मुझे आज भी याद है वो दिन जब भारतीय बाजार में Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर अपने कदम रखे, इसे एक नए दौर की शुरुआत कहा जाये तो कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। जियो के भारतीय बाजार में आने के साथ ही सस्ते इंटरनेट और फ्री इंटरनेट की मानो एक नई नजर सी दौड़ गई हो, जहां एक ओर यूजर्स की बल्ले बल्ले हो रही थी, वहीँ दूसरी ओर अन्य टेलीकॉम कम्पनियाँ जैसे भारती एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया सेलुलर, एयरसेल, BSNL आदि के लिए परेशानी की एक नई कहानी की शुरुआत यही से हुई थी।
बड़ी तेजी से लोग जियो की ओर जा रहे थे, पोर्ट का सिलसिला भी शुरू हो गया था, अब एक ही चारा था या तो अन्य टेलीकॉम कम्पनियाँ अपने दामों में गिरावट करती या अपने ग्राहकों को अपने हाथों से निकलते हुए देखती रहती। जैसा माना जा रहा था वैसा ही हुआ, सभी अन्य टेलीकॉम कंपनियां जो अभी तक उतने ही डाटा के लिए आपसे ज्यादा पासा ले रही थी, आज वह आपसे आधे दाम भी लेने को तैयार थी।
सभी कंपनियों ने अपने डाटा पैक्स के दामों में बड़ी कटौती की, और अपने ग्राहकों अपने साथ ही बने रहने के लिए लुभावने ऑफर दिए। हालाँकि अगर हम इस बात को बढ़ाते जायेंगे, तो यह बढ़ती ही जाएगी। तो चलिए बात को छोटी करते हुए आज बात करते हैं रिलायंस जियो के सबसे अफोर्डेबल प्लान्स के बारे में जो आपको 1GB , 2GB और 3GB डेली डाटा के साथ मिलते हैं। इन सभी प्लान्स की कीमत में भी बदलाव देखा जा सकता है। आइये अब बात करते हैं, उन पैक्स के बारे में जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आ सकते हैं।
Rs. 98 वाला डाटा पैक
Reliance Jio के इस पैक में आपको 2GB डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको फ्री वॉयस कॉल्स भी मिल रही हैं, साथ ही आपको इस पैक में 300 SMS भी मिल रहे हैं, इसके अलावा इस पैक में आपको जियो एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
1.5GB डाटा वाले प्लान
अगर आपको डेली 1.5GB लिमिट के साथ जियो के कुछ डाटा पैक्स चाहिए, तो कंपनी के पास इस श्रेणी में कुछ शानदार पैक्स हैं, जैसे आपको इस श्रेणी में यानी इतने डाटा के साथ एक Rs. 149 वाला प्लान मिल जाएगा, जो आपको 28 दिनों के लिए पूरा 42GB डाटा ऑफर करता है, इसके अलावा इस श्रेणी में एक अन्य पैक Rs. 349 का है, जिसमें आपको 105GB डाटा पूरे 70 दिनों के लिए मिलता है। इस श्रेणी में एक अन्य पैक भी है जो पूरे 84 दिनों के लिए आपको 126GB डाटा ऑफर कर रहा है, और इस पैक की कीमत Rs. 399 है। हालाँकि इन पैक्स में आपको महज डाटा ही नहीं बल्कि फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, SMS और Jio एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
2GB डाटा वाले प्लान
इस श्रेणी में भी आपको कई पैक मिल रहे हैं, जैसे आपको Rs. 198 की कीमत में 28 दिनों के लिए 56GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा Rs. 398 वाले प्लान में आपको 70 दिनों के लिए 140GB डाटा मिल रहा है, Rs. 448 वाले प्लान में आपको 168GB डाटा पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा बाकी सुविधाएं अन्य पैक्स की तरह ही इनमें भी आपको मिल रही हैं।
3GB डाटा वाले प्लान
अगर आपके लिए 2GB डाटा भी प्रतिदिन के हिसाब से पर्याप्त नहीं है तो आपके पास कुछ अन्य ऑफर भी हैं, जैसे आप 3GB प्रतिदिन डाटा वाले प्लान्स हैं, इन प्लान्स में Rs. 299 वाला प्लान भी है जो आपको 28 दिनों के लिए पूरा 84GB डाटा दे रहा है। इस प्लान में भी आपको अन्य प्लान्स की तरह ही बाकी सब सुविधाएं मिल रही हैं।
JioPhone के साथ आने वाले प्लान
अगर आपके पास JioPhone है, और आप इस डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए किसी अच्छे प्लान की खोज कर रहे हैं, तो आपको इस लेख को पढ़ने के बाद किसी से भी इस बारे में पूछने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस के लिए एक 28 दिन की वैधता वाला प्लान पेश किया है, जो कुल 1GB डाटा के साथ आता है, और इसकी कीमत Rs. 49 है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स के साथ साथ 50 SMS, जियो एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अतिरिक्त Rs. 509, Rs. 799 वाले प्लान्स भी हैं, जो रोजाना क्रमश: 4GB और 5GB डाटा लिमिट के साथ 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
- Reliance Jio
- Reliance Jio 4G
- Reliance Jio 4G in India
- Reliance Jio 4G roll out
- Reliance Jio 4G service
- Reliance Jio 4G service roll out
- Reliance Jio 4G services
- Reliance Jio and Bharti Infratel deal
- Reliance Jio app
- Reliance Jio business
- Reliance Jio business expansion
- Reliance Jio chat
- Reliance Jio deal
- Reliance Jio disruptive services
- Reliance Jio feature phone
- Reliance Jio gets Unified license approval
- Reliance Jio In
- Reliance Jio Infocomm