Google के पेमेंट ऐप Google Pay का यूज ज्यादातर लोग करते हैं। इसके जरिए यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल रीचार्ज और बैंक अकाउंट में पैसे भेजने और लेने के लिए इसका यूज किया जाता है। ऐप यूजर्स को UPI Id, QR Code, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है। Also Read - Jio Phone 5G जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित लॉन्च डेट, कीमत और Specs
ऐप इंस्टॉल करने के बाद सेटअप करते समय यूजर्स को एक UPI पिन सेट करना होता। साथ ही ऑटोमैटिक एक UPI Id भी बन जाती है। UPI Id के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं। UPI पिन की तरह UPI Id को भी बाद में बदला जा सकता है। अगर आप भी गूगल पे में UPI Id बदलना चाहते हैं तो आसानी से ऐसा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Google Pay में UPI Id बदलने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - Mahindra Born Electric SUVs: महिंद्रा लॉन्च करेगी 5 शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, यहां देखें खूबसूरत Pics
How to Change UPI Id in Google Pay?
गूगल पे में UPI आईडी बदलने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाना होता है। यह UPI Pin बदलने जितना ही आसान है। इसके लिए आपको न कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और न ही किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत होती है। आप सीधा Google Pay में जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। Also Read - Independence Day Offer: क्या आज Airtel, Jio, Vi और BSNL सच में दे रहे हैं 30GB फ्री डेटा?
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ओपन करें।
- उसके बाद होम पेज पर राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल पिक्चर के आइकन पर क्लिक कर दें।
- फिर Bank Accounts पर क्लिक करें।
- अब आपने जितने अकाउंट ऐड किए होंगे, उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- आप जिस अकाउंट की UPI Id बदलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
- ऐसा करते ही आपके अकाउंट की डिटेल खुलकर आ जाएगी।
- नीचे आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से Manage UPI IDs पर क्लिक करें।
- यहां कई ऑप्शन होंगे। आप अपनी इच्छा अनुसार जो UPI Id सिलेक्ट करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए + आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे दिशा निर्देशों को फॉलो करें। इस तरह आप आसानी से अपनी UPI Id बदल पाएंगे।