Airtel Xstream Smart Stick vs d2h Magic : भारत में इंटरनेट डाटा सस्ते होने के चलते OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉमर्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। जिसे देखते हुए DTH कंपनियां टीवी और OTT के बीच के प्लेटफॉर्मस के बीच की खाई को पाटने की कोशिश कर रही है। कंपनियां स्मार्ट स्टिक और स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च कर रही हैं, जिनकी मदद से कंपनियां अपने टीवी पर OTT प्लेटफॉर्मस को ऐक्सेस कर सकती हैं। आज हम आपको एयरटेल और Dish TV d2h के स्मार्ट स्टिक (Airtel Xstream Smart Stick vs d2h Magic ) दोनों में कौन सा बेहतर है इसकी जानकारी देंगे। Also Read - Bachchan Pandey Release on Amazon Prime Video: इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'बच्चन पांडे'
Airtel Xstream Smart Stick detailed
एयरटेल ने कुछ दिनों पहले अपने Airtel TV ऐप का नाम बदल कर Airtel Xstreame APP कर दिया था। अब कंपनी ने ऐसे यूजर्स जो अपने टीवी में OTT ऐप्स यूज करना चाहते हैं उनके लिए स्मार्ट स्टिक Airtel Xstream Smart Stick लॉन्च की है। इसे यूजर्स अपने टीवी से कनेक्ट कर इंटरनेट से टीवी पर OTT ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही Airtel Xstreame APP पर मौजूद लाइव टीवी चैनल स्ट्रीम कर पाएंगे। Also Read - Netflix ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया नया प्लेबैक कंट्रोल, जानें क्या है नया
Also Read - Netflix भारत में टेस्ट कर रहा है 349 रुपये वाला नया Mobile+ प्लान, फोन, टैब और लैपटॉप पर कर पाएंगे HD स्ट्रीमिंग
Airtel Xstream Smart Stick pricing and streaming services
Airtel Xstream Smart Stick को कंपनी 3999 रुपये में लॉन्च किया है। Airtel Xstream स्मार्ट स्टिक एंड्रॉइड 8.0 पर ऑपरेट होता है। यूजर्स Google Play Store पर मौजूद OTT ऐप्स जैसे Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar और YouTube जैसी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी एयरटेल प्लेटिनम और गोल्ड कस्टमर्स को Airtel Xstream stick का कॉम्प्लिमेंट्री कंटेंट सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस मिलेगा। वहीं अन्य कस्टमर्स को पहले 30 दिनों के लिए कंटेंट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
How to order Airtel Xstream Smart Stick?
Airtel Xstream stick को flipkart से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफलाइन एयरटेल के रिटेल स्टोर, क्रोमा और विजया सेल्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।
Dish TV d2h magic detailed
Tata Sky Binge की तरह Dish TV ने अपनी स्मार्ट स्ट्रीमिंग स्टिक d2h magic लॉन्च की है। इसके भी यूजर्स अपने टीवी के HDMI पोर्ट के जरिए टीवी से कनेक्ट करना होगा। और वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे। इस डिवाइस को यूजर्स अपने D2H रिमोट से एक्सेस कर पाएंगे।
Dish TV d2h magic price and streaming services
Dish TV यूजर्स के लिए इस डिवाइस की शुरुआती लॉन्च कीमत 399 रुपये है। प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को पहले तीन महीने सारी सेवाएं फ्री में मिल रही हैं। इसके बाद शुरुआती तीन महीने के लिए यूजर्स को इस सर्विस के लिए मंथली 25 रुपये (अलग से टैक्स ) पे करने होंगे। Dish TV इस स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए Tata Sky Binge सर्विस को टक्कर देना चाहती है।
इस डिवाइस से यूजर्स OTT ऐप्स जैसे Hungama Play, ALTBalaji, ZEE5 और Watcho को एक्सेस करने केसाथ ही टीवी चैनल्स के रिपीट टेलीकास्ट भी देख सकते हैं।
How to order d2h magic
अगर आप Dish TV सब्सक्राइबर्स हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट (www.d2h.com) या फिर 1800 1370 111 पर कॉल कर d2h Magic डिवाइस ऑर्डर कर सकते हैं।