चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo काफी समय से नई टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन पेश कर मार्केट में अपनी अलग जगह बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अब तक एज-टू-एज डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है। वहीं Vivo ने अब प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
V11 Pro स्मार्टफोन ग्लास बैक और gradient फिनिश, फुल स्क्रीन सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले छोटे वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस कीमत के अंदर V11 Pro पहले से मौजदू Oppo F9 Pro, Nokia 7 Plus और शाओमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 को टक्कर देगा। देखें ये हैं इन फोन्स में अंतर।
कीमत और उपलब्धता
Vivo V11 Pro में प्रीमियम फीचर्स मिड-रेंज सेंगमेंट में दिए गए हैं। इस डिवाइस की कीमत 25,990 रुपए है। डिवाइस को एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया पर 12 सितंबर से सेल किया जाएगा। वहीं, Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपए है। इसके अलावा Poco F1 के बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। वहीं इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। टॉप एंड वेरिएंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 28,999 रुपए है। आखिर में Nokia 7 Plus की कीमत की बात करें तो यह अमेजन पर 25,999 रुपए में खरीदा जा सकता है
स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर
सभी स्मार्टफोन्स फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा Nokia 7 Plus में 18:9 डिस्प्ले बिना किसी नॉच के साथ आती है। वहीं तीनों फोन में टॉप पर नॉच दिया गया है। Vivo V11 Pro और Oppo F9 Pro में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा और ईयरपीस है। इसके अलावा Poco F1 में iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले है, जिसमें infrared सेंसर भी है।
Vivo V11 Pro में 6.41-इंच सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, Oppo F9 Pro में 6.3-इंच LCD डिस्प्ले है। इसके अलावा दोनों में फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन व 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। दूसरी ओर Nokia 7 Plus में 6-इंच फुल एचडी+ IPS LCD स्क्रीन के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। इसके अलावा Poco F1 में 6.18-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले 18.7:9 एस्पेक्ट रेश्यो है।
Vivo V11 Pro और Nokia 7 Plus में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC है, जिसके साथ इसमें 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। वहीं, V11 Pro में 6जीबी रैम और Nokia 7 Plus में 4जीबी रैम दी गई है। Oppo F9 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P60 SoC के साथ octa-core CPU व 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है।
Poco F1 शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रगैन 845 SoC और तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज और सबसे बड़े मॉडल 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिल रही है।
सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट की बात करें तो चारों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पक कार्य करते हैं। हालांकि, Nokia फोन एंड्राइड वन प्रोग्राम, Oppo डिवाइस ColorOS स्किन, Vivo का फोन FuntouchOS स्किन और शाओमी का फोन MIUI स्किन के साथ आता है।
फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के मामले में चारों फोन में AI ड्यूल कैमरा बैक में दिया गया है। Vivo ने अपने डिवाइस में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का कॉम्बिनेशन है। Oppo ने अपने फोन में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है।
Nokia 7 Plus में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल सेंसर है। आखिर में Poco F1 की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है।
इसके अलावा Oppo और Vivo स्मार्टफोन्स में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Poco F1 में 20-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, Nokia 7 Plus में 16-मेगापिक्सल सेंसर है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो सभी स्मार्टफोन्स में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई के साथ VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Oppo F9 Pro में 3,500mAh बैटरी, Vivo V11 Pro में 3,400mAh बैटरी Nokia 7 Plus में 3,800mAh की बैटरी और Poco F1 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V11 Pro vs Oppo F9 Pro vs Xiaomi Poco F1 vs Nokia 7 Plus: Comparison Table
Features | Vivo V11 Pro | Oppo F9 Pro | Xiaomi Poco F1 | Nokia 7 Plus |
Display | 6.41-inch Full-HD+ Super AMOLED (19.5:9) | 6.23-inch Full-HD+ IPS LCD (19.5:9) | 6.18-inch full-HD+ 18.7:9 | 6-inch Full-HD+ IPS LCD (18:9) |
Processor | Qualcomm Snapdragon 660 | MediaTek Helio P60 | Qualcomm Snapdragon 845 | Qualcomm Snapdragon 660 |
RAM | 6GB | 6GB | 6GB / 8GB | 4GB |
Storage | 64GB | 128GB | 64GB / 128GB / 256GB | 64GB |
Rear camera | 12-megapixel + 5-megapixel | 16-megapixel + 2-megapixel | 12-megapixel + 5-megapixel | 12-megapixel + 13-megapixel |
Front camera | 25-megapixel | 25-megapixel | 20-megapixel | 16-megapixel |
OS | FuntouchOS (Android 8.1 Oreo) | ColorOS (Android 8.1 Oreo) | MIUI (Android 8.1 Oreo) | Android One (Android 8.1 Oreo) |
Connectivity | Dual-SIM, 4G VoLTE, Bluetooth 4.2 | Dual-SIM, 4G VoLTE, Bluetooth 4.2 | Dual-SIM, 4G VoLTE, Bluetooth 4.2 | Dual-SIM, 4G VoLTE (dual-VoLTE), Bluetooth 5.0 |
Security | In-display Fingerprint scanner/ Face Unlock | Fingerprint / Face Unlock | Fingerprint / Face Unlock | Fingerprint sensor / Face Unlock |
Battery | 3,400mAh | 3,500mAh | 4,000mAh | 3,800mAh |
Price | Rs 25,990 | Rs 23,990 | Rs 20,999 (64GB) Rs 23,999 (128GB) Rs 28,999 (256GB) |
Rs 25,999 |
You Might be Interested
25999