Asus ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 5Z को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-notch हार्डवेयर, फ्रंट व बैक ग्लास डिजाइन, एआई कैमरा और कई खासियत के साथ आता है। इन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के दम पर डिवाइस OnePlus 6 को टक्कर देगा। खासतौर पर कीमत के मामले में यह OnePlus 6 के साथ Honor 10 को टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं इन तीनों फोन की तुलना करने पर कि कौन सा स्मार्टफोन किस पर भारी पड़ता है। Also Read - Motorola से OnePlus तक, इन 10 स्मार्टफोन्स से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन
कीमत और उपलब्धता
Also Read - OnePlus के इन फोन्स को अब नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूजAsus अपने Zenfone 5Z को एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर सेल कर रही है। Asus Zenfone 5Z को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। 6GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आ रहा है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के साथ 499 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटक्शन दे रहा है। ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है। रिलायंस जियो के यूजर्स को 10 महीने तक हर महीने 10जीबी डाटा मिलेगा। Also Read - OnePlus 6 और OnePlus 6T को मिला स्टेबल Android 11 अपडेट, 3 साल पुराने हैं दोनों फोन
डिजाइन और डिस्प्ले
तीनो स्मार्टफोन मेट फ्रेम के साथ हैं, जो कि फ्रंट और बैक ग्लास के बीच आता है। यह काफी प्रीमियम लुक और फील देता है। लेकिन, तीनों ही डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है।
अब बात करते हैं डिस्प्ले की तो यह तीनों स्मार्टफोन्स फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और “notch” के साथ आते हैं। इसके अलावा Zenfone 5Z में 6.2-इंच फुल एचडी+ पैनल और OnePlus 6 में थोड़ा बड़ा 6.28-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Honor 10 में 5.84-इंच फुल एचडी+ पैनल दिया गया है। इन स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2246×1080 पिक्सल है।
चिपसेट, रैम और स्टोरेज
Zenfone 5Z और OnePlus 6 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर SoC के साथ आते हैं और इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है। Zenfone 5Z दो और वेरिएंट्स – 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। वहीं, अगर बात करें OnePlus 6 की तो 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज व 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मौजूद है।
दूसरी ओर Honor 10 कंपनी के HiSilicon Kirin 970 ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Zenfone 5Z में हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है तो वहीं, OnePlus 6 और Honor 10 में एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा
तीनों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन की कैमरा क्षमताओं को हाइलाइट कर रही हैं। Honor 10 और Zenfone 5Z के साथ एआई सीन शामिल है। आपको Asus स्मार्टफोन पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स के साथ आता है। फोन में दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो120 डिग्री वाइड एंगल शूटिंग और पोर्टेट मोड फोटो खींचने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
OnePlus 6 की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 20-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस का सेकंड सेंसर डेप्थ इफेक्ट देता और डीएसएलआर की तरह तस्वीरें क्लिक करने में मदद करता है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल कैमरा है।
अब बात करते हैं Honor 10 की तो इसमें भी ड्यूल-रियर कैमरा दिया गया है। ड्यूल कैमरा सेटअप में 16-मेगापिक्सल कलर सेंसर f/1.8 अपर्चर और 24-मेगापिक्सल सेकंडरी मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं, 24-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है।
बैटरी और ओएस
OnePlus 6 और Zenfone 5Z में 3,300mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसके अलावा Honor 10 में थोड़ी बड़ी बैटरी 3,400mAh है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा OnePlus और Honor स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करते हैं। वहीं, Asus स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर ऑपरेट होता है।
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी
सभी तीनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G एलटीई व VoLTE कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई 802.11ac है। सिक्योरिटी के लिए सभी डिवाइस में फिंगरप्रिट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।