एक समय था जब फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने या मैसेज के लिए किया जाता था। लेकिन, आज समय का स्मार्टफोन हमारे सारे काम करता है। एक स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी जैसे दमदार फीचर्स होने चाहिएं। वैसे तो मार्केट में आज डुअल कैमरे के साथ ढेरों में फीचर से लैस कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। वहीं, अगर बात करें डुअल कैमरा सेटअप की तो इस सेटअप को सिर्फ रियर या फ्रंट में दिए जाने का चलन भी अब पुराना हो चुका है। आज के समय में मार्केट में एक, दो या तीन नहीं बल्कि चार कैमरा के साथ आने वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन फोन में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Also Read - Amazon Honor Days Sale: 10 हजार रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं ऑनर स्मार्टफोन, बैंक ऑफर के जरिए भी पा सकते हैं एक्सट्रा डिस्काउंट
Also Read - Flipkart Super Value Week: Honor के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंटआज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें डुअल कैमरा सेटअप फ्रंट और बैक दोनों ओर दिया गया है। वहीं, इनमें से कई फोन में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, एक-दो फोन फिलहाल भारत में मौजूद नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 स्मार्टफोन के बारे में जो डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसे भी देखें: Twitter ने Tweet की Character Limit को दोगुना बढ़ाने के बाद अब किया यह बड़ा बदलाव Also Read - इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, जल्दी करें
Honor 9i
Honor हाल ही में अपना पहला फुल व्यू डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Honor 9i पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। फोन की खासियत इसमे दिए गए चार कैमरा हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स को रियर के साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट पर भी डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल के डुअल लेंस फ्रंट पर मौजूद हैं।
Infocus Snap 4
इनफोकस Snap 4 को भारत में 9,999 रुपए में पेश किया गया था। इसमें 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं।
Nubia Z17 miniS
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में monochrome और RGB configuration के लिए दो सोनी IMX258 13-मेगापिक्सल वाला सेंसर दिया गया है। इसमें अपर्चर साइज एफ/ 2.2 के साथ पीडीएएफ और डुअल एलईडी (दोहरी टोन) फ्लैश है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 16-मेगापिक्सल के साथ एफ/ 2.0 और 5-मेगापिक्सल के साथ एफ/2.2 वाइड एंगल सेंसर है। इसकी कीमत ¥1999 (लगभग 19,703 रुपए) है। इसे भी देखें: चार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z17miniS, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर
Huawei Mate 10 Lite
कंपनी ने इस फोन को 399 यूरो ( लगभग 30,500 रुपए) में पेश किया था। Mate 10 Lite में फ्रंट पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिसमें एक 13-मेगापिक्सल स्टैंडर्ड RGB सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट की तरह ही रियर पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर में 16-मेगापिक्सल स्टैंडर्ड सेंसर और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर था। इसके अलावा दोनों साइड एलईडी फ्लैश दी गई है जो कि लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी के लिए फायदेमंद है। इसे भी देखें: Huawei Mate 10 Lite को कंपनी ने चार कैमरा के साथ किया पेश
Gionee S10
Gionee ने इस साल मई में अपने S10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Gionee S10 फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा है।
स्मार्टफोन में रियर पर एक 16-मेगापिक्सल और एक 8-मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। Gionee S10 की कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 24,400 रुपए) है।