Reliance Jio Recharge Plan : इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में Jio की एंट्री के बाद इस स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। जियो ने भारत में धमाकेदार एंट्री करते हुए ग्राहकों को रोजाना 1GB इंटरनेट डाटा देना शुरू किया था। इसके बाद भारत में सेवाएं दे रही तमाम कंपनियों ने डेली डाटा प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए। Jio के प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो में डेली डाटा बेनिफिट वाले कई प्लान शामिल हैं। आज हम आपको Jio के 300 रुपये कम कीमत वाले ऐसे प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जिसमें ग्राहकों को रोजाना 3 GB का डाटा मिलता है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
Reliance Jio Plan
Reliance Jio 299 Plan : Reliance Jio अपने ग्राहकों को 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3 GB इंटरनेट डाटा ऑफर करती है। डेली 3GB लिमिट खत्म होने के बाद भी जियो कस्टमर्स का इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
यानी ग्राहकों को अनलिमिडेट इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही Reliance Jio 299 Plan में जियो ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल मिलती है। वहीं ग्राहकों को डेली 100 SMS भी मिलते हैं। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट के साथ जियो कस्टमर्स को इस प्लान के साथ जियो की ऐप Jio Tv, Jio Cinema जैसी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है। अगर आपका इंटरने कंजेम्शन 3GB से कम है तो आपके लिए 2GB पर्याप्त है। तो आपके लिए यहां काफी प्लान शामिल हैं, जिसमें यूजर्स को 28, 70, 84 और 91 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Jio के 2GB वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 198 (Reliance Jio 198 Plan) रुपये है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ सारे बेनिफिट मिलते हैं।