Amazon (अमेजन) से अगर आप इस महीने यान पूरे जुलाई 2020 में बिजली बिल (Electricity Bill), पानी बिल (Water Bill), DTH रिचार्ज, LPG बिल, पाइप्ड गैस या फिर मोबाइल समेत किसी दूसरे पोस्टपेड बिल का पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट की छूट मिल सकती है। यह छूट आपको फ्लैट डिस्काउंट के रूप में मिल रही है। इसका मतलब है कि इंस्टेंट तौर पर आपको 10 पर्सेंट छूट मिलेगी। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास Citi credit card या फिर डेबिट कार्ड होना चाहिए। Also Read - ग्लोबल टेक कंपनियों Amazon, Google की बढ़ेंगी मुश्किलें, स्थानीय स्टार्टअप को मदद करेगी सरकार
Also Read - Sony PlayStation 5 पेज Flipkart और Amazon India पर हुआ लाइव
हालांकि प्रत्येक सेगमेंट यानी बिजली, पानी, DTH जैसे सभी बिलों के भुगतान पर आपको मैक्सिमम 75 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा। इसके अलावा एक कंडीशन यह भी है कि आपको बिल 600 रुपये या फिर इससे अधिक होना चाहिए। Citi credit card या फिर डेबिट कार्ड पर यह ऑफर 31 जुलाई 2020 तक वैलिड है। इस ऑफर का सबसे अच्छा फायदा यह भी है कि आपको किसी भी तरह का कोई कूपन कोड नहीं लगाना है। आपको सीधे सिटी क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करना है और ऑटोमेटिक आपके बिल में 75 रुपये इंस्टेंट कम हो जाएंगे।
How to get instant Rs 75 Off in Electrictity, Water, Mobile Bill
इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon की एप में जाकर Pay Bills में जाना होगा। यहां आपको कई सेगमेंट के बिल पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप जिस सेगमेंट का बिल भरना चाहते हैं वहां क्लिक करें। इसके बाद आपको बिल से संबंधित अपनी डिटेल्स देनी होगी, जहां आपका बिल जनरेट होगा।
इसके बाद आपको सीधे सिटी कार्ड से पेमेंट करनी है जिसमें आपको 750 रुपये से ऊपर के बिल भरने पर सीधे 75 रुपये का इंस्टेंट ऑफ मिल जाएगा।
इसके अलावा Amazon Pay UPI offer भी चल रहा है, जहां 100 पर्सेंट तक का कैशबैक मिल रहा है। मैक्सिमम कैशबैक की वैल्यू 50 रुपये ही है। हालांकि यह ऑफ फस्ट ट्रांजैक्शन पर ही है।