CBSE Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार 22 जुलाई को Class 12th (XII) का रिजल्ट (Result) जारी किया है। 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। CBSE Class XII का यह फाइनल रिजल्ट है, जो पहले और दूसरे सत्र के अंकों को मिलाकर जारी किया गया है। छात्र अपने मार्कशीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ digilocker के जरिए भी डाउनलोड कर सकेंगे। Also Read - CBSE 10th Result 2021: आधिकारिक वेबसाइट, DigiLocker और SMS के जरिए ऐसे देखें अपना रिजल्ट
Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 12 results pic.twitter.com/tt5h3AgEup Also Read - UBSE UK Board Result 2021: यहां आसानी से देखें डायरेक्ट 10th और 12th का रिजल्ट
— ANI (@ANI) July 22, 2022 Also Read - CBSE 12th Result 2021: DigiLocker, Umang App और SMS समेत रिजल्ट देखने के कई तरीके यहां जानें
How to Check CBSE Class 12th Result
Class 12th का रिजल्ट देखने के लिए कुछ बेसिक जानकारी जरूरी है, जिनमें कैंडिडेट (परीक्षार्थी) का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम शामिल हैं। छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
- स्टूडेंट्स को वेबसाइट ओपन करने के बाद सबसे पहले रिजल्ट का टैब दिखेगा।
- इसके बाद Class 12th रिजल्ट के टैब को सेलेक्ट करें।
- एक नया लॉग-इन विंडो ओपन होगा
- यहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, बर्थ डेट और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट का बटन दबाएं
- यहां आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
How to download CBSE Class 12th Mark sheet
CBSE Class 12th के छात्र अपनी मार्कशीट को digilocker में डायरेक्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसे छात्र अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले Google Play Store (Android) या App Store (iOS) को अपने फोन में डाउनलोड करें।
- इसके बाद ‘Access DigiLocker’ पर क्लिक करें।
- फिर ऐप ओपन करें और CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अपने रोल नंबर, स्कूल का नाम, आदि डिटेल दर्ज करें।
- इसके बाद छात्र अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर सकेंगे।