत से कैमरा मोड्स भी दिये गए हैं जैसे AI शौट, विविड मोड और बोके मोड। 6GB रैम और 128GB के साथ आने वाले इस फोन की कीमत सिर्फ 13,999 है।