कल ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि अभी लगभग 5 महीने पहले ही OnePlus 5 स्मार्टफोन को पेश किया गया था बड़े ही कम समय में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। हालाँकि यह दोनों स्मार्टफोन आपस में काफी मिलते जुलते हैं लीन फिर भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो कुछ अलग हैं और जिनके बारे में हमें जानना जरुरी भी है। Also Read - Google App कुछ OnePlus डिवाइस पर हो रही है क्रैश
इसमें एक बड़ी डिसप्ले मौजूद है
Also Read - OnePlus 5 और OnePlus 5T को मिलने लगा नया Oxygen OS 9.0.5 अपडेट, जुड़ेंगे ये नए फीचरहालाँकि डिजाईन आदि के मामले में OnePlus 5 और OnePlus 5T स्मार्टफोन आपस में काफी मिलते जुलते हैं, लेकिन एक चीज़ जो इन्हें अलग कर देती है वह इनकी डिसप्ले है, यानी आपको बता दें कि OnePlus 5 स्मार्टफोन में एक 5.5-इंच की डिसप्ले दी गई थी, जबकि यह अब कुछ समय के बाद OnePlus 5T में 6-इंच की हो गई है। इसके अलावा आस्पेक्ट रेश्यो को भी 16:9 से 18:9 कर दिया गया है। आजकल यही डिसप्ले फैशन में भी है। इसे भी देखें: एप्पल iPhone X के स्टॉक में हुआ सुधार, थोड़े समय करनी होगी प्रतीक्षा Also Read - Oneplus 5 और 5T को मिली नई Open Beta अपडेट, पहले से बेहतर हुआ गेमिंग मोड
आपको बता दें कि यह डिसप्ले 1080×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है, हालाँकि यह एक बात ध्यान देने वाली यह है कि OnePlus 5T स्मार्टफोन को भी 1080p डिसप्ले के साथ ही पेश किया गया है। हालाँकि अन्य स्मार्टफोन निर्माता आज 2K डिसप्ले पर भी चले गए हैं। हालाँकि कम कीमत के कारण ऐसा हो सकता है कि इस स्मार्टफोन में अभी भी इसी डिसप्ले को शामिल किया गया हो। हालाँकि इससे ज्यादा कुछ प्रभाव स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पर नहीं पड़ने वाला है। इसे भी देखें: Huawei ने अपने P10 और P10 Plus स्मार्टफोंस के लिए जारी किया एंड्राइड Oreo आधारित EMUI 8.0 क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम
जैसा कि हम देख ही रहे हैं कि स्मार्टफोन में एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिसप्ले दी गई है। तो इसका मतलब है कि इसने स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल को पूरी तरह से घेरा हुआ है। इसके अलावा स्मार्टफोन के हार्डवेयर भी लगभग OnePlus 5 से काफी मिलते जुलते हैं। इसे भी देखें: शाओमी ने खोला दुनिया का पहला 24/7 Mi Store
सिक्यूरिटी पर ज्यादा ध्यान
जहां आज किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक फिंगरप्रिंट सुरक्षा की द्रष्टि से जरुरी हो गया है, वह OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन में बदलाव करते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर को फ्रंट से (OnePlus के शुरूआती फोंस से ही इसे फ्रंट में रखा गया है) रियर पर ले जाया गया है। इसका कारण यह भी है कि एक बड़ी डिसप्ले को स्मार्टफोन में रखने के चलते ऐसा कदम उठाया गया है। हालाँकि इसने सैमसंग की तरह कोई गलती नहीं की है जैसी उसने अपने सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन के साथ की थी कि OnePlus 5T स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को डुअल कैमरा से कुछ दूरी पर मिडिल में रखा गया है। इसके अलावा इसके नीचे इसकी ब्रांडिंग को आप देख सकते हैं। यानी आपको कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर में कंफ्यूजन नहीं होने वाला है। इसके साथ साथ स्मार्टफोन में एक फेस रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है। इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy J2 Pro (2018) और Galaxy J5 Prime के स्पेक्स हुए लीक
अभी हाल ही में हमने इस फीचर को iPhone X स्मार्टफोन देखा था, हालाँकि iPhone X में यह 3D के रूप में शामिल किया गया है लेकिन इस स्मार्टफोन में इसे इस तरह से शामिल नहीं किया गया है। हालाँकि फेस-अनलॉक तभी सही प्रकार से काम करता है जब कैमरा सही प्रकार से आपके चेहरे को देख लेता है। हालाँकि कम रौशनी में भी मुझे इसे अनलॉक करने में कोई समस्या नहीं आई है। हालाँकि बेहद घने अँधेरे में यह काम नहीं करता है इसके अलावा यह बढ़िया तरह से काम करता है। हालाँकि इस तरह के मामलों में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर से भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर भी स्मार्टफोन में काफी तेजी से काम करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस सेंसर को एक स्वाइप की तरह और टच सेंसिटिव कैपिसीटिव बटन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी देखें: Google Assistant में जोड़े गए कुछ नए फीचर्स, इंडियन इंग्लिश का डेवलपर सपोर्ट भी शामिल
कीमत का कोई मुकाबला नहीं है
अगर हम कीमत की चर्चा करें तो इसका कोई मुकाबला नहीं है. OnePlus 5T स्मार्टफोन स्मार्टफोन OnePlus 5T को दो अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है। आपको बता दें कि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs. 32,999 और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs. 37,999 में पेश किया गया है। इसे भी देखें: OnePlus इस महीने से शुरू करेगा एंड्राइड Oreo का ओपन बीटा, 2018 की शुरुआत में पेश किया जायेगा फाइनल OTA
इस स्मार्टफोन को भारत में अमेज़न इंडिया के माध्यम से एक अर्ली सेल में 21 नवम्बर से 4:30PM से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा स्मार्टफोन को एक अन्य दिन यानी 28 नवम्बर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन को भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध कराया जाएगा, आप ऑनलाइन इसे अमेज़न इंडिया के अलावा Oneplusstore.in से भी खरीद सकते हैं, साथ ही ऑफलाइन इसे क्रोमा स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है। इसे भी देखें: मोबाइल वेब से पोस्ट करें इंस्टाग्राम स्टोरीज
You Might be Interested
37999
Buy Now32999