आज World Photography Day सेलिब्रेट किया जा रहा है। दुनियाभर के फोटोग्राफर्स अपने द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों को सोशल मीडियो हैंडल्स पर पोस्ट कर रहे हैं। आज के दौर में फोटोग्राफी के लिए मंहगे DSLR की जरूरत नहीं होती है। आप अपने स्मार्टफोन्स से भी बेहतर तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इस साल लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स के साथ आप शानदार तस्वीरें क्लिक करके इस दिन को यादगार बना सकते हैं। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Realme X3 SuperZoom
Also Read - Samsung Galaxy S20 Ultra Vs Galaxy S21 Ultra 5G : कैमरे से लेकर बैटरी तक, क्या है अलग?
इस स्मार्टफोन को खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए लॉन्च किया गया है। Realme X3 SuperZoom पेरीस्कोप लेंस और 5X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 60X तक की डिजिटल जूम के साथ फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके कैमरे कॉन्फिग्यूरेशन की बात करें तो ये 64MP के अल्ट्रा हाई रिजोल्यूशन वाइड एंगल कैमरे के साथ आता है। इसके प्राइमरी सेंसर में Samsung GW1 6P लेंस दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही, इसमें 78.6 डिग्री की फील्ड ऑफ व्यू मिलती है। Also Read - Samsung Galaxy S20 Series Price cuts : सैमसंग ने Galaxy S20 सीरीज की कीमतें 15 हजार रुपये तक घटाईं, ये हैं नई कीमतें
इसके अलावा इसमें 8MP का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है जो कि OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) को सपोर्ट करता है। यह लेंस 5X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। यही नहीं फोन में 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Realme X3 SuperZoom के क्वाड कैमरे में Starry Mode, Super Nightscape जैसे कई मोड्स भी दिए गए हैं जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
Vivo X50 Pro
इस साल लॉन्च हुए Vivo X50 Pro में शानदार कैमरा फीचर दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन गिंबल स्टेब्लाइजेशन, एक्सट्रीम नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके प्राइमरी सेंसर में 3D गिंबल लाइक स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा 13MP + 8MP + 8MP के तीन और सेंसर्स मिलते हैं। फोन Extreme Night Vision, Super Night Mode 3.0, Style Night Filters, Astro mode, AI Supermoon, Motion AF Tracking आदि को भी सपोर्ट करता है। इस फोटोग्राफी डे पर आप इस स्मार्टफोन से भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
OPPO FindX2 series
हाल ही में लॉन्च हुए OPPO FindX2 Series में भी कंपनी ने इनोवेटिव कैमरा फीचर दिया गया है। DxOMark के मुताबिक, FindX2 Pro के कैमरे को बेस्ट रेटिंग मिली है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें Sony IMX689 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका अपर्चर f/1.4 है। इसका प्राइमरी सेंसर Omni-Directional PDAF, ड्यूल नेटिव ISO जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 120 डिग्री की फील्ड ऑफ व्यू मिलती है। साथ ही, फोन में 13MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन 10X हाइब्रिड और 60X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S20 Ultra
इस साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 Ultra अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर वाला स्मार्टफोन है। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12MP का एक सेंसर और एक 3D ToF सेंसर भी दिया गया है। फोन का कैमरा सेट-अप शानदारी है। फोटोग्राफी के लिए ये सबसे बेहतर Android स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें आपको DSLR की तरह ही कई फोटोग्राफी मोड्स मिलेंगे। आप इसे फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Apple iPhone 11 Pro
अगर हम बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की बात करें और उस लिस्ट में Apple iPhone 11 Pro का नाम न हो तो अजीब लगेगा। Apple iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के सभी कैमरे में 12MP के सेंसर दिए गए हैं। फोन में एक वाइड एंगल सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। Apple ने पिछले दिनों ही अपने वेबसाइट पर इसके कैमरे से शूट हुए फिल्म को शेयर किया है। ये DSLR का बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकता है।
You Might be Interested
97999
49990