भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए फोन्स को पेश किया जा रहा है। वहीं, लोगों की पसंद और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां सेल्फी सेंट्रीक फोन को भारतीय बाजार में पेश कर रही हैं। इस साल भी कई कंपनियों ने ऐसे कई फोन पेश किए हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक ताकतवर सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। आज हम आपको ऐसे टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनके फ्रंट कैमरे से आप एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं और इन्हें हाल ही में पेश किया गया है। Also Read - इन 15 स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10 हजार रुपये तक की कटौती, खरीदने का है बेहतरीन मौका
1. Sony Xperia XZs
इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले, एंड्राइड 7.0 नॉगट, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और 19-मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है। इसके साथ ही इसमें 2900एमएएच की बैटरी है। इस फोन की कीमत 49,990 रुपए है। Also Read - Sony Xperia XZ2 और Xperia XZs को मिला अक्टूबर सिक्योरिटी अपडेट
2. Oppo F3 Plus
ओप्पो ने इस महीने अपनी सेल्फी स्मार्टफोन की लिस्ट में एक नए स्मार्टफोन को शामिल करते हुए ओप्पो F3 प्लस को भारतीय बाजार में 30,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 6-इंच की FHD सुपर AMOLED डिसप्ले, स्नैपड्रेगन 653 चिपसेट प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, ओप्पो F3 प्लस में भी एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इसके अलावा एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यानी ड्यूल-सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी दिया गया है। 4,000mAh क्षमता की बैटरी के आने वाला यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ Color OS 3.0 पर कार्य करता है। Also Read - Oppo का यह स्मार्टफोन 2 कैमरे से खींचता है सेल्फी, मिल रहा है 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट
3. Gionee A1
MWC 2017 पेश किया जाने के बाद जियोनी A1 स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में भी पेश किया गया था। इसे 19,999 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गाया था। इसमें 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले, मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए जियोनी A1 16-मेगापिक्सल फ्रंट और 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 4010mAhकी बैटरी दी गई है। यह एंड्राइड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है।
4. Micromax Dual 5
माइक्रोमैक्स ने मार्च के आखिर में डुअल कैमरा सेटअप के साथ अपना पहला स्मार्टफोन डुअल 5 लॉन्च किया। इस कंपनी ने 24,999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया था। अगर बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5-इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13+13-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा व 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 3,200mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर कार्य करता है।
5. Samung Galaxy C7 Pro
सैमसंग ने Galaxy C7 Pro को 27,990 रुपए में लॉन्च किया। इसमें 5.7-इंच सुपर ऐमोलेड डिसप्ले, 16-मेगापिक्सल रियर व 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मैमोरी और 3,300एमएएच की बैटरी है। डिवाइस में 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट पर आधारित है।