Gmail का यूज ज्यादातर लोग करते हैं। ऑफिस का काम हो या फिर कॉलेज का, सभी चीजों में जीमेल काम आता है। जीमेल में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो अन्य ईमेल प्रोवाइडर्स से अलग और अच्छे हैं। Also Read - How to check and add trending Hashtags on Instagram: इस तरह सर्च करें ट्रेंडिंग हैशटैग, बहुत आसान है तरीका
इसका यूज करने वालों को Gmail के सभी फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है। वे बस अपने काम की जरूरत के हिसाब से मेन-मेन फीचर्स का यूज करते हैं और उनके बारे में ही जानते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको जीमेल के ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। Also Read - How to add music to your Instagram Story: इस तरह आसानी से ऐड करें म्यूजिक, स्टोरी को बनाएं मजेदार
Gmail में मिलती है नाम बदलने की सुविधा
जब भी आप किसी को मेल भेजते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को आपका डिस्प्ले नेम दिखाता है। इससे ही उसे पता चलता है कि किसका मेल आया है। कुछ लोगों को लगता है कि एक बार जीमेल आईडी बनाते समय उन्होंने जो नाम सेट कर दिया, अब वे उसे बदल नहीं सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है। Also Read - How to Create Labels in Gmail: बहुत आसान है तरीका, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Gmail यूजर्स को नाम बदलने (Display Name change in Gmail) की सुविधा देता है। अगर आप भी जीमेल में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आसानी से ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
इन बातों का रखें खास ध्यान
हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी जीमेल आईडी से लिंक नाम आपका यूजरनेम नहीं होना चाहिए। आप अपनी जीमेल आईडी और यूजर नेम नहीं बदल सकते हैं। साथ ही आप Gmail App से नाम नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए आपको वेब ब्राउजर पर ही जीमेल ओपन करना होगा। आइये, जानें जीमेल पर कैसे बदलें नाम।
इस तरह बदलें नाम
- सबसे पहले वेब ब्राउजर पर जाकर Gmail ओपन करें और उस आईडी, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें, जिसमें अपना नाम बदलना चाहते हैं।
- फिर राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब All Setting में जाएं।
- इसके बाद Accounts and Import या फिर Accounts Tab पर क्लिक करें।
- अब वह नाम डालें, जो दिखाना चाहते हैं।
- फिर Save Changes पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप आसानी से जीमेल में अपना नाम बदल पाएंगे।