मैसेंजिंग ऐप Hike Sticker Chat (Hike Messenger) भारत में WhatsApp के बाद काफी पॉपूलर मैसेंजिंग ऐप है। Hike स्टीकर चैट में यूजर्स को कुछ इंटरेस्टिंग फीचर मिलते हैं। इनमें वेब क्लाइंट, क्लाउड में ऑटो बैकअप, सिक्योर चैट और चैटिंग के दौरान स्टिकर सजेशन जैसे फीचर शामिल हैं। Also Read - हाइक पर मनाएं वैलेंटाइंस डे का जश्न, नए स्टिकर पैक किए पेश
फिलहाल Hike के वीकली यूजर्स 20 लाख हैं। यह आकड़ा कंपनी ने एक साल से भी कम समय में हासिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हर यूजर हाइक स्टीकर चैट में प्रतिदिन करीब 33 मिनट बीताता है। कंपनी की स्टीकर चैटिंग फीचर के जरिए मैसेंजिंग ऐप में कनवर्जेशन काफी इंगेजिंग होती है। इसके साथ ही यूजर्स की चैट के दौरान की-बोर्ड पर डिपेंडेंसी भी कम रहती है। इसके साथ ही Hike Sticker Chat में सबसे बेस्ट फीचर यह है कि इसमें यूजर अपने पर्सनलाइज्ड स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। कंपनी ने इन्हें HikeMoji नाम दिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने पर्सनलाइज्ड HikeMoji क्रिएट कर सकते हैं। Also Read - हाइक पर नए एनिमेटेड स्टिकर्स के साथ मनाएं मकर संक्रांति
Hike Sticker Chat: How to create HikeMoji stickers
Step 1: आपको ऐप के बैनल में क्रिएट HikeMoji ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके भी HikeMoji पर पहुंच सकते हैं।
Step 2: यहां आप दो तरीके से HikeMoji क्रिएट कर सकते हैं। सेल्फी क्लिक करके AI स्कैन के जरिए आप अपने फेस से मिलते जुलते स्टीकर तैयार कर सकते हैं। वहीं आप मैन्यूअली भी एनिमेटे अवतार डिजाइन कर सकते हैं।
Step 3: एक बार एनिमेट अवतार (स्टीकर) बन जाने पर आप इसके कई सारे कस्टमाइजेश्न एड कर सकते हैं। कस्माइजेशन के जरिए आप अपने स्टीकर के एनिमेटेड अवतार के फेस के आकार, मूछें और चश्मे जैसी चीजों से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप टोपी या फिर पगड़ी लगा कर अपने अवतार को क्षेत्रीय पहचान दे सकते हैं।
Step 4: HikeMoji कस्टमाइजेशन का सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप आपने स्टीकर में अपनी पसंद की भाषा से टेक्स्ट एड कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप मराठी भाषा चुनते हैं तो स्टीकर में में लिखे “Looking Good” एक्सप्रिएशन नेटिव भाषा में “Chaan Distes,” लिखा हुआ आता है। ऐसे ही आप अलग-अलग भाषाएं सलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह रिजनल लैंग्वेज में स्टीकर तैयार कर आप आपनी चैट को इंटरेस्टिंग और इंटरटेंनिंग बना सकते हैं। Also Read - हाइक ने क्रिसमस और नए साल को मनाने के लिए पेश किए एनिमेटेड स्टिकर्स
HikeMoji स्टीकर्स को आप Hike Sticker Chat मैसेंजिंग ऐप के साथ-साथ WhatsApp, Instagram और Facebook Messenger में भी यूज कर सकते हैं।
टेक से जुड़ी इस तरह की दूसरी टिप्स और ट्रिक आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।