Google के बाद YouTube इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी बड़ी वेबसाइट है। इसके मंथली विजिटर्स की संख्या लगभग 23 बिलियन है और यूजर वेबसाइट या ऐप के जरिए YouTube के वीडियो देखते हैं। Also Read - YouTube ने लॉन्च किया ‘Most Replayed’ फीचर, समय बचाकर देख सकेंगे वीडियो का मेन पार्ट
यूजर अक्सर अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर YouTube वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन कभी कभी सिर्फ लिंक भेजने से काम नहीं बनता। हालांकि आप कुछ टूल्स का इस्तेमाल करके YouTube वीडियो डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिन्हें बाद में ऑफलाइन देखा जा सकता है या सेव करके रखा जा सकता है। Also Read - YouTube Go अगस्त में हो जाएगा बंद, जानें वजह
बिना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए मुफ्त में कैसे डाउनलोड करें YouTube Video
अगर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना चाहते और न ही किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खास टिप्स शेयर कर रहे हैं। इसके लिए आपको बस क्रोम, मोजिल्ला या किसी दूसरे वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना है। Also Read - YouTube के 'like' बटन को मिला नया अवतार, अब और भी 'Cheerful' इसका अंदाज
ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां आप यूट्यूब वीडियो का यूआरएल पेस्ट कर सकते हैं और फिर उस रिजॉल्यूशन पर क्लिक कर सकते हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इनमें से एक वेबसाइट Savefrom.net है। इसके अलावा YouTubePlaylist.cc वेबसाइट के जरिए बल्क में वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं।
हालांकि इन वेबसाइट्स की अपनी खामियां हैं। कई बार इल्लीगल होने की वजह से ऐसी साइट्स बंद हो जाती हैं। वहीं कई बार ये दूसरी साइटों पर रिडायरेक्ट करती हैं जो अनसेफ हो सकता है। ऐसे में आपके डिवाइस में अच्छा एंटीवायरस प्रोग्राम का होना जरूरी है।
बल्क में कैसे डाउनलोड करें YouTube Video
YouTube Video को पीसी पर बल्क में डाउनलोड करने के लिए 4K Video Downloader प्रोग्राम की मदद ली जा सकती है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें…
-सबसे पहले कंप्यूटर पर 4K Video Downloader प्रोग्राम इंस्टॉल करें।
-अब कोई भी यूट्यूब चैनल ओपन करें। अब प्लेलिस्ट पर राइट क्लिक करके इसके लिंक को कॉपी करें।
-कॉपी किए लिंक को 4K Video Downloader में पेस्ट करें। यहां आपको डाउनलोड प्लेलिस्ट की टैब दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
-अब अपने मुताबिक फॉर्मेट चुनकर वीडियो डाउनलोड कर लें।
-इस सॉफ्टवेयर के जरिए दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और डेलीमोशन के वीडियो भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
YouTube Video डाउनलोड करने का ऑफिशियल तरीका
YouTube से वीडियो डाउनलोड करने के दो ऑफिशियल तरीके हैं। पहला YouTube Go ऐप है जो उन देशों में उपलब्ध है जहां मोबाइल डेटा स्ट्रीमिंग के लिए बहुत महंगा है। दूसरा YouTube प्रीमियम है, जो एक पेड सर्विस है और यूजर्स YouTube वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी देती है। प्रीमियम के दूसरे बेनिफिट भी हैं, जैसे कि कोई ऐड नहीं और फोन को लॉक कर बैकग्राउंड में भी ऑडियो सुना जा सकता है।