स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में मैसेंजिंग के लिए WhatsApp काफी लोकप्रिय है। हर कोई यूजर अपने स्मार्टफोन में फेसबुक के स्वामित्व वाली इस ऐप को यूज करता है। स्मार्टफोन यूजर्स इस ऐप के जरिए एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज, वीडियो और इमेज फाइल शेयर करने के साथ-साथ ग्रुप बना कर चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही WhatsApp के जरिए यूजर्स ऑडियो कॉल वीडियो कॉल के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। Also Read - लैपटॉप और डेस्कटॉप पर चला पाएंगे WhatsApp, फॉलो करें ये आसान स्टेप
WhatsApp स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आवश्यक टूल में शामिल हो गया है। कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि यूजर्स बिना व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए दूसरे का स्टेटस चेक करना चहते हैं कि वह व्हाट्सएप ऑनलाइन है या नहींं। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बिना व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए चेक कर पाएंगे कि आपके कॉन्टेक्ट में कौन-कौन ऑनलाइन है। Also Read - WhatsApp (व्हाट्सएप) का बड़ा फैसला, अब सिर्फ एक चैट को फॉरवर्ड मैसेज भेज सकेंगे
इस ट्रिक के लिए आपको स्मार्टफोन पर एक एप डाउनलोड करनी होगी। इसके लिए यूजर्स को GBWhatsApp एप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के जरिए आप जिस कॉन्टेक्ट को सलेक्ट करेंगे उसके ऑनलाइन आने पर आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। आइए आपको बताते हैं यह एप कैसे काम करती है। Also Read - कोरोनावायरस पर व्हाट्सएप एडमिन को जेल होने वाले वायरल मैसेज का जानें सच!
Step 1. GBWhatsApp एप को आपके फोन के ब्राउजर पर जाकर APK फाइल डाउनलोड करनी होगी। इस एप को फोन में इंस्टॉल करना होगा
Step 2. GBWhatsApp एप के इंस्टॉल होने पर इसके Settings पर क्लिक करें।
Step 3. सेटिंग पेज पर आपको Main/Chat screen ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4. इसके बाद आपको Contact Online Toast के ऑप्शन पर क्लिक करके Show contact online toast को सलेक्ट करना होगा।
Step 5. यहां आपको वह कॉन्टेक्ट सेव करना होगा जिसके ऑनलाइन आने की आप इंफॉर्मेशन पाना चाहते हैं। सलेक्ट करने के बाद जैसे ही वह व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आएगा आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
नोट : यहां हम आपको बता देना चाहते हैं कि GBWhatsApp एप एक थर्ड पार्टी एप है। इसके जरिए आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। ऐसे में BGR India Hindi की ओर से सुझाव है कि आप इस तरह के थर्ड पार्टी एप का यूज कम से कम करें। अगर संभव हो तो ऐसे एप के यूज से बचना चाहिए।