होली खेलते वक्त लोग या तो अपने स्मार्टफोन को अलग रख देते हैं या फिर इसे वॉटरप्रूफ पाउच में रखकर इस्तेमाल करते हैं। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो रंगों से खेलने के बाद आपको अपने फोन को अच्छे से साफ करने की जरूरत पड़ेगी। हम यहां पर आपको बताएंगे कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX ने दिया होली का तोहफा, इस तरह मिलेगा फ्री Funky Knight Helmet
होली खेलने के बाद कैसे साफ करें फोन
होली खेलने के बाद अपने फोन पर लगे हुए रंग को साफ करने के लिए आप मुलायम कपड़े या कॉटन पैड्स को हैंड सैनिटाइजर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। सैनिटाइजर को कपड़े पर लगाइए और हल्के हाथ से फोन पर लगे हुए रंग को साफ कर लीजिए। अगर रंग आसानी से नहीं निकल रहा है तो आप सैनिटाइजर की जगह पर रबिंग ऐल्कहॉल इस्तेमाल कर सकते हैं। Also Read - Holi Photography: 5 स्मार्टफोन कैमरा टिप्स, जो होली की पिक्चर्स में लगा देंगी चार-चांद
फोन के पोर्ट या ग्रिल पर लगे हुए रंग को हटाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेप को चिपकाने के बाद इसे तेजी से हटाने पर पोर्ट साफ हो सकते हैं। इन जगह पर सैनिटाइजर वगैरह लगाने से आपका फोन खराब हो सकता है। Also Read - COD Mobile पर चढ़ा 'होली का रंग', फ्री में जीत सकेंगे Holi थीम वाले रिवॉर्ड
अगर होली खेलते वक्त आपका फोन पानी में गिर जाता है या फिर भीग जाता है तो आपको सबसे पहले इसे पावर-ऑफ करना होगा। इसके बाद आप इसे कच्चे चावल में रख सकते हैं। आपको अपने डिवाइस की पोजीशन थोड़ी-थोड़ी देर के बाद बदलती रहनी होगी। ऐसा करने से पानी हर तरफ से निकल पाएगा।
स्मार्टवॉच और ईयरबड्स कैसे होंगे साफ?
अगर आपको अपनी स्मार्टवॉच, फिट्नेस ट्रैकर या ईयरबड्स भी साफ करने की जरूरत पड़ जाती है तो आप इन्हें भी स्मार्टफोन की तरह साफ कर सकते हैं। इन डिवाइस को साफ करने के लिए मुलायम कपड़ा और सैनिटाइजर इस्तेमाल करिए। अगर यह काम नहीं आता है तो रबिंग ऐल्कहॉल इस्तेमाल करिए। अगर आपके डिवाइस IP-रेटेड नहीं है और भीग जाते हैं तो आप इन्हें भी कच्चे चावल में रख सकते हैं।