Realme X7 को 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। Realme X7 भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसका सीधा मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुए MotoG 5G और जनवरी में लॉन्च हुए Mi 10i से है। Moto G 5G और Mi 10i की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। ऐसे में ये तीनों ही इस समय भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन है। इन तीनों स्मार्टफोन में किसमें आपको बेहतर फीचर मिलते हैं, आइए जानते हैं। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
Mi 10i 5G
Xiaomi के पिछले महीने लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन Mi 1oi में 6.67 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 108MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल , 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। Also Read - Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगी Redmi TV, कम कीमत में मिलेगी 'XL' साइज की स्क्रीन
Moto G 5G
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। Motorola Moto G भी Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Android 10 पर काम करता है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
Realme X7 5G
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो Realme X7 में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में 4,310mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत और वेरिएंट
Mi 10i तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसका बेस वेरिएंट 6GB RAM + 64GB की है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा फोन में 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। Moto G केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB में आता है, इसकी कीमत 20,999 रुपये है। Realme X7 दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट 8GB RAM + 128GB की कीमत 21,999 रुपये है।