चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपनी पांचवी एनिवर्सरी बना रही है। इस दौरान कंपनी भारत में अपने पांच साल पूरा होने के अवसर पर अपने कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी की एनिवर्सरी सेल आज यानी 12 नवंबर से शुरू हो गई है जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान कंपनी हाल में लॉन्च हुए vivo V17Pro, Z1Pro, Z1x, S1 और U10 पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी सेल के दौरान कंज्यूमर्स को अट्रैक्टिव डिस्काउंट, कूपन डील्स और कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रही है। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों चैनलों पर मिल रहा है डिस्काउंट
कंपनी इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। स्मार्टफोन को कम कीमत में पेश करने के अलावा कंपनी कैशबैक डील्स, नो कॉस्ट EMI, अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर्स, फ्री एसेसरीज जैसी कई सुविधा दे रही है। कंपनी का यह ऑफर vivo की V, S और Y जैसी सभी सीरीज के लिए उपलब्ध है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
HDFC/ICICI debit और credit cards पर 10 पर्सेंट का मिल रहा है डिस्काउंट
कंपनी ने सेल के दौरान HDFC/ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इस दौरान अगर आप स्मार्टफोन खरीदते वक्त HDFC/ICICI debit और credit cards से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स नो कॉस्ट EMI और Bajaj Finance Ltd के साथ 5 पर्सेंट का कैशबैक पा सकते हैं। कंपनी कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ ब्लूटुथ ईयरप्लग/ ईयरफोन/ नेकबैंड जैसे एश्योर्ड गिफ्ट दे रही है। Also Read - Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
इन स्मार्टफोन पर मिल रही छूट
You Might be Interested
27990