एक समय था जब स्मार्टफोन में वीजीए (वीडियो ग्राफिक्स एरे) कैमरा दिया जाता था, लेकिन, समय बदला और मोबाइल फोन में वीजीए कैमरे की जगह मेगापिक्सल कैमरों ने ली। वहीं, आज के दौर में कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कहीं भी घूमने जाते हैं तो एक प्रोफेशनल कैमरा की जगह अपने फोन से तस्वीरें क्लिक करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए आज बाजार में डुअल कैमरा सेटअप के साथ कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन, अब बात आती है कीमत की क्योंकि शुरुआत में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 50 हजार के आस-पास थी। हालांकि, हाल ही में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपए के आस पास है। Also Read - अॉनर 6X के अलावा और भी स्मार्टफोन को मिलेगी GPU टर्बो टेक्नोलॉजी की अपडेट, जानें क्या आपको फोन है लिस्ट में
Also Read - इनफोकस विजन 3 प्रो : बढ़िया बैटरी बैकअप, बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेजसुनकर यकीन नहीं हुआ होगा न कि दो-दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन और वो भी 10,000 रुपए के आस-पसा की कीमत में। लेकिन, यह सच है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को कम कीमत में बेहतर फीचर्स देने की होड़ में लगी हैं, जिसे देखते हुए नए-नए फीचर्स के साथ फोन्स को लॉन्च किया जा रहा है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से डीएसएलआर कैमरे की तरह तस्वीरें लेना चाहते हैं तो इन 5 स्मार्टफोन्स में से एक चुन सकते हैं। इसे भी देखें: गूगल सर्च एप अब iOS यूजर्स को उनके पसंदीदा कॉन्टेंट संबंधित आर्टिकल्स के बारे में जानकारी देगा Also Read - InFocus ने लॉन्च किया Vision 3 PRO स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
1. Infocus Turbo 5 plus
इनफोकस ने हाल ही में टर्बो सीरीज में 5 प्लस स्मार्टफोन को 8,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया। इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 4,850एमएएच बैटरी और 3जीबी रैम मौजूद है। डुअल रियर कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
2. Panasonic Eluga Ray 500
पैनोसोनिक Eluga Ray 500 को कंपनी ने हाल ही में 8,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। इसमें दिए गए डुअल कैमरा सिस्टम में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे भी देखें: 2018 में आने वाले सभी iPhones में हो सकता है Face ID
3. Lenovo K8 Plus
लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोन के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है। इसके बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जब डेप्थ मोड पर स्विच करते हैं तो दूसरे सेंसर का इस्तेमाल सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की दूरी कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है।
4. Honor 6X
Honor 6X का बेस मॉडल अब 11,999 रुपए की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दोनों सेंसर की मदद से Bokeh इफेक्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोटो क्लिक करने पर डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी का मजा लिया जा सकता है।
5. InFocus Snap 4
इनफोकस Snap 4 डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल सेंसर और 120 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों कैमरे एक साथ काम करके पोर्ट्रेट तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट देते हैं। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। इसे भी देखें: वनप्लस 3T एंड्राइड 8.0 Oreo बेस्ड HydrogenOS लीक बिल्ड को किया रिसीव
You Might be Interested
7999
Buy Now8999
10999