उत्तर प्रदेश बोर्ड का आज यानी 27 जून को रिजल्ट आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board Result Online) थोड़ी देर में जारी हो जाएंगे। दोनों ही क्लास का रिजल्ट upmsp.edu.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यह नतीजे डिजिटल तौर पर जारी किए जाएंगे। Also Read - अब ऑनलाइन मिलेगी शराब, इन शहरों में Swiggy और जोमैटो करेंगे होम डिलीवरी
जिसे आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल फोन से ही रिजल्ट घर बैठे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम अच्छे रहे थे, कयास हैं कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम अच्छे ही आएंगे। Also Read - Honor 9X Pro की ऑनलाइन सेल आज, मिल रहा है 3,000 रुपये का डिस्काउंट
उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result Online) ऐसे करें चेक
यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://upmsp.edu.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा। Also Read - Realme TV, Realme Watch, Realme Buds Air Neo दोपहर 12:30 पर होंगे लॉन्च, यहां देखें ऑनलाइन इवेंट
इसके बाद आपको दो विकल्प- Result Class 10th-2020 और Result Class 12th-2020 नजर आएंगे।
यदि आपको 10वीं का रिजल्ट चेक करना है, तो आपको 10वीं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यदि आपको 12वीं का रिजल्ट चेक करना है तो आपको 12वीं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी। जिसमें आपको जिला, साल और रोल नंबर डालना होगा।
इसके बाद आपको व्यू रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल यूपी बोर्ड (UP Board Result Online) की 10वीं परीक्षा में 80.08 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जबकि 12वीं की परीक्षा में 70.06 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए थे। कायस लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी अच्छा रिजल्ट ही जारी होगा। ग्रेस मार्क्स और मॉडरेशन पॉलिसी की वजह से इस बार पिछले साल बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है। बात दें कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा की कुल 3,09,61,577 कॉपियां चेक की जाएंगी।
गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा में 30 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 27 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि 12वीं के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें करीब 25 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। बता दें कि दोनों क्लास का रिजल्ट 12.20 बजे जारी होगा।