हम जानते हैं कि Google ने अभी हाल ही में अपने नई पीढ़ी के Pixel स्मार्टफोंस यानी Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL को पेश कर दिया है। हालाँकि क्या यह स्मार्टफोन कुछ नया फीचर अपने साथ लेकर आये हैं, जिससे देखते हुए इन्हें दुनिया के सबसे यूनीक फोंस की श्रेणी में रखा जाये। तो यहाँ यह कहना होगा कि शायद हाँ, ऐसा है। Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोंस में एक फीचर ऐसा है जो इन्हें सबसे अलग कर देता है। हालाँकि इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस में एंड्राइड 8.0 Oreo का सपोर्ट दिया गया है, हेडफोन जैक को इन दोनों ही फोंस से हटा दिया गया है, दोनों ही फोंस में आपको IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही एल्युमीनियम बॉडी मौजूद है। कुलमिलाकर कहें तो दोनों ही फोंस में हाई-एंड एंड्राइड स्मार्टफोन की सभी खूबियाँ मौजूद हैं। लेकिन अब बारी आती है उस एक फीचर की जो इन्हें सबसे अलग कर देता है। और वह है इसका सबसे कूल फीचर यानी इसमें आपको सिम लगाने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको एक एम्बेडेड सिम यानी eSIM सपोर्ट मिल रहा है।
अब यहाँ आप सोच में पड़ गए होंगे, असल में मैं भी कुछ समय पहले तक इस फीचर के बारे में जानता नहीं था इसलिए मुझे भी उस समय यह नया और बहुत नया लगा था। उस समय मैं सोच में पड़ गया था कि आखिर बिना सिम के एक स्मार्टफोन से किस कॉल्स और मैसेज किये जा सकते हैं। लेकिन धीरे धीरे मुझे इस बारे में समझ आने लगी और आज मैं इसके बारे में जो जानता हूँ आपको बताने जा रहा हूँ। तो आइये जानते हैं कि आखिर यह eSIM है क्या। इसे भी देखें: Paytm Mall ‘Diwali Maha Cashback Sale’ में मिलेगा 15,000 रुपए का कैशबैक
क्या है eSIM?
आपके स्मार्टफोन के अंदर एक सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मोड्यूल या सिम कार्ड होता है। एक मामूली कार्ड, आपके फोन में एक नैनो सिम कार्ड होता है, जो आपके डिवाइस को आपके वायरलेस कैरिएर के सेलुलर नेटवर्क से जोड़ता है। इसके अलावा आपको उस आज़ादी को भी प्रदान करता है, कि आप उस प्लान को इस्तेमाल कर पाएं जिसके लिए आपने भुगतान किया है। हालाँकि इसके बिलकुल विपरीत जैसा कि एक नार्मन सिम कार्ड में होता है कि आपको इस सिम कार्ड को अपने डिवाइस में लगाने और निकालने के लिए एक पेपरक्लिप या एक हार्डवेयर disassembly की जरूरत होती है, लेकिन eSIM में आपको ऐसा कुछ नहीं चाहिए, क्योंकि यह आपके डिवाइस में यानी Pixel 2 में पहले से ही इनबिल्ट है। और यह आपको कई कैरिएर्स में किसी एक का चुनाव करने की भी आज़ादी देती है। इसे भी देखें: Oculus ने पेश किया स्टैंड-अलोन वर्चुअल रिएलटी हैडसेट
ऐसा होने से आपको इस चिंता से मुक्ति मिलती है कि आपको अपने डिवाइस में कोई सिम कार्ड लगाना होगा या उसे निकालने की चिंता आपने मन में होगी। अगर ऐसा है तो इन सब से निजात ही eSIM है। आपको अपने फोन को शुरू करने के लिए किसी मेल या मैसेज की जरूरत नहीं है। इसे हम हार्डवेयर को हटाने के अलावा सॉफ्टवेयर में हल्का सा बदलाव कह सकते हैं, यानी आपको हार्डवेयर के तौर पर कुछ हटाना भी नहीं पड़ा बस हल्का सा सॉफ्टवेयर बदलाव और आपका फोन बन गया है हाईटेक। हालाँकि आपको यहाँ यह भी बता दें कि कु eSIM डिवाइस किसी पर्टिकुलर कैरिएर को भी सपोर्ट करते हैं, जैसे किसी परंपरागत सिम कार्ड में साथ होता है। लेकिन eSIM को तो एक अलग ही तरह की खोज कहा जा सकता है, जिसने Pixel 2 डिवाइस को एक अलग ही श्रेणी में ले जा खडा किया है। इसे भी देखें: रिलायंस जियो दिवाली धमाका: 399 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक
क्या eSIM डिवाइस भी तक कैरिएर सपोर्ट करते हैं?
आपको बता दें कि Google का Pixel 2 डिवाइस गूगल के अपने प्रोजेक्ट Fi सेलुलर नेटवर्क तक ही सीमित है। इसके साथ ही ऐसा होने से यह ऐसा पहला स्मार्टफोन बन जाता है जो इस फीचर के साथ आया है। हालाँकि इसके अलावा अगर हम बात करें तो अक अन्य डिवाइस यानी सैमसंग Gear S2 स्मार्टवॉच की तो यह एक ऐसी डिवाइस है, जो eSIM को सपोर्ट करती है लेकिन यह अलग अलग वायरलेस कैरिएर्स को सपोर्ट कर सकने में भी सक्षम है। इसके अलावा एप्पल का eSIM का अपना ही एक अलग वर्जन है, जिसे iPad Pro मॉडल्स के साथ साथ एप्पल वॉच सीरीज 3 में देखा गया है। इसे भी देखें: गूगल का बैटरी एप ‘Device Health Services’ प्ले स्टोर पर हुआ उपलब्ध
तो यहाँ आपको यह भी बता दें कि अगर आप Project Fi पर नहीं हैं, आप तब भी Pixel 2 और Pixel 2 XL डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह eSIM के साथ साथ किसी पारंपरिक सिम को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आखिर में मैं आपको बता दूँ कि इस कूल फीचर के कारण ही यह स्मार्टफोन अपने आप में ख़ास और सबसे अलग है। इसे भी देखें: Razer जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपनी एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन
You Might be Interested
66000
Buy Now76000
Buy Now57000
Buy Now67000
Buy Now57000
42000