Commonwealth Games 2022 यानी CWG 2022 इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया है। इसकी शुरुआत 28 जुलाई को हुई थी और यह 8 अगस्त तक चलेगी। इस बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 यानी CWG 2022 क्रिकेट की एक बार फिर से वापसी हुई है। Also Read - Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ शुरू, मोबाइल पर ऐसे देखें यह शानदार मुकाबला
भारत की महिला क्रिकेट टीम इस बार के राष्ट्रमंडल खेल में भाग ले रही है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ है। Also Read - Sony LIV के सभी सब्सक्रिप्शन प्लान की लिस्ट, मात्र ₹299 से शुरू
भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कॉमनवेल्थ गेम्स में अगर भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच हो तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे देखने वाले दर्शकों को कितना बेसब्री से इंतजार होगा। हालांकि, कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जिन्हें पता नहीं है कि वो भारत-इंग्लैंड के इस मैच को कहां और कैसे देखें। Also Read - How to watch Ind vs WI 2nd ODI match Live on Mobile: मोबाइल पर ऐसे देखें भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज होने वाले भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल क्रिकेट मैच को मोबाइल और टीवी में देख सकते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में मौजूद एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू हो चुका है।
कैसे देखें मैच
- टीवी पर इस मैच को देखने के लिए आपको Sony Sports Network के चैनल्स यानी Sony 1, Sony 2, Sony 3 पर जाकर देख सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव (SonyLiv) ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
- लैपटॉप या डेक्सटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप सोनी लिव की वेबसाइट का यूज कर सकते हैं।
SonyLiv का सब्सक्रिप्शन प्लान
अगर आपके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है, तो आप इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल, जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है। आप उन्हें खरीदकर भी इस मैच को देख सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत ने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और बारबोडोस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि ग्रुप स्टेज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मात दी थी। इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस खबर को लिखे जाने तक भारत मेडल्स टैली में पांचवीं रैंक पर मौजूद है। भारत ने 9 गोल्ड मेडल समेत अभी तक कुल 27 मेडल्स जीत लिए हैं।