दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन फर्जीवाड़ा का शिकार हुई हैं। अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 34 हजार रुपये की धोखाधड़ी की खबर है। हर्षिता के साथ यह फर्जीवाड़ा पुराना सामान बेचने और खरीदने की सुविधा देने वाली ऐप OLX पर हुई, जहां पर वे अपना पुराना सोफा बेचने की कोशिश कर रही थीं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
हर्षिता के साथ कैसे हुआ ये OLX scam
हर्षिता केजरीवाला OLX पर अपना पुराना सोफ बेचने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान एक खरीदार ने सोफा खरीदने के लिए कॉन्टेक्ट किया है। उन्होंने हर्षिता को एक QR कोड भेजते हुए कहा कि इससे उन्हें पेमेंट मिल जाएगा। जैसे ही हर्षिता ने QR कोड स्कैन किया उनके अकाउंट से 20 हजार रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने बायर से इस बारे में बात की और उसने दूसरा QR कोड भेजा। इसे स्कैन करने पर हर्षिता के अकाउंट से एक बार फिर 14 हजार रुपये कट गए। Also Read - फर्जी कॉल मैसेज से Online Fraud पर लगेगी लगाम, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
हर्षिता ने यह पेमेंट कैसे की थी फिलहाल इसे लेकर जानकारी नहीं है। लेकिन सामने आ रही जानकारी से लगता है कि हर्षिता ने UPI आधारित ऐप्स जैसे – Google Pay, PhonePe, या Paytm के जरिए पेमेंट किया है। इन ऐप्स की मदद से यूजर्स को QR कोड स्कैन कर पेमेंट की सुविधा मिलती है। Also Read - Valentine's Day online fraud: फर्जी वेबसाइट और ऑफर्स से रहें सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
हर्षिता की तरह कई यूजर्स इस तरह की फर्जीवाड़े का शिकार होते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि QR कोड से पेमेंट के दौरान क्या सावधानियां रखनी चाहिए, जिससे आप इस तरह के फर्जीवाड़ा का शिकार होने से बच सकते हैं।
UPI ऐप्स से पेमेंट पर इन बातों का रखें ध्यान
सोशल मीडिया या पेमेंट ऐप पर कभी भी अनजान व्यक्ति के भेजे गए QR कोड को स्कैन न करें। सिर्फ वहीं QR कोड स्कैन करे जहां आप पेमेंट करना चाहते हैं। अगर आप कुछ बेच रहे हैं तो आपको पेमेंट रिक्वेस्ट करने के लिए QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं है।
किसी भी तरह से ऑनलाइन भुगतान के दौरान धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस स्टेशन और बैंक जाकर शिकायत जरूर दर्ज करवाएं