OnePlus 5T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, और भारत में इसकी शुरूआती कीमत Rs. 32,999 है, यह 5 महीने पहले ही भारत में लॉन्च किये गए OnePlus 5 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है। हालाँकि इन दोनों स्मार्टफोंस में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन फिर भी इनमें कुछ बदलाव जरुर देखे जा सकते हैं। Also Read - WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना है बहुत आसान, अपनाएं सिंपल ट्रिक
Also Read - कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं ये पांच बेस्ट स्मार्टफोन, बन सकते हैं आपकी पहली पसंदहालाँकि यहाँ आपको बता दें कि अगर आपके अभी हाल ही में OnePlus 5 स्मार्टफोन को ख़रीदा है और आप OnePlus 5T स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में पता होना जरुरी है। हमें इन दोनों स्मार्टफोंस को एक साथ रखकर देखा है और यह समझने की कोशिश की है कि आखिर इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच क्या अंतर है। तो आइये जानते हैं आखिर इन दो स्मार्टफोंस के बीच में क्या बड़े अंतर हैं। इसे भी देखें: ‘Mera Pehla Smartphone’ पहल के अंतर्गत Airtel ने Karbonn के साथ मिलकर पेश किये दो नए स्मार्टफोन Also Read - Samsung Galaxy M Series के स्मार्टफोन को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा डिस्काउंट
बड़ी डिसप्ले
जहां OnePlus 5 स्मार्टफोन को 5.5-इंच की FHD AMOLED डिसप्ले दी गई है वहीँ OnePlus 5T स्मार्टफोन में एक 6-इंच की FHD+ स्क्रीन 1080×2160 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके अलावा यह एक बड़ी डिसप्ले है जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के आई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक Optic AMOLED डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा यह एक नए कलर कैलिब्रेशन मोड जिसे ‘अडेपटिव’ कहते हैं। यह स्क्रीन के कॉन्टेंट और एम्बिएंट लाइट को देखते हुए कलर कैलिब्रेशन को बदल सकने में सक्षम है। इसे भी देखें: जानें कैसे पढ़ें व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज
फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक में ले जाया गया है
OnePlus पहले से ही फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर कुछ ज्यादा नहीं कर पाई है। और बड़ी डिसप्ले के कारण यहाँ स्पेस न होने के कारण इस बदलाव के रूप में देखा गया है। स्मार्टफोन में जैसा कि आप जानते हैं कि इसमें एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिसप्ले दी गई है। तो यहाँ सेंसर के लिए जगह बची ही नहीं थी। और इसी के कारण यह बदलाव किया गया है। ऐसा ही कुछ आजकल के स्मार्टफोंस में किया जा रहा है। इस सेंसर को अभी भी सेरामिक ही रखा गया है, हालाँकि अब यह राउंडेड हो गया है और इसे फोन के बैक में ब्रांडिंग के ऊपर रखा गया है। इस सेंसर को एक स्वाइप की तरह और टच सेंसिटिव कैपिसीटिव बटन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैपिसीटिव नेविगेशन की का अंत
फोन के फ्रंट पर ज्यादा जगह न होने का मतलब है कि इसमें कैपिसीटिव नेविगेशन की नहीं होंगे। इसे ही देखते हुए स्मार्टफोन में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं। बड़ी स्क्रीन होने का एक बड़ा लाभ यह भी है। इसे भी देखें: Panasonic ने स्टाइलिश ग्लॉसी बॉडी और मल्टी-मोड कैमरा के साथ लॉन्च किया अपना P91 स्मार्टफोन, कीमत है महज Rs. 6,490
फेस रिकग्निशन अनलॉक
जैसे कि हमने Apple iPhone X में देखा गया है, OnePlus भी अपने इस स्मार्टफोन में इस फीचर को लेकर आया है। इस स्मार्टफोन में 100 फेशियल फीचर आइडेंटिटी पॉइंट्स दिए गए हैं ताकि यह आपके फेस को पहचान सके। ऐसा इसलिए भी किया गया है कि आपके फोन को जल्दी से अनलॉक किया जा सके। इसके माध्यम से फोन को अनलॉक तो किया ही जा सकता है साथ ही इसे स्क्रीन पर होल्ड भी किया जा सकता है। इसे भी देखें: मैसेजिंग एप टेलीग्राम 4.5 में आए ये नए फीचर्स
कैमरा
हालाँकि OnePlus 5T स्मार्टफोन के कैमरा में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, तीन कैमरा में महज एक में ही बदला देखने को मिला है। फोन में एक 20-मेगापिक्सल का ज़ूम और डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिया गया है, यह एक Sony IMX 376K सेंसर है। फोन में एक डुअल कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस कैमरा की अपर्चर क्रमश: f/1.7 से f/2.4 तक जाती है। जो फोटो की जूमिंग और पोर्ट्रेट मोड में सुधार करती है, इसके माध्यम से आप शानदार Bokeh इफ़ेक्ट वाली तसवीरें ले सकते हैं।
OxygenOS 4.7
हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा था कि OnePlus 5 को भी ऑक्सीजन OS 4.7 का अपडेट दिया जा सकता है, लेकिन सबसे पहले इसे OnePlus 5T स्मार्टफोन में ही इसे देखा गया है। हालाँकि दोनों ही स्मार्टफोंस को आने वाले कुछ ही महीनों में एंड्राइड Oreo का अपडेट दिया जा सकता है। इसके साथ साथ इस नए स्मार्टफोन में Parallel ऐप्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसे भी देखें: OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च से पहले अमेजन इंडिया पर 1.1 लाख यूजर्स ने दिखाई रूचि
Also Read in English: OnePlus 5T Vs OnePlus 5: What’s different?