अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 20,000 रुपये है तो मार्केट में आपके पास कई ऑप्शन हैं। हम आपको यहां मार्केट में मौजूद कुछ बेहतरनी स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं… Also Read - Xiaomi Mi A2 के लिए रोल आउट हुआ सितंबर सिक्युरिटी अपडेट, ये बग्स हुए फिक्स
Xiaomi Mi A2
शाओमी के पिछले साल लॉन्च किए गए Mi A1 का यह अपग्रेडिड वर्जन है। इस प्राइस रेंज में Xiaomi Mi A2 खरीदने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन की यूएसपी स्टॉक एंड्रॉइड ओरियो है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट मिलेगा। Mi A2 की कीमत 16,999 रुपये है और इसमें FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660SoC, ड्यूल रियर कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 3,0000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। Also Read - Oppo F7 स्मार्टफोन को मिल रहा एंड्रॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7 अपडेट
Nokia 6.1 Plus
नोकिया के नए स्मार्टफोन में नॉच के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन के दोनों साइड पर ग्लास है। नोकिया 6.1 Plus इस सेगमेंट में मोस्ट प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है। 15,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस डिवाइस में 5.8इंच FHD+ display, स्नैपड्रैगन 636 SoC और ड्यूल रियर कैमरा है। एंड्रॉइड वन सर्टिफिकेशन वाले इस डिवाइस को एंड्रॉइड पाई अपडेट जल्द मिलेगा। Also Read - 4GB RAM Phone Under Rs 10,000 in India : 10 हजार से कम कीमत में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। शाओमी रेडमी नोट 5प्रो में 5.99इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636SoC, 6GB तक रैम, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक का फीचर है। यह एक ऑल राउंड स्मार्टफोन है।
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1
आसुस ने इस स्मार्टफोन को रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देने के लिए पेश किया था। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 और रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। हालांकि आसुस के फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 नियर स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है जो 14,999 रुपये तक जाती है।
Honor Play
यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए है। Honor Play पर आप बिना किसी स्लोनेस के घंटों तक PUBG गेम खेल सकते हैं। 19,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप किरिन 970 SoC के साथ 6.3इंच FHD+ डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और हुवावे की जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी है।
Huawei P20 Lite
Huawei P20 Lite प्रीमियम डिजाइन के लिए जाना जाता है। 19,990 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में 5.8इंच 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैैमरा (16-MP + 2-MP) और 24MP का सेल्फी कैमरा है।
Moto G6
मोटो G6 की कीमत 13,999 रुपये है और इसमें 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मैक्स विजन डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डॉल्बी ऑडियो प्रीसेट मोड, ड्यूल रियर कैमरा और स्टॉक एंड्रॉइड ओरियो आउठ ऑफ द बॉक्स है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है।
Samsung Galaxy J8
जो लोग टॉप ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वह इसको खरीद सकते हैं। Galaxy J8 की कीमत में कटौती की गई है और अब आपको यह स्मार्टफोन 17,990 रुपये में मिल जाएगा। फोन में 6इंच HD+ इंफीनिटी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450SoC, 4GB रैम है। आप इसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Oppo F7
ओप्पो F7 का यह स्मार्टफोन 19,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.23इंच फुल स्क्रीन 19:9 डिस्प्ले और नॉच डिजाइन है। फोन में 25MP का सेल्फी कैमरा है जो ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आता है। फोन का बेस वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Apple iPhone SE
एप्पल के यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन में से एक है। अगर आप एप्पल के फैन है तो आप Apple iPhone SE को खरीद सकते हैं। निश्चित तौर पर iOS 12 के बाद यह स्मार्टफोन काफी अच्छा परफॉर्म करता है। आप इसे सेकंडरी स्मार्टफोन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
You Might be Interested
13999
7499
15999