दिवाली आने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। और यूजर्स बाजार में चक्कर इस कारण भी लगा रहे हैं कि उन्हें एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो डिसप्ले के मामले में सबसे ज्यादा बढ़िया हो, जो कीमत के हिसाब से Rs. 20,000 के अंदर आता हो और बाकी फीचर्स के मामले में भी अच्छा कहा जा सकता हो। अब अगर आप भी भारत में दिन बदिन लॉन्च किये जा रहे स्मार्टफोंस की भूलभुलैया से परेशान हो गए हैं, और महज कुछ ही डिवाइस में एक अच्छा डिवाइस चुनना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिवाइस लायें जिनमें से आप अपनी पसंद के एक डिवाइस को चुन सकते हैं। आपको यहाँ से वहां ज्यादा भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी साथ ही अपने दोस्तों से यह भी नहीं पूछना पडेगा कि आखिर आपको कौन सा डिवाइस लेना चाहिए, तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ डिवाइस के बारे में जो आपके सर दर्द को ख़त्म कर देंगे। साथ ही आपको बेस्ट डिसप्ले के साथ आपके पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में भी मिल जायेंगे, साथ ही इनमें कुछ लाजवाब फीचर भी मौजूद हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में… Also Read - Motorola Moto Z5 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A9 Pro
Also Read - इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉइड Pie का अपडेटSamsung Galaxy A9 Pro स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो इसमें आपको इस स्मार्टफोन में 6-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को धूल—मिट्टी और स्क्रैच से बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड किया गया है। यह स्मार्टफोन 64-बिट आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 Proसेसर पर कार्य करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। Samsung Galaxy A9 Pro में 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसे भी देखें: लॉन्च से कुछ घंटे पहले लीक हुई Huawei Mate 10 की कीमत Also Read - Video: एेसा दिखता है पांच कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A9 Pro के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर का 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में 1.9 अपर्चर दिया गया है। जिसके माध्यम से कम रोशनी की स्थिति में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। वहीं कैमरे में क्विक लॉन्च फीचर दिया गया है जिसके द्वारा एक सेकेंड से भी कम समय में कैमरे को एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के सेल्फी कैमरे में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड भी उपलब्ध हैं। Samsung Galaxy A9 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 22.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 32,5 घंटे का टॉकटाइम और 26 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। वहीं उपभोक्ता चाहें तो फास्ट चार्जिंग फीचर के द्वारा बैटरी क्षमता को बढ़ा भी सकते हैं। स्माटफोन की बैटरी को 160 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज और 30 मिनट में 32 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। Samsung Galaxy A9 Pro में सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे भी देखें: mAadhaar एप में अब वेरिफिकेशन होगा और भी आसान
Lenovo P2
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल एचडी (1080पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह क्वालकॉम 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट 2गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर आधारित है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज ऑपशन के साथ आता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी देखें: दिवाली के बाद एक बार फिर से शुरू की जा सकती है JioPhone की प्री-बुकिंग: रिपोर्ट
HTC One A9 (32GB)
एचटीसी One A9 के स्पेफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 पर पेश किया गया है। इसमें 64 बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में दो क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। एक 1.5गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स-ए53 क्वाडकोर प्रोसेसर है जबकि दूसरा 1.2गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स-ए53 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
एचटीसी One A9 में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 2टीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं। एचटीसी One A9 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा 4-मेगापिक्सल का है। इसे भी देखें: Xiaomi Diwali with Mi sale: ये डिवाइस हैं शानदार डील में उपलब्ध
Moto Z (64GB)
Moto जेड में 5.5-इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4Gबी रैम दी गई है। वहीं यह स्मार्टफोन 32GB और 64Gबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। Moto जेड का कैम्रा कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4G एलटीई सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं। पवार बैकअप के लिए टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,600एमएएच की बैटरी होगी। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित है। इसे भी देखें: Xiaomi Redmi Note 5, Redmi 5, 5A और Redmi 5 Plus स्मार्टफोंस जल्द ही किये जा सकते हैं पेश, डिटेल्स हुईं लीक
Nubia M2
Nubia M2 स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज में दी गई है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 200GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए नूबिया M2 में डुअल रियर कैमरा के साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है। नूबिया M2 स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। जिसमें से एक सेंसर कलर कैपचर करेगा और दूसरा सेंसर मोनोक्रोम इंफॉर्मेशन के लिए है। दोनों ही सेंसर सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। नूबिया M2 में एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 दिया गया है। इसे भी देखें: शाओमी Redmi 5A का पोस्ट हुआ लीक, सामने आई नई जानकारी
You Might be Interested
25999
Buy Now24999
Buy Now29799
Buy Now16999
39999
Buy Now27999
Buy Now12499
Buy Now